Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जब नेटफ्लिक्स की मूवी देखकर बना डाला हत्या का प्लान!

एक ऐसी घटना जिसमें नेटफ्लिक्स की मूवी देखकर हत्या का प्लान ही बना डाला! तारीख 01 मई 2024 दिन बुधवार ये दिन ग्रेटर नोएडा के रेस्टोरेंट व्यापारी कृष्ण कुमार शर्मा के परिवार के लिए सारी जिंदगी में अंधेरा करने वाला काला दिन साबित हुआ। उस दिन उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया। अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बदमाशों ने उनके 14-15 वर्षीय बेटे कुणाल शर्मा की हत्या कर दी। उसके शव को दो दिनों तक कार की डिग्गी में लेकर घूमते रहे थे। उसे नोएडा के सेक्टर-127 स्थित होटल में लेकर भी गए थे। वह विरोध न कर पाए इसके लिए उसको नशे का इंजनेक्शन देकर कार की डिग्गी में डाल दिया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद आरोपियों ने उसे बुलंदशहर में नहर में फेंक दिया। 5 मई को कुणाल शर्मा का शव बुलंदशहर में नहर से बरामद किया गया। इस पूरे हत्याकांड के खुलासे के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 11 टीमें लगाई। जो सीसीटीवी, मैन्युअल व टैक्निकल सर्विलांस के जरिए कुणाल शर्मा के हत्यारों को पकड़ने में लगी हुई थीं।

इससे पहले इस पूरे काण्ड को अंजाम देने से पहले हत्यारों ने नेटफिलिक्स पर आई वेबसीरीज हिंट को देखकर कुणाल हत्याकांड की योजना बनाई। इस वेब सीरीज को देखने के बाद हत्यारों ने ऐसी फुलप्रुफ योजना बनाई कि पुलिस भी चकरा गयी। पुलिस को भी समझ में नहीं आ रहा था कि कुणाल की हत्या को कैसे अंजाम दिया गया है। इस पूरे हत्याकांड का नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई चौंकाने वाले खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने एमबीबीएस की एक छात्रा समेत बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान इस हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इस हत्याकांड में अब तक 4 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ऑफिस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान गौतमबुद्ध नगर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर एंड डीआईजी बबलू कुमार ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में रेस्टोरेंट व्यापारी कृष्ण कुमार शर्मा का 14 वर्षीय बेटा कुणाल एक मई को लापता हो गया था। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, मैन्युअल और टेक्निकल सर्विलांस आदि की मदद से मामले की जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पाया गया कि किशोर एक लड़की के साथ गया था। इस मामले में देर रात को एक मुठभेड़ के दौरान डाढ़ा गांव निवासी कुणाल भाटी, अगौता बुलंदशहर निवासी हिमांशु चौधरी और मनोज को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वेब सीरीज हिंट देखकर हत्या की योजना बनाई थी।

पूछताछ में तीनों ने बच्चे की हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने इस दौरान अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कोडा कार, मृतक बच्चे के कपड़े और उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने स्टीकर, टेप तथा आरोपियों ने जो कपड़े घटना वाले दिन पहने थे उन्हें भी बरामद किया। जॉइंट पुलिस कमिश्नर एंड डीआईजी बबलू कुमार ने आगे बताया कि कार में कुणाल को बैठाकर ले जाने वाली युवती तनु हिमांशु की दोस्त है। वह गुरुग्राम से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उसने हिंट वेब सीरीज के तर्ज पर हत्या की योजना तैयार कराई। जिसे तीनों ने अंजाम दिया।

बता दें, कि ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के रबूपुरा के गांव म्याना के रहने वाले ढाबा संचालक कृष्ण कुमार शर्मा का छोटा बेटा कुणाल कक्षा आठ का छात्र था। उनके 15 वर्षीय बेटे कुणाल शर्मा के अपहरण और हत्या के मामले में आठ दिन बाद बुधवार देर रात थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने घटना में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अपहरण की घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ब्याज के पैसों और रेस्टोरेंट को हड़पने के विवाद में कुणाल का अपहरण किया गया था। उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था।

पकड़े गए बदमाश की पहचान डाढा गांव निवासी कुणाल भाटी और अगौता बुलंदशहर निवासी हिमांशु चौधरी और मनोज के रूप में हुई है। मनोज मृतक कुणाल का मौसा है। माह जनवरी वर्ष 2024 से पहले नट मढैया सीएनजी पम्प स्थित शिवा ढाबा आरोपी मनोज का था, परन्तु मृतक के पिता कृष्ण कुमार शर्मा जो मनोज के सगे मौसा है ने कृष्ण कुमार शर्मा से ब्याज पर पैसे लिए थे। लेकिन पैसा न चुका पाने के कारण ढाबे को कृष्ण कुमार ने रख लिया था और खुद ही इस होटल को अपने मृतक बेटे कुणाल के साथ संचालित करने लगा था। जिस कारण आरोपी मनोज अंदर ही अंदर अपने मौसा कृष्ण कुमार से जलन रखने लगा था।

आरोपी हिमांशु को मनोज ने अपने मौसा कृष्ण कुमार से 2 लाख रूपये ब्याज पर दिलाये थे। जिनको न चुकाने की एवज में अपनी गाड़ी ब्रेजा कृष्ण कुमार शर्मा के पास गिरवी रखी हुयी थी। आरोपी मनोज व हिमांशु ने अपने साथी कुनाल भाटी व महिला मित्र के साथ मिलकर प्लान बनाया कि यदि कृष्ण कुमार के पुत्र को मार दिया जाये तो कृष्ण कुमार शर्मा अकेला पड़ जायेगा और ढाबा नहीं चला पायेगा और पुनः होटल का संचालन आरोपी मनोज को मिल जायेगा। जिसमें सभी आरोपी पार्टनर हो जायेंगे। जिस कारण मौका पाकर आरोपी मनोज ने अपने साथी सह-आरोपियों हिमांशु, कुनाल भाटी व महिला के साथ मिलकर कृष्ण कुमार के पुत्र की हत्या को अंजाम दिया।

The post जब नेटफ्लिक्स की मूवी देखकर बना डाला हत्या का प्लान! appeared first on MojoPatrakar.

Share the post

जब नेटफ्लिक्स की मूवी देखकर बना डाला हत्या का प्लान!

×

Subscribe to नोटों पर तस्वीर के मामले में क्या होगा फैसला?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×