Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

स्मार्टफोन की मेमोरी को इन सेटिंग से खाली कर बढ़ाएं उसकी स्पीड

Clear Space On Smartphone : अगर आपका स्मार्टफोन लो मेमोरी के चलते हैंग कर रहा है तो ये ट्रिक्स अपनाएं

Clear Space On Smartphone : आजकल हर स्मार्टफोन यूजर्स कम मेमोरी स्पेस की वजह से फोन हैंग की समस्या झेल रहा है.

कम स्पेस की वजह यूजर्स ना तो कोई नया ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं और ना ही वीडियो और कुछ डाटा सेव कर सकते हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फोन में कुछ आसान सी सेंटिंग करके आप बिना अपनी जरूरी फाइल्स को डिलीट किए फिर से खाली मेमोरी पा सकते हैं और फोन को हैंग होने से भी बचा सकते हैं.
 Cache मेमोरी को करें डिलीट 
इसके लिए सेंटिंग में जाएं और ऐप को ओपन करके Storage पर क्लिक करें. अब यहां आपको दो ऑप्शन Clear Data और Clear Cache दिखाई देंगे, दोनों को Clear कर लें.
बिल्कुल ऐसे ही Settings में जाकर Storage पर क्लिक कर Internal Storage के Cached data  को भी क्लीयर कर दें.
यह भी पढ़ें – Asus का कई टॉप फीचर्स वाला Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
Apps को microSD कार्ड में मूव करें
अक्सर यूजर्स प्ले स्टोर से ऐप इन्स्टॉल करते हैं तो वो ऐप फोन की इंटरनल मेमोरी में सेव हो जाता है. इन ऐप्स को फोन की इंटरनल मेमोरी से microSD कार्ड में मूव करके भी स्टोरेज खाली किया जा सकता है.
इसके लिए Settings में जाकर Storage के Apps में जाना होता है और ‘Move to card’ का ऑप्शन पर क्लिक कर उसे मूव कर सकते हैं.
ऑनलाइन करें फोटोज सेव 
आजकल कई फोन में माइक्रो SD कार्ड होता ही नहीं है ऐसे में अगर इंटरनल मेमोरी फोटो और वीडियो से फुल हो जाए, तो इसके लिए फोटोज को Google Photos में मूव करके यूज किया जा सकता है. साथ ही Google Photos में जाकर ऑटोमैटिक बैकअप भी लिया जा सकता है.
क्लाउड स्टोरेज का यूज करें
यूजर अपने फोन की इंटरनल मेमोरी का सारा डाटा क्लाउड स्टोरेज देने वाली Apps जैसे Dropbox, OneDrive और Google Drive पर ट्रांस्फर कर सकता है. बता दें कि ये क्लाउड ऐप्स फ्री और पूरी तरह सिक्योर हैं. यहां पर यूजर अपने डाटा को स्टोर कर सकता है और जरूरत पड़ने पर रिकवर भी कर सकता हैं.
पुराना डाटा डिलीट कर दें
आमतौर पर स्मार्टफोन में डाउनलोड की डिफॉल्ट सेटिंग में इंटरनल मेमोरी सिलेक्ट होती है जिसके चलते हर डाउनलोड होने वाली फाइल इंटरनल मेमोरी में ही सेव हो जाती है और यूजर इस सेव डाटा को डिलीट करना भूल जाता है. इसलिए लो स्टोरेज की स्तिथि में पुराने डाटा को डिलीट कर दें.
यह भी पढ़ें – WhatsApp से डिलीट हुए डाटा को अब यूजर्स फिर से कर सकेंगे डाउनलोड, जानें क्या है प्रोसेस
ऑनलाइन सुनें गाने
स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा स्पेस म्यूजिक और वीडियो ही भरते हैं, इस समस्या से निपटने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि आप म्यूजिक और वीडियो डाउनलोड करने की जगह उन्हें ऑनलाइन सुन सकते हैं.
आजकल कई ऑनलाइन म्यूजिक की ऐप उपलब्ध हैं जो स्टोरेज न घेरते हुए ऑफलाइन भी म्यूजिक स्टोर कर लेती हैं.

The post स्मार्टफोन की मेमोरी को इन सेटिंग से खाली कर बढ़ाएं उसकी स्पीड appeared first on HumanJunction.

Share the post

स्मार्टफोन की मेमोरी को इन सेटिंग से खाली कर बढ़ाएं उसकी स्पीड

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×