Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IND vs AUS: India ने Australia को 5 विकेट से हराया, Captain KL Rahul ने छक्के से दिलाई जीत

IND vs AUS: इंडिया (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 5 विकेट से हराया 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। इंडिया इस मैच को जीतने के साथ ही वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। जवाब में इंडिया ने 48.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

AUS 276 (50)
IND 281/5 (48.4)

इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
इंडिया (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali ) में खेले गए वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर (david warner) ने 52, जोश इंग्लिस (josh inglis) ने 45 और स्टीव स्मिथ (steve smith) ने 41 रन की पारी खेली। इंडिया (India) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 5 विकेट लिए।

276 रनों के जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने टीम इंडिया (team india) को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 49 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शॉन एबॉट ने मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। सूर्या ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। सूर्या का यह वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) ने 58 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट (sean abbott) की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

इंडिया (India) ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। यह दोनों के बीच इस मैदान पर छठा मैच था। इसमें से इंडिया (India) ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मुकाबले जीते हैं। 1996 के बाद टीम इंडिया (team india) ने अब जीत हासिल की है। इस मैदान पर पिछले 4 वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। सीरीज का दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा।

Australia के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक विकेट (भारतीय गेंदबाज)
45- कपिल देव
37- मोहम्मद शमी
36- अजीत अगरकर
33- जवागल श्रीनाथ
32- हरभजन सिंह

Australia के खिलाफ वनडे में पांच विकेट (भारतीय तेज गेंदबाज)
5/43- कपिल देव, ट्रेंट ब्रिज, 1983
6/42- अजीत अगरकर, मेलबर्न, 2004
5/51- मोहम्मद शमी, मोहाली, 2023

यह भी पढ़ें…

*Bihar News: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर Tweet कर भड़के लालू यादव, कहा-‘ये राजनीतिक संस्कृति PM Modi की देन

*Esha Gupta: कैमरे के सामने हद से ज्यादा हॉट पोज दी ईशा गुप्ता, फोटो Social Media पर तेजी से होने लगा Viral

*India vs Australia 1st ODI: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज आज से, World Cup से पहले अपना दम दिखा सकते है टीम इंडिया

*Bihar SSC Recruitment: Bihar में 12वीं पास के लिए बंपर भर्तियां, जानिए कब से फॉर्म भर सकते है

*ICC ODI Rankings: एशिया कप 2023 फाइनल की वीरता के बाद मोहम्मद सिराज नंबर 9 से नंबर 1 पर पहुंचे

Share the post

IND vs AUS: India ने Australia को 5 विकेट से हराया, Captain KL Rahul ने छक्के से दिलाई जीत

×

Subscribe to Shootout In Train Jaipur-mumbai Express: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग, Rpf के Asi समेत 4 लोगों की मौत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×