Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जब पत्नी देती थी पति की काफी में धीमा जहर!

एक ऐसी घटना जिसमें पत्नी अपने ही पति की काफी में धीमा जहर देती थी! इश्क अंधा होता है, ये तो सुना होगा आपने… लेकिन अगर वही इश्क जालिम, बेरहम और कातिल निकल जाए, तो क्या होगा? वो तो उसके हुस्न का मुरीद था। उसकी एक-एक अदा पर जान छिड़कता था। उसकी आंखों के सामने से अगर वो गुजर भी जाए, तो पलकें झपकना भूल जाता था। ड्यूटी पर होता, तो उसके ख्यालों में खो जाता। फोन पर उसकी आवाज सुनता। छुट्टी पर घर आता, तो उसे सामने बिठाकर घंटों प्यारभरी बातें करता। लेकिन, उसे अंदाजा भी ना था कि जिसके लिए वो अपने दिल में मोहब्बत का गुलशन सजाए बैठा है, उसकी वही हमराज इस गुलशन को तबाह करने पर तुल जाएगी। कहानी है एक ऐसी महिला की, जिसकी हरकत जानकर आप बिजनौर की बेरहम बीवी को भूल जाएंगे। उसका मकसद इतना खतरना था, कि सोचकर ही रूह कांप जाती है। उसकी ये पोल शायद कभी खुलती भी नहीं, अगर उसका पति घर में छिपाकर कैमरे ना लगाता। मामला एरिजोना का है, जहां इस महिला को अपने फौजी पति को कॉफी में धीमा जहर मिलाकर पिलाते हुए पकड़ा गया है। उसका मकसद था, लाखों की वो रकम हासिल करना, जो उसके पति के मरने के बाद इंश्योरेंस कंपनी से उसे मिलने वाली थी।

मेलोडी फेलिसियानो जॉनसन नाम की इस महिला का पति रॉबी जॉनसन अमेरिकी एयरफोर्स में है। उसकी तैनाती इस वक्त जर्मनी में है। रॉबी को पिछले साल मार्च के महीने में अपनी पत्नी के ऊपर उस वक्त शक हुआ, जब उन्हें कॉफी का टेस्ट कुछ अजीब लगा। शुरुआत में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब ये जारी रहा, तो उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुई।28 जून को रॉबी अपनी पत्नी के साथ अमेरिका वापस लौटे। यहां टक्सन, एरिजोना में वायु सेना बेस पर अपने घर में उन्होंने फिर से खुफिया कैमरे लगाए। रॉबी बाजार से पूल केमिकल टेस्टिंग स्ट्रिप्स लेकर आए और सबसे पहले उस पानी को चेक किया, जिसमें कॉफी बनती थी। स्ट्रिप्स की टेस्टिंग में नल के पानी में कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला।

लेकिन जब, रॉबी ने कॉफी पॉट को चेक किया, तो उसमें हाई मात्रा में क्लोरीन मिली। उनका माथा ठनक गया। रॉबी ने खुफिया कैमरे खरीदे और घर में बिना किसी को बताए फिट कर दिए। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम को जब रॉबी ने फुटेज चेक की, तो देखा कि उनकी पत्नी मेलोडी कॉफी पॉट में अलग से कुछ मिला रही है। वो समझ गए कि उनकी पत्नी उन्हें मारना चाहती है। उनका दिल टूट गया। रॉबी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे कि जिस पत्नी को वो इतना प्यार करते हैं, वही उनकी जान की दुश्मन कैसे बन गई।

रॉबी जॉनसन ने अपनी पत्नी से इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन उस बर्तन में बनी कॉफी पीना छोड़ दिया। वो इस तरह से दिखाते रहे, जैसे उन्हें कुछ नहीं पता। वो उस बर्तन में बनी कॉफी पीने का नाटक करते रहे। दरअसल, रॉबी नहीं चाहते थे कि जर्मनी में उनके अधिकारियों को इस बारे में पता चले। वो उसे अमेरिका जाकर सजा दिलाना चाहते थे। 28 जून को रॉबी अपनी पत्नी के साथ अमेरिका वापस लौटे। यहां टक्सन, एरिजोना में वायु सेना बेस पर अपने घर में उन्होंने फिर से खुफिया कैमरे लगाए।

यहां भी रॉबी की पत्नी एक बर्तन में ब्लीच डालने और फिर उसे रॉबी जॉनसन के कॉफी मेकर में खाली करते हुए नजर आई। इसके बाद रॉबी पुलिस के पास गए और अपनी पत्नी के ऊपर केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि उनके इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए उनकी पत्नी उन्हें धीमा जहर देकर मारना चाहती है। पुलिस ने 18 जुलाई को मेलोडी जॉनसन को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उसकी ये पोल शायद कभी खुलती भी नहीं, अगर उसका पति घर में छिपाकर कैमरे ना लगाता। मामला एरिजोना का है, जहां इस महिला को अपने फौजी पति को कॉफी में धीमा जहर मिलाकर पिलाते हुए पकड़ा गया है। उसका मकसद था, लाखों की वो रकम हासिल करना, जो उसके पति के मरने के बाद इंश्योरेंस कंपनी से उसे मिलने वाली थी। इस मामले ने पूरे अमेरिका को हैरान करके रख दिया। कोर्ट में केस चला और शुरुआत में उनके ऊपर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज हुआ। हालांकि बाद में आरोप कम किए गए और मेलोडी को तीन साल के प्रोबेशन की सजा सुनाई गई।

The post जब पत्नी देती थी पति की काफी में धीमा जहर! appeared first on MojoPatrakar.

Share the post

जब पत्नी देती थी पति की काफी में धीमा जहर!

×

Subscribe to नोटों पर तस्वीर के मामले में क्या होगा फैसला?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×