Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

विभागीय परीक्षा 19 फरवरी से आरंभ

चंडीगढ़, 4 जनवरी 
पंजाबकी विभागीय परीक्षा कमेटीद्वारा आधिकारियों/कर्मचारियों कीविशेष श्रेणियों कीआगामी विभागीय परीक्षा 19 फरवरीसे 24 फरवरी, 2018 तक महात्मा गांधीस्टेट इंस्टीट्यूट ऑफपब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब(मैगसिपा), सैक्टर 26, चण्डीगढ़ मेंसुबह 9:00 बजे सेदोपहर 12:00 बजे तक औरबाद दोपहर 2:00 बजेसे 5:00 बजे तककरवाई जा रहीहै।  यह जानकारी देतेहुए पंजाब सरकारके एक प्रवक्ता नेबताया कि इनश्रेणियों में सहायक आयुक्त, अतिरिक्त सहायक आयुक्त /आई.पी.एस. अधिकारी, तहसीलदार /राजस्वअधिकारी और अन्य विभागों केअधिकारी भी शामिल हैं।   उन्होंने बताया कि जोअन्य अधिकारी उक्तपरीक्षा  देने की इच्छारखते हैं, वहअपने विभागों द्वारानिर्धारित प्रोफार्मे पर अपना आवेदन22 जनवरी, 2018 तकसचिव, पर्सोन्नल विभागऔर सचिव, विभागीय परीक्षा कमेटी, (पी.सी.एस. ब्रांच), पंजाब सिविलसचिवालय, चण्डीगढ़ को भेजें। उन्होंने बतायाकि प्रत्यक्ष रूपमें भेजे गएआवेदन स्वीकार नहींकिये जाएंगे औरअधूरे आवेदन रद्दकर दिए जानेके बाद ऐसे मीदवारों कोरोल नंबर जारीनहीं किये जाएंगे। प्रवक्ता नेबताया कि जिन मीदवारों को15 फरवरी, 2018 तकरोल नंबर प्राप्त नहींहोते, वह इनपरीक्षाओं संबंधी पी.सी.एस. ब्रांच कीईमेल - ([email protected])  या टैलिफोन नंबर0172-2740553 (पी.बी.एक्स -4648), पर संपर्ककर सकते हैं।


Share the post

विभागीय परीक्षा 19 फरवरी से आरंभ

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×