Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

{Proven Methods} 2023 Mein Online Paisa Kaise Kamaye- 2023 में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं

2023 Mein Online Paisa Kaise Kamaye in Hindi? 2023 में ऑनलाइन तरीके से पैसा कैसे कमाएं? क्या घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है?

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए क्या करें? How to make money in hindi. ऐसे ही ढ़ेर सारे प्रश्न confusions की “क्या और कैसे करें?” को explain किया है।

  • [Setup Automatic TOC] Blog में Table of contents कैसे लगाएं?

आज डिजिटल जमाना है, तो लोग सोचते है, Ghar baithe online paise kaise kamaye 2023? इसलिए पैसा कमाने का तरीका भी तो डिजिटल होना चाहिए, तो मैं अपने personal experience को आपके साथ शेयर कर रहा हूँ।

इसकी मदद से आप भी इसे possible बना सकते है, इसके लिए How to Earn Money Online 2023 in Hindi को जानना होगा।

महत्वपूर्ण तथ्य :-

आज मार्केट को देखें तो बहुत तेजी से लोग digitalize हो रहे है किसी भी छोटी बड़ी काम के लिए ऑनलाइन तरीको का मदद लेते है, ठीक उसी तरह अब ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से sources available है, जिसमे मेरा खुद का अनुभव भी है और मैं कमाई कर रहा हूँ।

अगर हम नार्मल उन sources को जाने तो जैसे Youtube, blogging, freelancing, content writing, Digital Marketing जैसे और भी बहुत सारे तरीके आ चुके है इनमे से कुछ के नमो को आपने सुना होगा जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, और आज उन सभी type के sources को आप detail में जानेंगे।

2023 Mein Online Paisa Kaise Kamaye- ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं

Make money online in Hindi 2023. इसे जानने से पहले लोगो के मन में बहुत सारे प्रश्न आते है जैसे ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है या नही? क्या यूट्यूब पैसा देता है? कितने दिन में पैसा आना स्टार्ट होता है? तो ऐसे सभी प्रश्नों का उत्तर आपको detail में हमने बताया है।

चलिए बिना देर किए जानते है कि कैसे ऑनलाइन तरीकों से पैसा कैसे कमाया जाता है हिंदी में?

Freelancing करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?

Freelancing एक स्किल बेस काम है और अगर कोई व्यक्ति किसी skill में एक्सपर्ट या experienced है, तो अपने कला और कौशल से घर बैठे कमाई कर सकता है यह काम किसी कंपनी के लिए नही बल्कि किसी क्लाइंट के लिए किया जाता है। सिम्पली इसे freelancing कहते है।

Freelancing करने के लिए स्किल की बात करे, तो सबसे पहले आपको किसी एक स्किल पर काम करना होगा सीखना होगा।

जैसे:- Graphics Designing, Photo Editing, Video Editing, Content Writing या Digital Marketing और भी ऐसे बहुत से skills available है जिससे freelancing करना easy हो जाता है।

Freelancing का Process-

Freelancing के proccess की बात करें, तो आपको एक skill की जरूरत होगी जिसे ऊपर बताया साथ ही फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास क्लाइंट होना चाहिए जिसका काम करके उससे पैसा ले सकें।

क्योंकि फ्रीलांसिंग में किसी कंपनी या organization के लिए काम नही किया जाता बल्कि किसी पर्टिकुलर क्लाइंट के लिए करते है जिसे ढूढ़ना पड़ता है।

सिम्पली कहे तो फ्रीलांसिंग में किसी क्लाइंट का काम करने के बाद वो आपको उस चीज का पैसा देता है।

और आज के समय मे काफी हद तक क्लाइंट ढूंढना आसान है जैसे Facebook Groups, Linkedin, instagram यहाँ से आप एक बेहतर क्लाइंट को ढूंढ सकते है।

और साथ ही फ्रीलांसिंग करने के लिए अब तो कई सारे online sites भी available हो गए है जहाँ से फ्रीलांसिंग करके पैसा बनाया जाता है जैसे:- ScribeMe, Trancmissiom, और भी कई वेबसाइट्स है जहाँ से फ्रीलांसिंग कर सकते है।

Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?

Affiliate marketing खूब सारा पैसा कमानें का अच्छा source है, जो internet se paise kaise kamaye? को पॉसिबल बनाता है, affiliate marketing में simply किसी company या organization के product को promot किया जाता है।

  • Affiliate Marketing क्या है?

