Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

World Hepatitis Day 2018 : शरीर में दिखे ये लक्षण तो समझ लो हो सकता है हेपेटाइटिस

World Hepatitis Day 2018 : 5 प्रकार के होते हैं हेपेटाइटिस के वायरस

World Hepatitis Day 2018 : आज का दिन यानि की 28 जुलाई को दुनिया भर मे वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के रूप में जाना जाता है.

इस दिन खास तौर पर वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस नाम की इस बिमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के विशेष अभियान और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
बता दें कि हेपेटाइटिस मूल रूप से लीवर की बिमारी होती है, सरल शब्दों में समझे तो इस बिमारी में मरीज के लीवर में सूजन आ जाती है या वो डैमेज हो जाता है.
पढ़ेंये ऑनलाइन कैलकुलेटर सिर्फ 3 मिनट में बताएगा कितना स्वस्थ है आपका दिल
5 प्रकार के होते हैं हेपेटाइटिस
अब तक हुई डॉक्टरी शोध के मुताबिक इस बिमारी के वायरस 5 प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं – हेपेटाइटिस A,B,C,D और E.
हेपेटाइटिस A और E भोजन और पानी के संक्रमण से फैलता है,आमतौर पर इस बिमारी से ग्रसित मरीज सही उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो जाते हैं.
वहीं हेपेटाइटिस C भी A और E की तरह पूरी तरह ठीक हो जाने वाला रोग है हालांकि इसका कोई टीका उपलब्ध नहीं है, लेकिन कुछ दवाओं के सेवन से इसके 95 प्रतिशत मरीज ठीक हो जाते हैं.
वहीं बात अगर हेपेटाइटिस D की करे तो ये उन मरीजों को ज्यादा प्रभावित करता है जिन्हें पहले से हेपेटाइटिस B का संक्रमण हो.बता दें कि इस बिमारी का पर्याप्त उपाए अब तक मेडिकल साइंस में नहीं है.
हेपेटाइटिस B है सबसे खतरनाक
दुनियाभर की मेडिल साइंस हेपेटाइटिस B के वायरस को सबसे खतनाक मानती है, ये वायरस टीबी की तरह ही एक मरीज से दूसरे में फैलता है.
एक बार इसका वायरस किसी के शरीर में प्रवेश कर जाता है तो उसे पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता है.
इस बिमारी के वायरस से बचाव के लिए मार्केट में टीका उपलब्ध है जो व्यक्ति को इसके संक्रमण से बचाने में अच्छा सहायक है.
हेपेटाइटिस के लक्षण
इस बिमारी के लक्षण शुरूआती समय में आम ही लगेगें लेकिन कुछ समय बाद ये आसानी से जागरूक मरीजों को समझ में आने लगता है.
पीलिया, सफेद या काली दस्त, अतिसंवेदनशील त्वचा, गहरे रंग की पेशाब, भूख मिट जाना, अपच और उल्टी, पेट में दर्द, पेट में सूजन, थकान, फ्लूड रिटेंशन इसके प्रमुख लक्षणों में से है.
वहीं बीमार महसूस करना, अक्सर सिरदर्द होना, चिड़चिड़ापन बढ़ना, अचानक शरीर नीला पड़ना या खून आना भी इस बिमारी के होने की पुष्टी कर सकते हैं.
पढ़ें – भारत में HIV संक्रमण के मरीजों में आई कमी, संयुक्त राष्ट्र ने करी प्रशंसा
भारत में हालात चिंताजनक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार हेपेटाइटिस की नई गाइडलाइन के अनुसार भारत में इस बिमारी के अलग अलग वायरसों की वजह से करीब डेढ़ लाख लोगों की हर साल मौत हो जाती है.
वहीं दुनिया भर के आकड़ों की बात करें तो इस बीमारी से हर साल करीब 13 लाख लोग संक्रमित हो रहे हैं जिनमें से कई की सही समय पर उपचार ना मिलन की वजह से कुछ समय बाद ही मौत हो जा ही है.
गौरतलब है कि हेपेटाइिस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में एक नई गाइटलाइन बनाई गई है जो टीबी की तरह ही इसके बारे में भी लोगों को बेहतर तरीके से जागरूक करने का काम करेगी.

The post World Hepatitis Day 2018 : शरीर में दिखे ये लक्षण तो समझ लो हो सकता है हेपेटाइटिस appeared first on HumanJunction.

Share the post

World Hepatitis Day 2018 : शरीर में दिखे ये लक्षण तो समझ लो हो सकता है हेपेटाइटिस

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×