Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

छठ पूजा के अवसर पर करें दिन की शुरुवात इन गानों से ( Famous songs of chhath pooja )

छठ पूजा के अवसर पर करें दिन की शुरुवात इन गानों से ( Famous Songs Of Chhath Pooja )

जैसा की आप जानते है छठ भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है |  यह पर्व मुख्य रूप से बिहार में मनाया जाता है। पटना बिहार की राजधानी है |  इसे कैसे और क्यों मनाते हैं , इसकी जानकारी हमने पूर्व पोस्ट में दी है | चूंकि छठ पूजा एक त्यौहार है तो इसके अपने गीत, भजन और गाने भी होंगे | बिहार के सभी शहरों और गांवों में छठी मइया के कर्णप्रिय और पारंपरिक गीत गूंजते रहे हैं। तो चलिए छठ पूजा के अवसर पर करें दिन की शुरुवात इन गानों से –


बिहार के सबसे प्रसिद्ध छठ गीत ( Famous songs of chhath pooja ):-

केलवा के पात पे उगेलन सुरुजमल जा के झोके ( kelwa ke paat par )

पटना के घाट पर  देवेलु  अरघिया  के का लागी ( patna ke ghat par )

काँच ही बांस के बहँगिया ( Kaanch hi baansh ke behengiya )

आठ की काठ के कोठरिया हो दीनानाथ ( Aath ki kath ke kothriya ho deenanath )

https://youtu.be/oQqKbCSTLm4

पटना के हाट पर नरियर ( Patna ke Haat per nariyer )

उग हे सूरज देव (Uga hai suraj dev)

गइया के गोबरा मँगाईब, अँगना लिपाइब हो ( Gaiya ke gobar se aangan )

मरबो रे सुगवा धनुष से ( Marbo re sugva dhabush se )

छठ मइया के गीतों से  छठ मइया की प्रार्थना की जाती है।


Latest song of Chhathi maiya:- 

हाल ही में शारदा सिन्हा द्वारा दो नये गाने गाये गए हैं , जो दिल को छू  जाते हैं | ये गाने उन लोगो पर फिल्माया गया है जो घर से दूर विदेशों में रह रहे हैं | पर छठी मैंया पर श्रद्धा भाव तब भी बनी रहती है | चाहे देश में रहे या विदेश में, छथि मैया के गाने हमेशा उनके भक्तों द्वारा सुने जाते हैं |

पहिले पहिल हम कइनी छठी मइया बारात तोहार ( Pahile pahile ham kaini chhathi maiya barat tohar )


कबहुँ ना छूटी छठी मैया ( kabahun naa chhoti chhathi maiya )

The post छठ पूजा के अवसर पर करें दिन की शुरुवात इन गानों से ( Famous songs of chhath pooja ) appeared first on GyanWaleBaba.



This post first appeared on Mantra For Knowledge, please read the originial post: here

Share the post

छठ पूजा के अवसर पर करें दिन की शुरुवात इन गानों से ( Famous songs of chhath pooja )

×

Subscribe to Mantra For Knowledge

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×