अगर आपके जरिए उसका product sell होता है, तो वो company आपको उसके बदले उस प्रोडक्ट का कमीशन देता है जिससे कमाई होती है।

Simply affiliate marketing में किसी product को promot करके selling के बाद जो पैसा commision के तौर पर मिलता है उसे affiliate marketing कहते है।

आज के समय में हर company अपना affiliate program चला रहे है जैसे amazon, flipkart, click bank और भी बहुत सारे। इस affiliate programs को join किया जाता है, फिर इसके products को इसके links की मदद से promot करना होता है।

Affiliate Marketing करने का procces-

Affiliate marketing करने के process की बात करें, तो यह करने में असम है लेकिन इसके लिए आपके पास एक build audience होनी जरूरी है तभी आपके suggested products को लोग buy करेंगे जिससे आपका commision बनेगा। चलिए इसके process को थोड़ा detail में जानते है।

1. Join Affiliate Program

Affiliate marketing के Process में सबसे जरूरी किसी भी product के affiliate program को जॉइन करना है। जैसे amazon या flipkart के affiliate program को join करना या digital products में जैसे click bank को join करना मुख्य है।

2. Promot Product

Join करने के बाद ये affiliate programs आपको उन सारे products के affiliate links को आपके लिए enable कर देता है जिसके बाद इनके products को promot कर सकते हो, और उन products के selling से commision कमा सकते हो।

Youtube से पैसा कैसे कमाएं?

Youtube जो आज सबसे बड़ा entertainment का source है और दूसरा सबसे बड़ा search engine है Google के बाद। Maximum लोग अपने problems का solution पाने के लिए youtube सहारा लेते है।

Youtube के इतने बड़े platform होने का कारण creators है, जो यहाँ पर content बनाकर publish करते है और इसी वजह स youtube आपको पैसा कमाने का मौका भी देता है।

Simply Youtube पर content बनाकर upload करना और youtube के monetization की शर्तों को follow करके इसे complete करने के बाद youtube आपको ads चलाने का approval देता है जिसके बाद ads लगाने से paisa कमाया जाता है।

Youtube से पैसा कमाने का process-

1. सबसे पहले जरूरी होता है Youtube पर channel create करना और फिर regular content upload करना जो video form में होता है।

2. इसके बाद youtube के कुछ guidline होते है जिसको complete करने के बाद आपको adsense का approval मिलता है। वो guidline जैसे 1000 subscriber complete करना और 4000hour watch time complete करना।

3. Youtube के adsense approval मिलने के बाद सभी videos को monetize करना मतलब उनपर ads चलाने के बाद जब विजिटर video view करते है, तब उन videos से earning होती है।

Blogging से पैसा कैसे कमाएं?

Blogging जो Google पर upload किये जाने वाले content को कहते है। जैसे किसी problem या question के answer के लिए google पर keyword search करते है तब search result में आपको उसका answer एक article form में मिलता है।

  • ब्लॉगिंग क्या है? कैसे करें?

यह काम blogging की मदद से content creator करते है और इसकी वजह से वो अच्छा-खासा पैसा भी गूगल की मदद से बनाते है, जो कुछ guidline को follow और complete करने बाद possible होता है।

Blogging एक अच्छा और सबसे बेहतरीन source है, जहाँ से आप पैसा कमा सकते है इसके लिए free platform जैसे blogger और paid platform wordpress available है लेकिन इन दोनों के features में काफी अंतर है। ब्लॉगर जो कि google का product है इसलिए गूगल इसे free में provide करता है।

Blogging से paisa कमाने का process-

Blogging से पैसा कमाने के लिए आपको blogger या wordpress पर अपना account बनाके एक blog create करना होता है। blogger एक free platform है क्योंकि इसके लिए google आपको free hosting मतलब dashboard provide कर देता है।

  • 2023 में ब्लॉगिंग कैसे स्टार्ट करें?
  • Fashion Niche पर Blogging कैसे करें?

वहीं wordpress पर blog बनाने के लिए Hosting खरीदना पड़ता है। फिर hosting में wordpress install करके ब्लॉग बनाया जाता है।

लेकिन इसके कई सारे फायदे भी है जिसे हम Make Money Online 2023 में आने वाले articles में जरूर देखेंगे।

Blog बनाने के बाद सबसे जरूरी होता है article लिखना और उसे अच्छे से customize करके upload करना। फिर google adsense का approval जरूरी होता है जिससे ads चला के पैसा कमाया जाता है।

लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग पर minimum 25 आर्टिकल पब्लिश करना जरूरी है तभी आपको google adsense का approval मिलेगा।

  • {Earn 100$ per day} Google Adsense से पैसा कैसे कमाएं?

