Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फोन गुम होने पे paytm ब्लॉक कैसे करे

Hello friends जैसे की आप सभी लोग जानते है की आज कल बहुत से काम स्मार्टफोन से हो जाते है इससे हमारा बहुत सा टाइम बच जाता है और ये बहुत आसान होता है और आज हम बात करेंगे UPI यानी की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस जिस की मदद से हम कही भी कभी भी किसी को भी घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।


हम लोग स्मार्टफोन से पैसे ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सी ऐप है जिसकी मदद से हम पैसे ट्रांसफर कर सकते है जैसे की फोन पे,गूगल पे, पेटीएम आदि। पर जब भी कभी हमारा फोन गुम हो जाता है तो हमे क्या करना चाहिए कैसे हम अपने पेमेंट्स ऐप को बंद कर सकते है ताकि हमारा पैसे save रहे इसके लिए आज हम इस पोस्ट की मदद से जानेंगे पेटीएम के बारे में जी दोस्तो जैसा की आप लोग जानते है की पेटीएम से हम पैसे ट्रांसफर कर सकते है पर फोन चोरी या गुम हो जाने पर इसे कैसे बंद कर सकते है।

पेटीएम ऐप क्या है ?

Frinds पेटीएम से हम पैसे ट्रांसफर कर सकते है मोबाइल रिचार्ज कर सकते है बिजली बिल जमा कर सकते है लोन रिपेमेंट्स कर सकते है शॉपिंग कर सकते है ऐसे बहुत से काम है जो हम पेटीएम से कर सकते है पर दिक्कत तो तब होती है जब कभी हमारा फोन चोरी या गुम हो जाय तब फिर हमे समझ नही आता कि क्या करना है इसलिए आज हम इस पोस्ट की मदद से जानेंगे कि फोन चोरी या गुम हो जाने पर इसे ब्लॉक कैसे करे।

फोन गुम या चोरी होने पे ब्लॉक कैसे करे

फोन चोरी या गुम होने पर ये setep फॉलो करे।

Setep 1

सबसे पहले आप पेटीएम बैंक की हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर फोन करे।

Setep 2

Lost phone का ऑप्शन चुने।
Setep 3
alternative number शामिल करने का ऑप्शन को चुनें और अपना खोया हुआ फ़ोन नंबर add करें।
Setep 4

पेटीएम वेबसाइट खोलें और '24x7 हेल्प' चुनें।

Setep 5

फिर 'Report a fraud' ऑप्शन को चुनें और किसी भी category को choose करें।

Setep 6

बाद में आपको 'Message Us' button पर क्लिक करे और अपने account ownership के proof को सबमिट करे, जिसमे आपको पेटीएम से ट्रांजेक्शन किए गए credit/debit card statement दिखाने होगे फिर गुम या चोरी हुए फोन के खिलाफ पुलिस शिकायत प्रमाण या आवश्यकता के आधार पर कोई अन्य दस्तावेज को सबमिट करने होगे।

Setep 7

आखिर में, वेरिफिकेशन के बाद पेटीएम आपके request को स्वीकार करता है और आपके पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक कर देता है। फिर आपको एक confirmation message प्राप्त होगा।



This post first appeared on Hindipost, please read the originial post: here

Share the post

फोन गुम होने पे paytm ब्लॉक कैसे करे

×

Subscribe to Hindipost

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×