Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IPL 2024 CSK vs MI: चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया, Rohit Sharma ने लगाया IPL करियर का दूसरा शतक

CSK 206/4 (20)
MI 186/6 (20)
Chennai Super Kings won by 20 runs
PLAYER OF THE MATCH: Matheesha Pathirana

IPL 2024 CSK vs MI: IPL 2024 के 17वें सीजन के 29वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai ) में ये मुकाबला खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए। 207 रनों के जवाब में मुंबई इंडियं ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाया और मैच 20 रन से हार गई। CSK ने MI को 20 रन से हराया। मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने IPL 2024 के इस सीजन का पहला शतक लगाया और आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 105 रनों की जबरदस्त पारी।

MS Dhoni ने खेली तूफानी पारी
MS Dhoni ने खेली तूफानी पारी उन्होंने 3 बॉल में लगाए जबरदस्त 3 छक्के उन्होंने 3 बॉल में लगाए जबरदस्त 3 छक्के की मदद से 4 बॉल में बनाए 20 रन।

CSK ने MI के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए हैं। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने अर्धशतक लगाए। CSK की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 8 बॉल में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, रचिन रवींद्र भी 16 बॉल में सिर्फ 21 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए दुबे और गायकवाड़ के बीच 90 रन की पार्टनरशिप (partnership) हुई, जिसे हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने CSK के कप्तान को 150 रन के स्कोर पर आउट किया। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस मैच में 40 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।

CSK को चौथा झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा। वह 17 रन बनाकर लौटे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पांड्या ने उन्हें नबी के हाथों कैच कराया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए MS धोनी ने आखिरी 4 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 500 का रहा। MS धोनी को मैदान पर देखकर उनके फैंस गद-गद हो गए। इस मैच में मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए जबकि गेराल्ड और गोपाल को 1-1 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 KKR vs LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, फिलिप साल्ट ने खेली तूफानी पारी

Ambedkar Jayanti Speech : डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दें भाषण, Speech सुनकर लोग खूब ताली बजाएंगे

Happy Bhimrao Ambedkar Jayanti 2024 Wishes: Dr. B.R. Ambedkar जयंती पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं संदेश, शेयर करें बाबा साहेब के विचार

IPL 2024 PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया, हेटमायर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई

Share the post

IPL 2024 CSK vs MI: चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराया, Rohit Sharma ने लगाया IPL करियर का दूसरा शतक

×

Subscribe to Shootout In Train Jaipur-mumbai Express: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग, Rpf के Asi समेत 4 लोगों की मौत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×