Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

देश के 88% ग्रामीण परिवारों के पास है बैंक खाता, सालाना आय भी पहुंची 1 लाख के पार

NABARD Rural Families Bank Account Survey : 47.4 फीसदी ग्रामीण कर्ज के बोझ तले भी दबे हैं

NABARD Rural Families Bank Account Survey : भले ही हमारे देश के ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र अब भी पिछड़े हुए हैं, मगर बैंकिंग के मामले में इन्होंने नया कीर्तिमान रच दिया है.

जी हां, देश की सरकारों द्वारा गांवों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए जो प्रयास किए जा रहे थे उनका अब लाभ मिलता नजर आ रहा है.
दरअसल राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने अपने एक सर्वेक्षण में बताया है कि मौजूदा समय में देश के ग्रामीण क्षेत्रों के 88.1 फीसदी परिवारों के पास बैंक खाता है.
अखिल भारतीय वित्तीय समावेश सर्वेक्षण के नाम से किए गए इस सर्वेक्षण में ये सामने आया है कि सालाना एक ग्रामीण परिवार की औसत आय 1.07 लाख है जबकि गैर-कृष‍ि परिवारों की औसत आय 87,228 रुपए है.
पढ़ें – दो इंजीनियरों की साझा कोशिशों से यूपी का ये गांव बना देश का पहला स्मार्टगांव
हालांकि कृष‍ि से जुड़े 52.5% और गैर कृषि के 42.8 % परिवार कोई ना कोई लोन लिए बैठे हैं, अगर सभी गांव वालों का एक साथ प्रतिशत निकाले तो इस हिसाब से 47.4 फीसदी ग्रामीण कर्ज के बोझ तले दबे हैं.
वहीं बचत खाते की बात की जाए तो सर्वेक्षण में सामने आया है कि 55 फीसदी कृषक परिवारों के पास कम से कम एक बैंक खाता जरूर है इससे ये साबित होता है कि देश के किसानों की आधी आबादी अब बैंक से जुड़ चुकी है.
यही नहीं खेती-किसानी करने वाले 26 फीसदी और गैर-कृष‍ि क्षेत्र से आने वाले 25 फीसदी परिवार बीमा के दायरे में भी हैं. इसके अलावा 20.1 फीसदी कृषक परिवार पेंशन योजना का लाभ ले रहे जबकि गैर कृषि परिवारों में ये प्रतिशत 18.9 है.
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के चेयरमैन एचके भनवाला ने जानकारी दी की विभाग हर तीन साल में एक बार यह सर्वेक्षण कराता है जिसे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कृष‍ि से जुड़े परिवारों की वित्तीय स्थ‍िति का पता चलता है.
पढ़ें – No Suicide Village : महिलाओं ने हाथ में ली खेती की कमान तो बन गया यह गांव ‘नो सुसाइड जोन’
उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण से पता चला है कि कृषि से जुड़े परिवारों की आय में काफी तेजी आई है. खुशी की बात है कि सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी छोटे और सामान्य किसानों की आय में देखी गई है.
बता दें कि नाबार्ड की तरफ से यह सर्वेक्षण 2016-17 के दौरान कराया गया था जिसमें कुल 40,327 ग्रामीण परिवारों को शामिल किया गया था. यह सर्वेक्षण नाबार्ड की तरफ से पूरे देश में किया गया है .

The post देश के 88% ग्रामीण परिवारों के पास है बैंक खाता, सालाना आय भी पहुंची 1 लाख के पार appeared first on HumanJunction.

Share the post

देश के 88% ग्रामीण परिवारों के पास है बैंक खाता, सालाना आय भी पहुंची 1 लाख के पार

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×