Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aadhaar pvc card online apply कैसे करें

Hello दोस्तो आज हम आपको आधार कार्ड के बारे में जानकारी शेयर करेंगे जैसे की हम सभी लोग जानते है की आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी है बिना आधार कार्ड के कोई भी काम नही होता चाहे वो बैंक में एकाउंट खोलना हो या राशन कार्ड से राशन लेना हो यानी की हर जगह प्रूफ के तौर पे आधार कार्ड मांगा जाता है इसलिए आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज हो गया है और आज हम आधार Pvc कार्ड कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है उसकी जानकारी शेयर करने वाले है।


यह कार्ड अच्छी पीवीसी क्वालिटी और लेमिनेशन के साथ आता है।
यह कार्ड लंबे समय तक चलता है और पर्स में रखने में सहज है।
इसमें क्यूआर कोड के जरिए तुरंत ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है।
इसमें उभरा हुआ आधार लोगो भी है, जो कार्ड को आकर्षक बनाता है।
आधार पीवीसी कार्ड में होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं।

आधार PVC कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

नया व आकर्षक आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करना काफी आसान है। आप घर बैठे अपने पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आप मात्र 50 रुपये का भुगतान कर पीवीसी कार्ड पर प्रिंट आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं।

PVC कार्ड अप्लाई ऐसे करे

 Setep 1 आप uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Setep 2 अब 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें।


Setep 3 अब आप 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID दर्ज करें।


(1) अपना आधार कार्ड नंबर डाले
(2) captcha code dale
(3 )अगर आपका मोबाइल नंबर नही register नही है तो बॉक्स में टिक करे
(4) send OTP पे क्लिक करे।
Setep 4 अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा।
Setep 5 अब ओटीपी दर्ज करें और सबमिट कर दें।



सीटेप 6 अब आपको PVC Card की प्रीव्यू कॉपी दिखाई देगी।
Setep 7 अब आप पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और 50 रुपये का भुगतान करें।


Setep 8 इसके साथ ही आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर हो जाएगा।


This post first appeared on Hindipost, please read the originial post: here

Share the post

Aadhaar pvc card online apply कैसे करें

×

Subscribe to Hindipost

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×