Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

WordPress Plugin क्या है- Plugin kaise Install kare

ऐसे कोई wordpress blogger नही है जिसने Plugin का नाम नही सुना हो, बजाय नए ब्लॉगर के इसलिए wordpress plugin क्या है? WordPress me plugin kaise install kare? इसके उपयोग और उपयोगिता दोनों के बारे में जानेंगे।

आज का tutorial उनके लिए बहुत खास है जो wordpress beginner है या wordpress पर switch कर रहे है क्योंकि आज Wordpress Plugin के बारे में जानकारी हिंदी में जानेंगे। प्लगइन का इस्तेमाल करके ब्लॉग को और ज्यादा attractive, seo friendly और easy to read बनाया जाता है।

अलग-अलग feature को add करने के लिए अलग plugins होते है जैसे SEO करने के लिए मुख्य Rankmath या Yoast SEO Plugin, Cache clear करने के लिए Lightspeed Cache plugin होता है।

  • [7 Proven ways] Blog पर organic traffic कैसे लाएं?
  • {2 Proven Methods} Quora से Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं?

चलिए plugins के बारे में और जानते है कि WordPress plugin kya hai aur kaise install kare in hindi? जिससे आप वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए और बेहतर डिज़ाइन और attractive बना पाएं।

WordPress Plugin kya hai in Hindi [वर्डप्रेस प्लगइन किसे कहते है?]

जिस प्रकार मोबाइल या कंप्यूटर में application/softwere इनस्टॉल करते है किसी extra feature को पाने के लिए वैसे ही ब्लॉग में extra feature को add करने के लिए Plugin होता है, जो coding से बनाया जाता है जिसमे PHP इस्तेमाल होता है।

ब्लॉग का डिज़ाइन करने के लिए, ब्लॉग को attractive बनाने के लिए और ब्लॉग का seo करने के लिए जिस प्रकार के tools को wordpress ब्लॉग में install करते है, उसे WordPress Plugin कहते है।

ब्लॉगिंग करने के दो मुख्य प्लेटफार्म है, पहला ब्लॉगर दूसरा वर्डप्रेस लेकिन feature से comparison करें, तो इसमें वर्डप्रेस आगे है क्योंकि वर्डप्रेस में plugins की मदद से बहुत extra feature को हम enable कर सकते है।

वही ब्लॉगर प्लेटफार्म में ऐसा कोई extra feature देखने को नही मिलता है। हाँ, किसी feature का इस्तेमाल करने के लिए कुछ अगल तरीके से जैसे coding करके किया जा सकता है।

जैसे table of content बनाने के लिए wordpress में plugin मौजूद है जिससे दो मिनट में बनाया जा सकता है लेकिन blogger में बनाने के लिए coding की जरूरत पड़ती है।

  • WordPress और Blogger दोनों में Table of Contents बनाना सीखें.

How to Install a WordPress Plugin – वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें?

WordPress plugin install करने के लिए बहुत ज्यादा काम नही करना होता है आप आसानी से कुछ click में इसे कर सकते है। लेकिन वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल करने के लिए एक नही बल्कि कई अलग तरीके है।

मैं आपको दो तरीको से wordpress plugin को install करें के बारे में बताऊँगा। जिसमे पहला तरीका बिल्कुल आसान है और दूसरा इसकी अपेक्षा थोड़ा जटिल है लेकिन कठिन बिल्कुल नही है।

चलिए wordpress plugin install and activate को जानें और आसानी से किसी नए feature को अपने ब्लॉग में setup कर पाएं।

1. WordPress Plugin Dashboard से Instal करें

पहले तरीके में हम plugin को install करने के लिए wordpress dashboard से करने को जानेंगे। जिसमे Dashboard को ओपन करने पर plugin section से नया plugin install करेंगे। नीचे दिए steps को follow करें-

1. WordPress Dashboard को login करके open करें।

2. WordPress Dashboard में Plugins का option देखने को मिलेगा इसपर click करें।

3. यहाँ Add New का Option आपको ऊपर ही मिल जाएगा इसपर क्लिक करें।

4. इस page में Search Bar का box है, जिस plugin को Install करना चाहते है, उसे यहाँ type करके search करें।

5. Plugin मिल जाने पर उसके सामने ही ‘Install Now’ का बटन दिख जाएगा click करके Install करें।

6. Plugin install करने के बाद Activate plugin करना होता है, इसके लिए install करने के तुरंत बाद ‘Activate’ का ऑप्शन वहीं दिखाई देगा click करके plugin को activate करें।

  • Keyword kya hai और कैसे इस्तेमाल करें?
  • Internal link क्या है और internal linking कैसे करें

पहले method से आप WordPress plugin installation hindi को जान चुके है, और आपने plugin install कर दिखाया। अब आगे जानते है दूसरे मेथड से wordpress plugin kaise install kare?

2. Plugin Download और Upload करके Install करें

पहले मेथड में dashboard से सर्च करके प्लगइन इनस्टॉल करना जाना लेकिन दूसरा मेथड कुछ different है। इस मेथड का उपयोग कुछ जरूरी कारणों से किया जाता है, जिसके लिए पहले Plugin को .zip format में download किया जाता है और फिर अपलोड करके install किया जाता है।

जैसे किसी theme को wordpress में install करना है, तो पहले उस theme को .zip format में download किया जाता है, फिर उसे upload करके activate करते है।

same यही काम किसी plugin के pro version को install करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चलिए जाने कैसे install करे wordpress plugin?