Approval मिलने के बाद articles में ads चला के पैसा कमाया जाता है और यह सब visitor के कारण possible है।

Graphics Designing सिख कर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?

Graphics designing भी एक अच्छा source of income है, जो ऑनलाइन तरीके से बनाया जाता है। Graphics designing मतलब image edting जो digital platforms के लिए अलग-अलग तरीको से बनाया जाता है।

आज बहुत बड़ी संख्या में graphics designer की जरूरत लोगो है क्योंकि youtube, blogging जैसे platform के लिए और social media के लिए भी एक बेहतर post बनाने के लिए image की आवश्यकता होती है, ऐसे में graphics designer की जरूरत पड़ती है।

Simply आप graphics designing सिख कर किसी client आया Freelancing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। graphics designing सीखने के लिए आज youtube पर ही बहुत सारे tutorial available है।

Graphics designing में मुख्य Canva, Pixellab जैसे mobile application ज्यादा प्रचलित है और मैं खुद canva से ही blog और youtube का poster design करता हूँ।

Online paise kaise kamaye mobile se? तो इसका जवाब है Canva App जिसे android mobile install करके Graphics Desgning से पैसा कमा सकते है।

Graphics designing सीखने के बाद आप facebook groups या instagram जैसे platforms से client ढूंढ कर काम करके पैसा कमा start कर सकते है।

Video Editing से पैसा कैसे कमाएं?

Same Graphics designing की तरह ही video editing से पैसा कमाने का प्रॉसेस है अंतर केवल ये है कि Video editing में बहुत ज्यादा scope है क्योंकि आज youtube, instagram, facebook सभी platforms पर अलग-अलग mindset से video design करके creator upload करते है।

Video editing के लिए mobile और computer दोनों ही device best है सिर्फ आपको editing का skill होना चाहिए लेकिन compare करे तो computer में ज्यादा feature मिलता है editing करने में।

Youtube पर ऐसे कई channel है, जो free में video editing पूरा step wise video upload किये है जहाँ से आप आसानी से video editing सिख सकते है।

Also Read:- 

  • {2 Proven Methods 2023} Quora से Blog की Traffic कैसे बढ़ाएं?
  • [7 Proven ways] Blog पर organic traffic कैसे लाएं?
  • 2023 New features of Youtube

कुछ youtuber जो बहुत ज्यादा successful है वो अपने channel पर video बनाने के लिए editor को hire करते है, जो video editor पैसा charge करता है video design करने का।

इसे आप भी कर सकते है लेकिन सबसे पहले video editing एखेन और फिर client ढूंढे जिनके लिए काम करके आप पैसा कमा सकते है।

Conclusion

2023 में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं? यह आर्टिकल खास उनके लिए है, जो अपने life कुछ achieve करना चाहते है और वो कुछ अलग करके दिखाना चाहते है इसलिए मैंने 2023 Mein Online Paisa Kaise Kamaye? की पूरी जानकारी को आपके साथ साझा किया।

Make money online आज सबसे ज्यादा search किया जाने वाला keyword है ऐसा इसलिए क्योंकि लोग अब online तरीको से पैसा कमाना चाहते है, मैं ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे मुख्य तरीको Blogging और youtube को बताता हूँ।

Blogging और Youtube स्टार्ट करके आप ऊपर बताये कई सारे चीजों को इन्ही के साथ स्टार्ट करके extra income कर सकते है क्योंकि audience होना सबसे ज्यादा important होता है।

Google से online पैसा कैसे कमाए? भी इन्ही का हिस्सा है, अगर अपको How to make money online 2023 यह पोस्ट अच्छा लगा हो, अपने ब्लॉगर दोस्तो और किसी को भी share करके मदद कर सकते है, हमें support करने के लिए।

The post {Proven Methods} 2023 Mein Online Paisa Kaise Kamaye- 2023 में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं appeared first on Readews.



This post first appeared on Readews, please read the originial post: here

Share the post

{Proven Methods} 2023 Mein Online Paisa Kaise Kamaye- 2023 में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं

×

Subscribe to Readews

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×