Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आखिर नीट पेपर लीक के बारे में क्या बोला NTA?

हाल ही में NTA के द्वारा नीट पेपर लीक के बारे में एक बयान दिया गया है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ तौर पर कहा कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG का पेपर लीक होने का दावा करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। एनटीए ने बाकायदा इस बारे में बयान जारी कर कहा है कि हर क्वेश्चन पेपर का हिसाब रखा गया है। पेपर लीक होने की खबरें पूरी तरह से गलत हैं। हर एग्जाम सेंटर सीसीटीवी के दायरे में होता है और देश-विदेश के 4750 सेंटरों पर सफलतापूर्वक मेडिकल एग्जाम करवाया गया है। इसके साथ ही एनटीए एग्जाम के बाद डेटा का विश्लेषण कर रहा है। नकल के मामले, दूसरे के बदले परीक्षा देने के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैंडिडेट का एग्जाम तो कैंसल होगा ही, भविष्य में भी उसके एग्जाम देने पर रोक लगाई जाएगी। एनटीए ने हर क्वेश्चन पेपर का हिसाब रखे जाने का दावा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल पेपर की कथित तस्वीरों का असली पेपर से कोई संबंध नहीं है। एनटीए के सुरक्षा प्रोटोकॉल और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर से यह पता चला है कि सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पेपर लीक के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। एनटीए का कहना है कि एग्जाम शुरू होने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति या एजेंसी केंद्रों तक नहीं पहुंच सकती। एग्जामिनेशन हॉल में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है।

मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET-UG में इस बार रजिस्ट्रेशन का नया रेकॉर्ड बना। 24 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए और हाजिरी में भी नया रेकॉर्ड बना।10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये के जुर्माने के प्रावधान वाले ‘लोक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण विधेयक, 2024 को मंजूरी दे दी है। पेपर लीक करने वालों पर शिकंजा कसने का वादा अब हर पार्टी कर रही है। यह मुद्दा चुनावों में भी उठाया जा रहा है। 97 पर्सेंट से ज्यादा हाजिरी रही है और 23.30 लाख से ज्यादा छात्रों ने यह एग्जाम दिया है। यह एंट्रेंस टेस्ट विदेश के 14 शहरों सहित 571 शहरों के 4750 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।

राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बांटे जाने के बाद कुछ कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र से बाहर चले गए थे। सवाई माधोपुर में एक स्कूल में हो रही परीक्षा में सेंटर सुपरिटेंडेंट की ओर से कुछ छात्रों को गलत पेपर दे दिया गया। हिंदी मीडिया के छात्रों को इंग्लिश मीडिया का पेपर दिया गया। एनटीए अधिकारियों का कहना है कि पर्यवेक्षकों द्वारा रोकने के बावजूद कुछ छात्र करीब सवा चार बजे परीक्षा केंद्र से पेपर लेकर बाहर चले गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एनटीए का पेपर लीक होने का दावा किया। हालांकि, एनटीए ने पब्लिक नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया कि पेपर लीक नहीं हुआ है। सवाई माधोपुर के इस सेंटर पर कुछ छात्रों को गलत पेपर दे दिया गया, जिससे यह समस्या हुई। बाद में सभी 120 छात्रों की परीक्षा आयोजित की गई और उन सभी छात्रों को पेपर देने का मौका मिला।

बिहार में रविवार को नीट की परीक्षा के दौरान परीक्षा का पेपर लिखते कुछ मुन्ना भाई पकड़े गए थे। ये डमी कैंडिडेट दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे।हर एग्जाम सेंटर सीसीटीवी के दायरे में होता है और देश-विदेश के 4750 सेंटरों पर सफलतापूर्वक मेडिकल एग्जाम करवाया गया है। इसके साथ ही एनटीए एग्जाम के बाद डेटा का विश्लेषण कर रहा है। नकल के मामले, दूसरे के बदले परीक्षा देने के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैंडिडेट का एग्जाम तो कैंसल होगा ही, भविष्य में भी उसके एग्जाम देने पर रोक लगाई जाएगी। पकड़े गए डमी कैंडिडेट राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी के हैं। ये सभी मेडिकल स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं। पेपर लीक अब एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी है। संसद ने सरकारी भर्ती और प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक, फर्जी वेबसाइट जैसी अनियमितताओं के खिलाफ तीन साल से लेकर 10 साल तक की जेल और एक करोड़ रुपये के जुर्माने के प्रावधान वाले ‘लोक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण विधेयक, 2024 को मंजूरी दे दी है। पेपर लीक करने वालों पर शिकंजा कसने का वादा अब हर पार्टी कर रही है। यह मुद्दा चुनावों में भी उठाया जा रहा है। प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी अपने न्याय पत्र में वादा किया है कि पेपर लीक बंद होगा। मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट को देखें तो यह परीक्षा करवाने वाली एजेंसी एनटीए ने आम नागरिकों को आश्वस्त किया है कि यह पेपर लीक नहीं हुआ है और अभी जो भी सवाल सामने आ रहे हैं, उनके जवाब भी जल्द मिलेंगे।

The post आखिर नीट पेपर लीक के बारे में क्या बोला NTA? appeared first on MojoPatrakar.

Share the post

आखिर नीट पेपर लीक के बारे में क्या बोला NTA?

×

Subscribe to नोटों पर तस्वीर के मामले में क्या होगा फैसला?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×