Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जब वोटो के लिए मुख्तार के घर गए अखिलेश यादव !

हाल ही में अखिलेश यादव वोटो के लिए मुख्तार के घर जा चुके हैं! उत्तर प्रदेश में विपक्ष के सबसे बड़े नेता अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी के घर जाएंगे। पूर्व विधायक बाहुबली मुख्तार का बांदा जेल में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो चुका है। हालांकि अंसारी के परिजन और विपक्षी नेताओं की तरफ से मौत को संदेहास्पद करार दिया गया है। इस मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है। इसके बीच अब समाजवादी पार्टी मुखिया मोहम्मदाबाद जाएंगे। इस दौरे के सियासी पहलू भी देखे जा रहे हैं। दरअसल मुख्तार को माफिया मानने वाले भी उतनी ही संख्या में हैं, जितने उसे मसीहा मानते हैं। तमाम लोग अंसारी परिवार के साथ भी खड़े हैं, जिसकी तस्दीक जनाजे में उमड़ी भीड़ कर रही थी। साथ ही सूबे की मुस्लिम आबादी पर भी फोकस है, जो इस चुनाव में अहम साबित होगी। अखिलेश ने मुख्तार के बड़े भाई अफजाल को लोकसभा प्रत्याशी भी बनाया है। मऊ से 5 बार के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी का बीते दिनों निधन हो चुका है। 10 अप्रैल को मुख्तार का फातिहा पढ़ा जाएगा। सपा समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। मुख्तार की मौत को लेकर परिवारों के आरोप के चलते राजनीति गरमा गई है। अब इसी क्रम में मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार 7 अप्रैल को गाजीपुर गए । मुख्तार खुद कभी सपा में शांमिल नहीं रहे। वह निर्दलीय, बसपा और कौमी एकता दल के टिकट पर ही मऊ से विधायक चुने जाते रहे। बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी और फिर उनके बेटे सुहैब उर्फ मन्नू अंसारी सपा के टिकट पर मोहम्मदाबाद से जीतकर आए। सपा ने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले अफजाल बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। इस बार अखिलेश ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया है।

गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के बड़ हिस्से में अंसारी परिवार का दखल है। सभी धर्म और जाति के लोग बड़ी संख्या में परिवार के साथ जुड़े हुए हैं। इसक साथ ही मुस्लिम वोटबैंक भी अहम फैक्टर है। उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा के साथ ही ओवैसी की पार्टी भी अल्पसंख्यक वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश में जुटी हुई है। बीजेपी से मुकाबले में मुस्लिम वोटबैंक यूपी में विपक्षी दलों के लिए अहम साबित होता है। अखिलेश इस दौरे के जरिए गाजीपुर में अफजाल के लिए वोट मांगने के साथ ही मुस्लिम वोटर्स को भी अपने पाले में करने की कोशिश करेंगे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव 7 अप्रैल को प्राइवेट प्लेन से लखनऊ से चलकर वाराणसी पहुंचेंगे। फिर वह साढ़े 12 बजे गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में हेलिपैड पर पहुंचेंगे। सपा मुखिया करीब एक बजे मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही परिजन से बातचीत भी करेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव करीब 45 मिनट तक मुख्तार अंसारी के आवास पर रुकेंगे। अखिलेश 1 बजकर 45 मिनट पर मुख्तार के आवास से निकल लेंगे। वह 3 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

इससे पहले मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेता पहुंच चुके हैं। अखिलेश के चचेरे भाई और आजमगढ़ प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव भी गाजीपुर पहुंच चुके हैं। सपा विधायक रागिनी सोनकर सहित अन्य भी अंसारी परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दे चुके हैं।

बीते 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में तबियत खराब हो गई थी। उन्हें आनन फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इसके थोड़ी देर बाद ही माफिया मुख्तार की मौत हो गई थी। डॉक्टरों का दावा था कि मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है, फिर पोस्टमॉर्टम भी हुआ था। हालांकि मुख्तार के परिजन ने खाने में जहर देने का आरोप लगाया है। मुख्तार ने भी कोर्ट को पत्र लिखकर धीमा जहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी। अब इसको लेकर राजनीतिक दलों ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। यहां तक कि यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने इस मामले की जल्द से जल्द सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की है।

The post जब वोटो के लिए मुख्तार के घर गए अखिलेश यादव ! appeared first on MojoPatrakar.

Share the post

जब वोटो के लिए मुख्तार के घर गए अखिलेश यादव !

×

Subscribe to नोटों पर तस्वीर के मामले में क्या होगा फैसला?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×