Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कुछ चीजे गूगल पे सर्च नही करना चाहिए

हेलो फ्रेंड्स आज हम Google के बारे में कुछ जानकारी शेयर करने वाले है गूगल पे हमे कुछ ऐसी चीजे है जो हमे भूल कर भी नहीं सर्च करना चाहिए ऐसी चीजों के बारे में सर्च करना आपको मुसीबत में डाल सकता है और आपको सजा भी हो सकती है।


गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है हमे कोई भी जानकारी चाहिए तो हम google पे सर्च कर लेते है भारत समेत दुनिया भर में हर इंटरनेट यूजर गूगल का इस्तेमाल करता है चाहे किसी सवाल का जवाब जानना हो या फिर कहीं जाने का रास्ता गूगल पर हर सवाल का जवाब है। आपके पास कंप्यूटर हो या लैपटॉप या फिर सम्राट फोन इन सभी में गूगल का use होता है।

Ggogle में कुछ चीजे क्यों नही सर्च करनी चाहिए

गूगल में आप कुछ भी सर्च कर सकते है अगर हमे किसी प्रशन का उत्तर चाहिए तो हम गूगल पर सर्च कर लेते है अगर हमे कोई जानकारी चाहिए तो भी हम गूगल पर सर्च कर सकते है लेकिन कुछ ऐसे चीजे भी होती है जो हमे सर्च नही करना चाहिए जिसकी वजह से हमे मुसीबत हो सकती है

Ggogle पे क्या क्या नहीं सर्च करना चाहिए

Google पे जो चीजे नही सर्च करना चाहिए उसकी जानकारी आज हम आप के साथ शेयर करेंगे।

कूपन कोड ना करे सर्च: 


गूगल पर कूपन कोड कभी भी सर्च नही करना चाहिए ऐसे करने से फ्रॉड लोग आपको लिंक भेजकर या फिर अन्य तरीकों से कूपन कोड के जरिए कैशबैक जीतने का ऑफर देंगे गूगल पर आपको कई फर्जी वेबसाइट मिल जाएंगी जिसके जरिए फ्रॉड किया जा सकता है। इसलिए भूलकर भी ऐसे कूपन कोड वाली वेबसाइट के चक्कर में न पड़ें नही तो आपका बैंक एकाउंट खाली हो जायेगा।

अपनी email id search ना करें: 


कई बार हम अपनी ईमेल आईडी या फिर उसका पासवर्ड भूल जाते है तो अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड को गूगल पर सर्च करने लगते हैं पर अपको बता दें कि ऐसा करना आपके लिए काफी मुसीबत खड़ा कर सकता है। इस तरह की गलती करने से आपका अकाउंट लीक हो सकता है और पासवर्ड भी हैक हो सकता है और आप किसी भी तरह के स्पैम में फंस सकते हैं इसलिए अपनी ईमेल आईडी बिलकुल गूगल पे सर्च न करे।

किसी भी कंपनी का customer care number search न करें:जब भी हम किसी बैंक या किसी और सर्विस का कस्टमर केयर नंबर गुगल पे सर्च करते है बहुत से फ्रॉड लोग गलत नंबर गुगल पे डाल के रखते है और वो कस्टमर केयर अधिकारी बनकर चूना लगाते है और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं इसलिए गूगल पर कभी भी कस्टमर केयर नंबर न सर्च करें।

गूगल पे बीमारी की दवा न सर्च करे:


कुछ लोगो को कोई बीमारी होने पर गूगल में दवाई या फिर उस बीमारी का इलाज ढूंढने लगते हैं लेकिन आपको बता दें कि गूगल पर ऐसी जानकारी ढूंढना आपके जान को भी खतरे में डाल सकता है क्योंकि यहां आपको ऑथेंटिक जानकारी नहीं मिलेगी इसलिए बीमारी होने पर डॉक्टर से मिलें गूगल पे ना सर्च करे।

गूगल पे बॉम्ब बनाने की विधि ना सर्च करे: गूगल पर कभी भी बम बनाने के तरीके को न सर्च करें क्योंकि इन चीजों के बारे में सर्च करने पर आपका आईपी एड्रेस सीधा सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाता है ऐसा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं और आपको जेल भी हो सकता है इसलिए इसको कभी भी सर्च न करे।


This post first appeared on Hindipost, please read the originial post: here

Share the post

कुछ चीजे गूगल पे सर्च नही करना चाहिए

×

Subscribe to Hindipost

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×