1. पहले जिस plugin को intsall करना है, उसे .zip type में download करें। जैसे- GeneratePress theme plugin या Rankmath Pro plugin.

2. WordPress login करें फिर Dashboard में settings के option पर click करें। यहाँ Plugins का ऑप्शन दिखेगा उस ओपन करें।

3. Plugins section में सबसे ऊपर Add New का button है इसपर क्लिक करें। नया पेज ओपन होगा।

4. यहाँ ऊपर Upload का ऑप्शन दिखेगा यह क्लिक करें फिर नीचे .zip file upload करने का ऑप्शन आ जाएगा।

5. Plugin के फ़ाइल के अपलोड करें फिर Install Now पर क्लिक करें। प्लगइन इनस्टॉल होने के तुरंत बाद activate करने का ऑप्शन आ जाएगा क्लिक करके plugin को activate करें।

वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल किया जाता है? इसके लिए आप दोनों मेथड्स को समझ चुके है और बड़ी ही आसानी से इन्हें अपने वर्डप्रेस ब्लॉगिंग में इम्पलीमेंट कर पाएंगे।

WordPress Blog में Plugin क्यों जरूरी है?

जैसे house को decorate और अच्छा look करने लिए architects का इस्तेमाल करते है वैसे ही website का look और अच्छा बनाने के लिए plugins का इस्तेमाल किया जाता है।

SEO के लिए भी Plugins का इस्तेमाल करते है जिससे ब्लॉग Google में रैंक करें और अच्छा रिजल्ट देखने को मिलें। साइट का Cache clear करने के लिए speed और अच्छा performance के लिए भी plugins का use किया जाता है।

ऐसे में आप समझे सकते है wordpress blog में plugins का क्या महत्व है जिसे इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा जरूरी है इसके अतिरिक्त बहुत से ब्लॉगर कुछ जरूरी plugins को recommend भी करते है।

Also Read:-

  • Blog/website कैसे बनाये?
  • Domain को Hosting से कैसे connect करें?
  • WordPres कैसे Instll करें?

Plugin का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

नीचे मैंने points में बताया है, प्लगइन का इस्तेमाल किन-किन चीजों के लिए किया जाता है।

  1. ब्लॉग में Theme Install करने के लिए।
  2. ब्लॉग का SEO करने के लिए।
  3. ब्लॉग का speed बढ़ाने के लिए।
  4. Blog में Table of Contents बनाने के लिए।
  5. ब्लॉग का performance और बेहतर बनाने के लिए।
  6. ब्लॉग का Cache clear करने के लिए।
  7. साइट में ads place करने के लिए भी plugin का use किया जाता है।

कुछ महत्वपूर्ण WordPress Plugins जिन्हें जरूर Install करें-

नए ब्लॉगर के मन मे यह परेशानी भी आता है कि कौन-सा प्लगइन अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में इनस्टॉल करें। इसके लिए मैन कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण plugins का list नीचे दिया है। इनका अपने ब्लॉग में जरूर setup करें।

WordPress Plugins-

  • Jetpack
  • Rankmath SEO
  • Ad inserter
  • Google kit
  • Social Share
  • Lightspeed Cache
  • Ultimate Shortcode
  • Easy Table of Contents
  • Recent Posts Widget With Thumbnails

Conclusion- WordPress Plugin Kaise Install Kare?

इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि wordpress plugin क्या है? और wordpress plugin कैसे install करें? इससे आपको ब्लॉगिंग में अच्छा और बेहतर तरीके से ब्लॉग design करने का भी ज्ञान होगा। इसके लिए कुछ जरूरी plugins का setup करना भी जरूरी है।

मैन कुछ जरूरी plugins को भी ऊपर बताया है। वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करते है? अब इससे संबंधित आपके मन मे कोई प्रश्न नही होगा फिर भी कोई सवाल है, तो आप जरूर पूछें।

मुझे उम्मीद है wordpress plugin installation की जानकारी आपको पूरी तरह समझ आयी है। इसे अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी plugin kya hota hai को जानें।

FAQs-

Q. WordPress Plugin क्या है?

जैसा कि ऊपर आपने जाना plugin coding की मदद से बनाया जाता है जिसमे पूरी तरह php language इस्तेमाल किया जाता है। यह ब्लॉग को और ज्यादा आसान बनाने में मदद करता है। नए function और feature को plugin से ही add करते है।

Q. Plugin कैसे Install करते है?

ऊपर आपने एक नही बल्कि दो तरीको के बारे में जाना जिसमें डिटेल में वर्डप्रेस प्लगइन इनस्टॉल के बारे जानकारी को जान। पहला डैशबोर्ड से और दूसरा फ़ाइल डाउनलोड करके अपलोड करने पर।

The post WordPress Plugin क्या है- Plugin kaise Install kare appeared first on Readews.



This post first appeared on Readews, please read the originial post: here

Share the post

WordPress Plugin क्या है- Plugin kaise Install kare

×

Subscribe to Readews

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×