Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

श्री गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में समागम 28 मार्च से

श्री मुक्तसर साहिब
 दूसरे पातिशाह साहिब श्री गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा जन्म स्थान श्री गुरु अंगद देव जी सराएनागा में चार दिवसीय अदूति गुरमति समागम आयोजित किए जा रहे हैं। 28 मार्च मंगलवार से शुरू होकर यह समागम 31 मार्च शुक्रवार को पाठ के भोग के साथ संपन्न होगे।
मुख्य प्रबंधक बीबी गुरिंदर कौर, बाबा जरमनजीत सिंह व बाबा हरदीप सिंह ने बताया कि नगर पंचायत व संगत के सहयोग से गुरुद्वारा प्रकाश स्थान श्री गुरु अंगद देव जी में श्री गुरु अंगद देव जी के 513 वें प्रकाश पर्व पर विशेष समागम करवाए जा रहे हैं। 28 व 29 मार्च मंगलवार तथा बुधवार को शाम सात से दस बजे तक संत बाबा प्यारा सिंह सिरथले वाले दीवान सजाएंगे। इसी तरह 30 मार्च वीरवार को शाम सात बजे से रात 10 बजे तक हो रहे गुरमति समागम में श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर से हुजूरी रागी भाई लखविंदर सिंह वालों का रागी जत्था कीर्तन से संगत को निहाल करेगा जबकि गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से मुख्य ग्रंथी भाई हरपाल सिंह गुरमति विचारों से संगत को निहाल करेंगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे तत्पश्चात दीवान सजाए जाएंगे तथा गुरु का लंगर अटूट वितरित होगा। उन्होंने समूह संगतों को चार दिवसीय कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र शामिल होकर गुरु साहिब की खुशियां प्राप्त करने की अपील की है।



Share the post

श्री गुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में समागम 28 मार्च से

×

Subscribe to Www.bttnews.online :hindi News,latest News In Hindi,today Hindi Newspaper,hindi News, News In Hindi,

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×