Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Share Market: सेंसेक्स 39400 के पार, निफ्टी 11820 के आसपास

Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
Share Market Tips

दुनियाभर के बाजारोंसे आज बेहतरसंकेत मिल रहेहैं। चीन कीमजबूत ग्रोथ सेबाजार को सहारामिल रहा है।चीन की इकोनॉमीपहली तिमाही में6.4 फीसदी की रफ्तारसे बढ़ी है।चीन की जीडीपीग्रोथ अनुमान सेबेहतर रही है।यूएस के साथट्रेड डील परभी बातचीत जारीहै। हालांकि कमजोरनतीजों से यूएसमार्केट पर कुछदबाव देखने कोमिला है। उधरक्रूड 72.72 डॉलर तकगया था। फिलहालइसमें कुछ नरमीदिख रही है।चीन से मांगमें तेजी सेक्रूड को सहारामिला है। ओपेककी कटौती औरयूएस में इंवेंटरीघटने से भीइसमें तेजी आईहै।

इन ग्लोबल संकेतों केबीच सेंसेक्स औरनिफ्टी की चालमें आज तेजीदिख रही है।आज मिड औरस्मॉलकैप शेयरों में भीखरीदारी देखने को मिलरही है। बीएसईका मिडकैप इंडेक्स0.29 फीसदी की बढ़तके साथ 15566.33 केस्तर पर नजर रहा है।वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स0.24 फीसदी की बढ़तके साथ 15207.77 केस्तर पर कारोबारकर रहा है।तेल और गैसशेयरों में भीबढ़त नजर रही है। बीएसईका ऑयल एंडगैस इंडेक्स 0.48 फीसदीकी बढ़ोतरी केसाथ कारोबार कररहा है।

पीएसयू बैंक शेयरोंकी पिटाई केचलते बैंक निफ्टीमें सुस्ती दिखरही है। निफ्टीका पीएसयू बैंकइंडेक्स 0.60 फीसदी की कमजोरीदिखा रहा हैजबकि प्राइवेट बैंकइंडेक्स 0.14 फीसदी की मजबूतीके साथ कारोबारकर रहा है।पीएसयू बैंक शेयरोंमें कमजोरी केचलते बैंक निफ्टी0.08 फीसदी की मामूलीबढ़त के साथ30556.40 के स्तर परनजर रहाहै।

आज के कारोबारमें ऑटो, आईटीऔर फइनेंशियल सर्विसशेयरों में कुछखरीदारी देखने को मिलरही है जबकिमेटल फार्मा, रियल्टीऔप बैंक शेयरबाजार पर दबावबना रहे हैं।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्ससेंसेक्स 132.37 अंक यानि0.34 फीसदी की मजबूतीके साथ 39410 केस्तर के आसपासकारोबार कर रहाहै। वहीं एनएसईका 50 शेयरों वालाप्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.05 अंकयानि 0.25 फीसदी की बढ़तके साथ 11820 केआसपास कारोबार कररहा है।

Source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-crossing-39400-nifty-around-11820_202505.html


This post first appeared on Free Share Market Tips In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Share Market: सेंसेक्स 39400 के पार, निफ्टी 11820 के आसपास

×

Subscribe to Free Share Market Tips In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×