Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

क्या बॉलीवुड सितारे लग रहे हैं अपने ऊपर पहरा?

वर्तमान में बॉलीवुड सितारे अपने ऊपर पहरा लगा रहे हैं! बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ‘झक्कास’ अनिल कपूर के बाद अब ‘भिड़ू’ जैकी श्रॉफ ने अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की मांग के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। जग्गू दादा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके अपने नाम, फोटो, आवाज के साथ-साथ मशहूर तकिया कलाम ‘भिड़ू’ के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है। जैकी ने यह केस बिना उनकी अनुमति के अपने आर्थिक फायदों के लिए उनकी फोटो या आवाज का इस्तेमाल करने वाली संस्थाओं और आपत्तिजनक जीआईएफ/मीम बनाने वाले प्लेटफॉर्मों के खिलाफ किया है। इससे पहले अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन भी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट का सहारा ले चुके हैं। देखा जाए, तो फिल्मी सितारों की नकल उतारना, उनके फोटो, स्टाइल और डायलॉग्स का अपने-अपने ढंग से इस्तेमाल करना आम बात रही है, मगर पिछले कुछ समय से बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनैलिटी को लेकर कुछ ज्यादा ही गंभीर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अचानक ये सितारे ऐसा कदम क्यों उठा रहे हैं? और इससे किन लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है।

जैकी श्रॉफ से पहले इस ‘राम’ के ‘लखन’ अनिल कपूर की याचिका पर भी बीते साल कोर्ट ने बिना अनुमति उनकी फोटो, नाम, आवाज़, निक नेम AK, फिल्‍मी किरदारों जैसे ‘लखन’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मजनू भाई’, ‘नायक’ और ‘झक्कास’ के उपयोग पर रोक लगा दी थी। अनिल ने AI, डीपफेक, कंप्यूटर जेनरेटेड ग्राफिक्‍स (CGI) जैसे तकनीक के दुरुपयोग से सुरक्षा की भी मांग की थी। वहीं, 2022 में बिग बी ने अपनी पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर कोर्ट ने उनके नाम, आवाज, फोटो और केबीसी के मशहूर कंप्यूटर जी और लॉक कर दिया जाए जैसे डायलॉग को उनकी परमिशन के बिना इस्तेमाल करने पर रोक लगाई थी। यानी इन स्टार्स की परमिशन के बिना उनकी फोटो, आवाज़, स्टाइल या इन डायलॉग का इस्तेमाल किया तो भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

वैसे, लोग हैरान भी हैं कि बॉलीवुड के ये सुपरस्टार अचानक लोगों को उनकी नकल न करने से बाध्य क्यों कर रहे हैं‌? मगर इसकी कई अहम वजहें सामने आई हैं। जैसे, एक तो कई छोटी-बड़ी कंपनियां स्टार्स की इजाजत के बिना उनकी फोटो, आवाज का इस्तेमाल करके अपना प्रॉडक्ट बेचकर मुनाफा कमाती हैं, जो गलत है। जैसे, बिग बी ने यह कदम एक जूलरी कंपनी को अनाधिकारिक रूप से उनकी फोटो इस्तेमाल करने से रोकने के लिए उठाया था। इसके अलावा, उनके फोटो और आवाज के जरिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर फर्जी लॉटरी बेचकर लोगों को गुमराह भी किया जा रहा है। तब कोर्ट ने उन ऑनलाइन लिंक्स को हटाने के आदेश दिए थे।

इसके अलावा, डिजिटल युग में फर्जी विडियो, AI जनरेटेड गुमराह करने वाले कॉन्टेंट, डीपफेक आदि का भी खतरा है, जिसके चलते सिलेब्स अपने व्यक्तित्व के अधिकार को कानूनी तौर पर सुरक्षित कर रहे हैं। जैसे, जैकी श्रॉफ के वकील ने बताया कि उनकी तस्वीर के जरिए आपत्तिजनक JIF/मीम बनाए गए हैं। इससे पहले अनिल कपूर के वकील ने भी उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके सामान की अनधिकृत बिक्री और शुल्क वसूलने, उनकी तस्वीर के साथ अपमानजनक तरीके से छेड़छाड़ करने और ‘झक्कास’ लिखे फर्जी ऑटोग्राफ और फोटो बेचे जाने की बात कही थी। पिछले दिनों, रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना जैसे ऐक्टर्स के डीपफेक विडियो वायरल भी हुए थे।

बिग बी, अनिल कपूर और जग्गू दादा मिमिक्री कलाकारों के भी फेवरेट हैं। बहुत से कॉमेडियन मिमिक्री आर्टिस्ट उनकी नकल उतारकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं। इस फैसले का उन पर क्या असर पड़ेगा? इस बाबत विराग गुप्ता बताते हैं, ‘मिमिक्री, आलोचना और व्यंग्य में यह लागू नहीं होगा। बेशक इन एक्टर्स ने उनकी आवाज और स्टाइल के इस्तेमाल पर रोक के लिए कोर्ट से ऑर्डर लिए हैं, लेकिन स्वस्थ आलोचना करना या मिमिक्री करना दूसरे व्यक्ति का रचनात्मक अधिकार है। वो कोई फ्रॉड नहीं कर रहे हैं कि मैं बिग बी या अनिल कपूर बोल रहा हूं। वो बता रहे हैं कि भई, मैं उनकी नकल कर रहा हूं तो इस पर रोक नहीं लगा सकते। यह जरूर है कि अगर दूसरा व्यक्ति अपने शो से आर्थिक लाभ कमा रहा है तो ये सिलेब्रिटीज हिस्सा मांग सकते हैं या अगर मिमिक्री आपत्तिजनक है तो उस पर मानहानि का केस कर सकते हैं।’

The post क्या बॉलीवुड सितारे लग रहे हैं अपने ऊपर पहरा? appeared first on MojoPatrakar.

Share the post

क्या बॉलीवुड सितारे लग रहे हैं अपने ऊपर पहरा?

×

Subscribe to नोटों पर तस्वीर के मामले में क्या होगा फैसला?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×