Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जिले में जल्द ही शुरू होगा ई रजिस्ट्री प्रोजैक्ट

लोगों को फर्द केंद्रों से मिल रहा है उनकी जमीन जायदाद के संबंध में रिकॉर्ड -डिप्टी कमिशनर
श्री मुक्तसर साहिब, 8 फरवरी ( )

जिला श्री मुक्तसर में 7 फर्द केंद्र चल रहे है, जहां किसानों और अन्य जमीन के मालिकों को उनकी जमीन की नकल बिना किसी देरी से मिल रही हैं। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिशनर श्री सुमीत जारंगल आई.ए.एस ने दी। उन्होंने कहा कि केवल महीना जनवरी 2018 के दौरान ही जिले में ९१०० लोगों ने इस फर्द केंद्र से लाभ प्राप्त किया और इन लोगों को ६३२३८ पेजो की फर्द उपलब्ध करवाई गई है।डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जिला श्री मुक्तसर साहिब, मलोट, गिदड़बाहा, लंबी, दोदा, लक्खेवाली और बरीवाला में फर्द केंद्र चल रहे है। उन्होंने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब के फर्द केंद्र से सबसे अधिक २४२४ लोगों ने जनवरी २०१८ महीने के दौरान सेवाएं ली। इन लोगों को १७७५३ पेजों की फर्दें उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार मलोट से 2000 और गिदड़बाहा के फर्द केंद्र से १८६४ लोगों ने पिछले महीने के दौरान फर्दें प्राप्त की और इन्हें क्रमवार १३४५५ और १२७८४ पेजों की फर्देंं दी गई। इसी तरह दोदा फर्द केंद्र से ६५२ और लंबी फर्द केंद्र से ११६४ लोगों ने जनवरी महीने के दौरान  सेवाएं प्राप्त की। इसी तरह लक्खेवाली के फर्द केंद्र से ४३८  लोगों ने फर्द प्राप्त की। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि जमीनी रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया गया है, जिसके साथ ही लोगों को अपनेे घरों में बैठ कर रिकार्ड देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसी तरह उन्होने  बताया कि  जिले में जमीनों की रजिस्ट्री ऑन लाईन करने की सुविधा भी जल्द शुरू की जा रही है जिस के कारण जमीनों की खरीददारी बहुत ही आसान हो जाएगी।

Share the post

जिले में जल्द ही शुरू होगा ई रजिस्ट्री प्रोजैक्ट

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×