Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने पर क्या करे

हैलो दोस्तो हमारे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की वजह से कई बार हमारे काम रुक जाते हैं जिससे हमे बहुत परेशानी होती है लेकिन ऐसे में परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि आज इस पोस्ट की मदद से हम आपको बताएंगे की फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने पर क्या करे। 



फ्रेंड्स पुराना फोन होने पर बैटरी खराब होने लगती है और ऐसे में इसे इस्तेमाल करते समय सबसे ज़्यादा दिक्कत इसके डेड होने की वजह से आती है फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की वजह से कई बार हमारे बहुत से काम भी रुक जाते हैं पर ऐसे में परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कई बार बैटरी हमारी कुछ छोटी गलतियों की वजह से भी जल्दी डेड हो जाती हैं।

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने पर क्या करे

फ्रेंड्स आइए जानते हैं फोन की किन सेटिंग्स को बदल कर हम अपनी बैटरी को जल्दी खर्च होने से बचा सकते है आप लोग इस पोस्ट को पढ़ कर अपने फोन की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकते है।
बैटरी सेवर and background app


सबसे पहले आप अपने Phone की सेटिंग्स में जाएं इसके बाद यहां आपको Battery का ऑप्शन दिखेगा ये ऑप्शन हर फोन में अलग-अलग जगह पर होता है इसमें आप Battery Saver ऑप्शन को on कर दे जिससे बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स बंद हो जाएंगी और आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।

ब्लूटूथ 
जरूरत न होने पर ब्लूटूथ को बंद करे।

GPS location
ऐसे बहुत से लोग है जो अपने फोन की लोकेशन on कर के रखते है जरूरत न होने पर लोकेशन बंद करके रखे।

WiFi
फालतू मे WiFi on न करे जरूरत होने पर ही इसको on करे।

Walpaper
जायदा चमक वाला वालपेपर फोन में न use करे live wallpaper तो फोन में बिल्कुल भी use नही करना चाहिए ये फोन की बैटरी बहुत खपत करता है।


This post first appeared on Hindipost, please read the originial post: here

Share the post

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने पर क्या करे

×

Subscribe to Hindipost

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×