Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक स्क्रीन टच से मिलेगी सभी जानकारी, पूछताछ केंद्र की अब नहीं जरूरत

Railway Touch Screen Kiosk : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुई शुरूआत

Railway Touch Screen Kiosk : इंडियन रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया टच स्कीन किऑस्क तैयार किया है.

इस नए उपकरण की मदद से अब रेलवे स्टेशन पर यात्री एक ही टच में ट्रेन या स्टेशन परिसर से जड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित इस टच स्क्रीन किऑस्क के आने के बाद यात्रियों को अब स्टेशन के पूछताछ केंद्रों की लंबी लाइनों में नही लगना पड़ेगा. क्योंकि इस एकल पूछताछ केंद्र में उन्हें सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें Railway New Update : ट्रेनों में अब तेजी से यात्री कर सकेंगे टिकट बुक,रेलवे लॉन्च करेगा नई वेबसाइट और ऐप
फिलहाल के लिए इसकी शुरूआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से की गई है जहां यात्री स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की जानकारी हासिल कर पा रहे हैं.
बता दें कि रेलवे के दिल्ली डिविजन द्वारा तैयार किए गए इस यात्री गाइड किऑस्क का रेलवे बोर्ड के चेयरमेन अश्विनी लोहानी द्वारा उद्धाटन किया गया है.
इस नए प्रणाली में 40 इंच के 3डी डिजिटाइज्ड रेलवे स्टेशन मैप के साथ टच स्क्रीन किऑस्क शामिल है जो स्क्रीन पर टच करते ही यात्री की मदद करेगा.
यह भी पढ़ें Train Lower Berth : ट्रेनों मे नीचे की बर्थ बुक कराने पर यात्रियों को देना पड़ सकता है अधिक पैसा
उद्घाटन के मौके पर चेयरमैन लोहानी ने यह भी जानकारी दी कि अगले 2 महीने मे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस तरह के 15 किऑस्क विभिन्न जगहों पर इंस्टॉल किए जाएंगे.
फिर इसके बाद देश के बड़े स्टेशनों पर इस प्रणाली को जल्द ही सभी रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

The post रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक स्क्रीन टच से मिलेगी सभी जानकारी, पूछताछ केंद्र की अब नहीं जरूरत appeared first on HumanJunction.

Share the post

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक स्क्रीन टच से मिलेगी सभी जानकारी, पूछताछ केंद्र की अब नहीं जरूरत

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×