Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Facebook Par Fake ID Ka Pta Kaise Lagaye Janiye Hindi Me Tips And Tricks

Tags: facebook fake

Hi, दोस्तों आजकल Facebook  पर यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है और यूजर्स के साथ-साथ काफी से Fake Registration भी facebook पर होते हैं  जैसे की लड़के Likes  और Comments पाने के लिए किसी लड़की के नाम से Facebook Account  Create  कर लेते है और लोगो को बेफकूफ बनाते है Facebook Par Fake ID  बनाने के बहुत से कारण हो सकते हैं और Fake ID  का पता बहुत मुश्किल से लगाया चाहता है जो लोग Facebook  पर नए आए हैं वह कभी न कभी Fake Facebook ID का शिकार हुए है Facebook  पर Fake ID  बनाना चाहते हैं क्योंकि उनको Chatting के लिए Facebook पर Likes लेने के लिए Comment के लिए Friend Request Received के लिए और बहुत सारे पर मजे लेने के लिए Fake ID  बनाई जाती है आप अगर किसी न जानने वाले Person (Girl)  को Friend Request भेजते है तो आपकी भी Friend List में Fake Id हो सकती है। Fake Id facebook पर Chat करने का एक कारण हम लोगों में भी है हम लोगों में लड़कियों पर Comment  करने की आदत बहुत होती है मैं एक लड़का हूं और मैं यह समझता हूं कि हम लड़के Facebook पर लड़कियों को Comment और Likes  जरूर देते हैं और यही Fake Id को बढ़ावा देना का एक कारण है
आइए हम Main Point पर आते हुए आपको बताते हैं Fake Id को कैसे पता लगा सकते हैं

Facebook Fake ID Found

How to Know Friend Friend Fake Or Real
Profile Pictures: Fake id वाले अपनी प्रोफाइल पिक्चर को ऐसा आक्रमक रुप में लगाते हैं जिससे सामने वाला बंदा आकर्षित हो और Friend Request Send करें Profile Picture Copyright हो सकता है जैसे की Google Search में Picture को सर्च करके लगाया जा सकता है या फिर Normal Wallpaper लगा लगा कर Profile Picutre  सेट की जाती है
  • Facebook Par Friend List ko Kaise Hide Karte hai
  • Facebook Par Bina Fake Id ke Like Kaise Prapt Kare
Please Like My Pic:- मैंने अक्सर देखा है कि facebook पर कुछ लड़कियों का Status And Wallpaper  पर लिखा होता है कि मेरे फोटो को लाइक कीजिए या Please Like My Page तो ऐसी ID 100%  फेक होती है और इन्हें कोई लड़का Operate कर रहा होता है मेरे साथ सब लोग चाहते हैं कि हमारे फोटो को कोई लाइक करें पर यह कारनामें सिर्फ लड़कों के होते हैं क्योंकि लड़कियां कभी किसी को जबरदस्ती पसंद करने के लिए नहीं कहती है। 
Date of Birth : Fake id  डेट ऑफ बर्थ(DOB)  भी कुछ अजीब होती है मैं आपको बता दूं Fake id जल्दी में बनाते हैं और उनकी Date of Birth कुछ इस तरीके की होती है  1-1-×××× , 14-2-×××× 31-12-××× जो बाद में कोई चेंज करना पसंद नहीं करता आप डेट ऑफ बर्थ को देखकर इसका पता लगा सकते हैं
Facebook Username : फेक id का पता facebook Username से भी लगाया जाता है अक्सर देखा जाता है की कुछ Fake id का URL एवं उनके Real नाम से काफी चेंज होता है अक्सर ऐसा तब होता है तब किसी लड़की का नाम बदलकर कोई दूसरा नाम Facebook पर Set कर दिया गया हो क्योंकि Username को बार-बार चेंज नहीं किया जा सकता इसलिए यूजर नेम और facebook प्रोफाइल नेम में अंतर एक फेक id का ही होता है
  • Kya App jante hai Facebook Par Sabse jyada like wale Top 10 Page
Upload Nude [Semi-nude] Photo:- Facebook ऐसी Users को Ban कर देता है जो Facebook पर गंदे फोटो अपलोड करते हैं इतना तो सबको Experiance  होता है कि कोई भी लड़की कभी ऐसा नहीं कर सकती इसलिए यह सब काम  में लड़कों के होते हैं Fake id पर गंदे फोटो अपलोड करने के बाद उनके रिप्लाई देना और रिप्लाई भी बहुत अच्छी तरीके से देना Fake ID के द्वारा ही संभव है
Friend List Full :- फेक id को लोग इसलिए भी बनाते हैं क्योंकि ज्यादा फ्रेंड रिक्वेस्ट अक्सेप्ट करना और ज्यादा फ्रेंड से मौज मस्ती करना उनका मकसद होता है आप देख सकते हैं ही कुछ लड़कियों के फ्रेंड लिस्ट में बहुत ज्यादा फ्रेंड होते हैं जोकि एक रियल लड़की की id में कभी नहीं होते। क्योकि लड़कियां unknown लोगों से परेशान हो जाती है।

  • Facebook Ko hacking se Bachane ke Liye Tips and Tricks 
Link Sharing:- दोस्तो आपको मैं बता दूं आजकल Champcash  के लिए whatsapp ग्रुप और facebook पर बहुत शेयर किए जाते हैं अगर कुछ ID  सिर्फ Champ-cash लिंक शेयर करती है तो इसका मतलब यह फेक ID है कोई बंदा अपने ChampCash  का प्रमोशन करने के लिए Facebook का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आपको कैसे बचना चाहिए
  • Facebook Account ko Delete Kaise Karte hai
  • Facebook Account ko Deactivate Kaise Karte hai 
Profile Timelines : अगर आप Fake ID की प्रोफाइल पर जाते हैं तो आपको वहां पर सामान्य ID  से कुछ हटकर मिलेगा जैसे Likes And Comments फालतू के ग्रुप्स और प्रोफाइल पर डिटेल पूरी नहीं होगी एड्रेस दिल्ली मुंबई या किसी बड़ी City का हो सकता है.

 तो दोस्तों ये कुछ तरीके है  जिन्हे जानकर आप फेसबुक पर फेक अकाउंट के शिकार होने से बच सकते है
और में निवेदन करूँगा की ऐसे fake Account को support न करे इनकी facebook पर Report जरूर करे 

Thanks for Reading all, Good Day


This post first appeared on My Hindi Help, please read the originial post: here

Share the post

Facebook Par Fake ID Ka Pta Kaise Lagaye Janiye Hindi Me Tips And Tricks

×

Subscribe to My Hindi Help

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×