Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

TSTRANSCO Recruitment 2018 : तेलंगाना में जूनियर लाइनमेन और इंजीनियर के 1604 पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

TSTRANSCO Recruitment 2018 : 5 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

TSTRANSCO Recruitment 2018 : ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड के हैदराबाद स्थित हेडक्वार्टर की तरफ से 1100 जूनियर लाइनमैन, 330 असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल 250 ,सिविल 49, टेलीकॉम 31) और 174 सब इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) यानि की कुल मिलाकर 1604 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

योग्य उम्मीदवार पदों के अनुसार 5 जनवरी 2018 से लेकर 16 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
यह भी पढ़ें – Telangana Lab Technician Recruitment 2018 : तेलंगाना में लैब तकनीशियन की निकली भर्ती , ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड (हैदराबाद)
पदों के नाम एवं संख्या
जूनियर लाइनमैन – 1100
असिस्टेंट इंजीनियर : (A) इलेक्ट्रिकल– 250 (B) सिविल – 49 (C) सिविल – 31
सब इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल) -174
अंतिम तिथि – 16 फरवरी 2018 (पदों के अनुसार)
कुल पदों की संख्या – 1604
शैक्षिक योग्यता
(1) जूनियर लाइनमैन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को SSLC/SSC मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं साथ ही आईटीआई का डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
या मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या तेलंगाना स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट मान्यता प्राप्त या आंध्र प्रदेश कंबाइंड बोर्ड से इलेक्ट्रिकल/लाइनमैन ट्रेड से 2 वर्षीय डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल में इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स किया होना अनिवार्य है.
(2)  सब इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास किया हुआ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/4 वर्ष की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
या UGC/DEC/AICTE/A.P./T. S/तेलंगाना स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट मान्यता प्राप्त से पास किया हुआ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/4 वर्ष की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की ग्रेजुएशन डिग्री होनी जरूरी है.
(3) A. असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सेंट्रल एक्ट/प्रोविंशियल एक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हुई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है.
या उम्मीदवार के पास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स विषय से पास A.M.I.E एग्जाम का ‘A’ और ‘B’ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
B. असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सेंट्रल एक्ट/प्रोविंशियल एक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान
या AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हुई सिविल इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है
या उम्मीदवार के पास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग पास A.M.I.E एग्जाम का ‘A’ और ‘B’ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
C. असिस्टेंट इंजीनियर (टेलीकॉम) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सेंट्रल एक्ट/प्रोविंशियल एक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या AICTE संस्थान से पास की हुई टेलीकॉम/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलिकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है.
या उम्मीदवार के पास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से पास A.M.I.E एग्जाम का ‘A’ और ‘B’ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
यह भी पढ़ें – UPPSC Samiksha Adhikari Recruitment 2018 : यूपी में समीक्षा अधिकारी के 465 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
आयु सीमा – जूनियर लाइनमैन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष.
असिस्टेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर पदों के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 44 वर्ष.
साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 100 + प्रोसेसिंग शुल्क ₹ 20 यनि की कुल मिलाकर ₹120 शुल्क देय होगा
वहीं ओबीसी/एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
फीस का भुगतान कॉपोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड विद्युत शोध के http://tstransco.cgg.gov.in लिंक पर MAKE PAYMENT के ऑप्शन पर जाकर आवेदन करने से पहले करनाहोगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा स्किल टेस्ट और इंटरव्यू(साक्षात्कार) के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें – TNUSRB Police Recruitment 2017-18 : इस राज्य में पुलिस कांस्टेबलों के 6140 पदों पर निकली भर्ती, न्यूनतम योग्यता 10वीं
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड विद्युत शोध के पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट के इस लिंक http://tstransco.cgg.gov.in पर लॉग ऑन करना होगा.
2. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर जूनियर लाइनमैन,असिस्टेंट इंजीनियर और सब इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके आवेदन से संबंधित जानकारी को पढ़े.
3. आवेदन संबंधित जानकारी से संतुष्ट होने के बाद उम्मीदवार वापस उसी होम पेज पर आ जाए.
4. यदि उम्मीदवार पहले से ही रजिस्टर्ड है तो लॉग इन आई डी और पासवर्ड डालकर अपनी आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें अन्यथा रजिस्टर्ड होने के लिए पेज पर ही दिए गए Click here for New Registration के लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
5. पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सिस्टम द्वारा तैयार होगी जो कि उम्मीदवार की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि ई मेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
7. रजिस्टर्ड होने के बाद उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पदों का चयन करें और MAKE PAYMENT के ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क जमा करे, याद रहे किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
8. आवेदन शुल्क जमा हो जाने के बाद स्क्रीन पर 12 जर्नल नंबर (Journal Number) प्रदर्शित होगा जो कि उम्मीदवार को भविष्य के लिए नोट करना आवश्यक है.
9. उम्मीदवार चाहे तो आवेदन शुल्क जमा करते ही आवेदन करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे SUBMIT APPLICATION पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है अन्यथा 12 अंको का जर्नल नंबर और आवदेन शुल्क की दिनांक डालकर बाद में भी कर सकते है.
10. रजिस्टर और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार सभी सही विवरणों के साथ आवेदन फार्म भरे और फोटो व हस्ताक्षर को स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करने के बाद Submit करें.
11.उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद,भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
उम्मीदवार ध्यान दे आवेदन करने की प्रक्रिया विभाग द्वारा 5 जनवरी 2018 से पदों के अनुसार आरंभ होगी.
यह भी पढ़ें – PSPCL Recruitment 2017-18 : पंजाब के बिजली विभाग में विभिन्न पदों पर निकली 853 भर्ती, ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियाँ
जूनियर लाइनमैन
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की शुरूआत – 04/01/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 05/01/2018
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का समापन – 20/01/2018 शाम 5.00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 16/02/2018 रात्रि 11.59 बजे तक
ऑनलाइन हॉल टिकट डाउनलोड करने की शुरूआत – 05/02/2018
परीक्षा -11/02/2018 (2.00 pm-4.00 pm)
सब इंजीनियर(इलेक्ट्रिकल)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की शुरूआत – 19/01/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 20/01/2018
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का समापन – 05/02/2018 शाम 5.00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 05/02/2018 रात्रि 11.59 बजे तक
ऑनलाइन हॉल टिकट डाउनलोड करने की शुरूआत – 19/02/2018
परीक्षा – 25/02/2018 (2.00 pm-4.00 pm)
असिस्टेंट इंजीनियर
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की शुरूआत – 30/01/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 01/02/2018
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का समापन – 16/02/2018 शाम 5.00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 16/02/2018 रात्रि 11.59 बजे तक
ऑनलाइन हॉल टिकट डाउनलोड करने की शुरूआत – 03/03/2018
परीक्षा  – 11/03/2018
हेल्प डेस्क
फॉर्म भरने, हॉल टिकट,या फीस के भुगतान में आ रही किसी भी समस्या से संबंधित प्रश्न/जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
040-23120303(10:30 -1:00 P.M) (2:00 P.M-5:00 P.M)
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें http://tstransco.cgg.gov.in पर लॉग ऑन करें.

For More Hindi Positive News and Positive News India Follow Us On Facebook, Twitter, Instagram, and Google Plus

The post TSTRANSCO Recruitment 2018 : तेलंगाना में जूनियर लाइनमेन और इंजीनियर के 1604 पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल appeared first on HumanJunction.

Share the post

TSTRANSCO Recruitment 2018 : तेलंगाना में जूनियर लाइनमेन और इंजीनियर के 1604 पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

×

Subscribe to Positive News India | Hindi Positive News | हिंदी समाचार | Humanjunction

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×