Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

EPFO में KYC update कैसे करें

Hello friends आज हम आपको EPFO यानी की कर्मचारी भविष्य निधि ऑर्गेनाइज के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे है वो जानकारी है अपने EPFO account में KYC अपडेट कैसे करे



EPFO में KYC update करने के लिए आप इस पोस्ट को setep by setep को अच्छी तरह से फॉलो करे।

EPFO में KYC क्या है ?

EPFO में KYC में हमारी सभी डिटेल्स की जानकारी देना होता है जैसे की बैंक एकाउंट नंबर,pan card, आधार कार्ड,पासपोर्ट आदि ये सभी जानकारी हमे ईपीएफओ को देनी होती है जिससे हम ऑनलाइन PF फंड को निकाल सकते है जब तक हमारी KYC पूरी नही होगी हम pf का ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते।

EPFO में ऑनलाइन KYC अपडेट कैसे करे

सबसे पहले आप EPFO के website पर जाएं।
यहां UAN व पासवर्ड डालकर फिर captcha भरे फिर लॉग इन करें।



अब टॉप मेन्यू में 'मैनेज' ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में से 'KYC' को चुनें


Setep 1 बैंक एकाउंट नंबर डाले

(1) बैंक पे click करे।
(2) बैंक एकाउंट नंबर डाले।
(3) बैंक एकाउंट नंबर फिर से डाले।
(4)आईएफसीएस (IFSC code) डाले।
(5) box में टिक करे।
(6) 'Save' पर क्लिक करें।
अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक OTP आयेगा।


(7) OTP enter करे और सबमिट पे क्लिक करे।
इस जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा डिजिटल साइनिंग अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने 

Setep 2 pan card की जानकारी दे

Pan card पे click करे


Pan card नंबर डाले save पे click करे।

Setep 3 आधार कार्ड ऐड करे

आधार कार्ड पे click करे


आधार कार्ड नंबर डाले।
बॉक्स में tick करे।
Save कर दे।
OTP के जरिए वेरिफाई करे

Setep 4 पासपोर्ट की जानकारी ऐड करे

अगर आपके पास पासपोर्ट हो तो उसकी जानकारी दे नही है तो जरूरी नहीं है
पासपोर्ट पे click करे।


नाम डाले
पासपोर्ट नंबर डाले
Valid till date डाले
Save कर दे।

इस जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा डिजिटल साइनिंग अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बKYC डिटेल्स अप्रूव्ड KYC सेक्शन में दिखने लग जायेगी।


This post first appeared on Hindipost, please read the originial post: here

Share the post

EPFO में KYC update कैसे करें

×

Subscribe to Hindipost

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×