Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Debit Card और Credit Card क्या होते है | और जानिए कौनसा आपके लिए जरुरी है

हेलो दोस्तों आपने डेबिट कार्ड और  क्रेडिट कार्ड के बारे में सुना तो होगा मैं उन कार्ड के बारे में कुछ जानकारियां आपके साथ साझा करूंगा नव युवको के बैंक में खाता खोलने के बाद इन कार्ड्स की जानकारी बहुत जरूरी है क्योंकि बदलती टेक्नोलॉजी की दुनिया में आपको इन डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है इस पोस्ट में आपका दोनों कार्ड के बारे में आवश्यक जानकारी मिलेगी
सबसे पहले हमें समझने की जरूरत है कि हमें बैंक द्वारा संचालित किस कार्ड की जरूरत है डेबिट कार्ड और  क्रेडिट कार्ड क्या होते है
Debit Card Vs Credit Card

Debit Card Vs Credit Card

Debit Card : आपको पता होगा कि ATM कार्ड एक तरह का डेबिट कार्ड होता है इसके द्वारा हम Online Bank Transaction कर सकते हैं और ATM के द्वारा हम किसी भी ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं Debit Card प्रीपेड सिम की तरह होता है अगर हमारे SIM मैं बैलेंस हुआ तो हम कहीं भी कॉल कर सकते हैं उसी प्रकार अगर हमारे बैंक अकाउंट में पैसा होगा तो हम उस पैसे को ट्रांजैक्शन कर सकते हैं अगर सिम में बैलेंस नही है तो कॉल नही कर सकते उसी प्रकार हम बैंक  बैलेंस न होने डेबिट का उपयोग नही कर सकते है बैंक का ATM कार्ड एक डेबिट कार्ड हो सकता है डेबिट कार्ड का मतलब ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन ऑनलाइन खरीदारी आदि से है बढ़ती हुए टेक्नोलॉजी से हमें फायदा मिला है पहले बैंक से पैसे निकलने के लिए हमें बैंक जाना पड़ता था पर अब ATM कार्ड द्वारा हम पास के किसी भी बैंक एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है । Online खरीदने से लेकर ऑनलाइन किसी भी तरह का पेमेंट किया जा जा सकता है।
Credit Card : क्रेडिट कार्ड से हमें एक सुविधा प्राप्त होती है जरुरत पड़ने पर हम अपने बैंक अकाउंट में जमा राशि से अधिक राशि का प्रयोग कर सकते है और उस राशि को ऊँची ब्याज के साथ बैंक अकाउंट में निश्चित समय तक जमा करवाना होता है । जरुरत पड़ने आवयश्कता पूरी हो जाये ये अच्छी बात है पर क्रेडिट कार्ड से सेविंग कर पाना मुश्किल हो जाता है ।
क्रेडिट कार्ड एक सुविधा ये भी है की किसी जरुरत मंद वस्तु को खरीदने के लिए EMI का आप्शन भी चुन सकते है । जिसमे आपको पूरी राशि एक साथ देने की जरूरत नही है उसकी पेमेंट किस्तो में दिया जा सकता है उदाहरण : हमें एक टीवी खरीदना है उसकी कीमत 6000 रुपए है और हम एक साथ पेमेंट नही करना चाहते है हम क्रेडिट कार्ड की मदद से कुछ किस्तो में पेमेंट करेंगे और वो किस्तो बैंक से अपने आप Paid होती चली जाएँगी या हम ऐसे कहे की इससे एक प्रकार की Loan सुविधा भी मिलती है तो गलत नहीं होगा
एक सरल शब्दों में समझने की कोशिश की जाये तो जिस प्रकार घर में Postpaid कनेक्शन लगे होते है जिनमे कोई बैलेंस नही होता है और महीने भर बात करने के बाद बिल आ जाता है और उसका पेमेंट करना पड़ता है उसी प्रकार क्रेडिट कार्ड होता है

Discuss : अपने जाना की दोनों में क्या अंतर है पर अगर आप सेविंग के लिए डेबिट कार्ड कम एटीएम का उपयोग कर सकते है जिससे आप जरुरत पड़ने पर जितने पैसे निकलना चाहे तो निकल सकते है जबकि क्रेडिट कार्ड से बैंक बैलेंस से अधिक  राशि निकलने पर एक तरह का हम पर  उधार हो जाता है जो कोई भी वयक्ति नहीं चाहता।  क्रेडिट कार्ड से अनावश्यक खर्चे बढ  जाते है जरुरत पढ़ने पर उपयोग किया जाये तो क्रेडिट कार्ड के फायदे ही फायदे है
तो इस प्रकार आप समझ गए होंगे की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है आपको कोनसा उपयोग करना चाहिए , आप इस पोस्ट को  जरूरतमंद लोगो तक शेयर जरूर कीजिये
धन्यवाद 


This post first appeared on My Hindi Help, please read the originial post: here

Share the post

Debit Card और Credit Card क्या होते है | और जानिए कौनसा आपके लिए जरुरी है

×

Subscribe to My Hindi Help

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×