Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Jitendra Kumar Actor Biography | Jitendra Kumar Biography In Hindi

Jitendra Kumar Age, Jitendra Kumar Biography 2024, Jitendra Kumar Height, Jitendra Kumar Date Of Birth, Jitendra Kumar , Jitendra Kumar Net Worth, Jitendra Kumar Biography, Jitendra Kumar Wikipedia, Jitendra Kumar Photos, Jitendra Kumar Biodata, Jitendra Kumar Family, Jitendra Kumar Biography In Hindi, Jitendra Kumar Boyfriend, Jitendra Kumar Lifestyle, जितेंद्र कुमार का जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ, फॅमिली, आयु, फनी वीडियो, विकिपीडिया, डेट ऑफ़ बर्थ

जितेंद्र कुमार का जीवनी परिचय – वेब सीरीज की दुनिया में इनका नाम बड़े कलाकारों में आता है ये अभी तक कई बड़ी वेब सीरीज में मुख्य हीरो का किरदार निभा चुके हैं तथा अभी 2024 में भी एक्टिव हैं आज की पोस्ट में हम Jitendra Kumar Biography के बारे में बात करेंगे हम इस पोस्ट को अच्छे से रिसर्च करके आपके लिए लेकर आए हैं तो चलिए शुरू करते हैं

जितेंद्र कुमार बायोग्राफी ( Jitendra Kumar Biography, Jivani )

यह हिंदी फिल्म जगत के उभरते सितारे हैं इनका जन्म 1 सितंबर 1990 को कैथल राजस्थान में हुआ था इस जन्म तारीख के हिसाब से साल 2024 में Jitendra Kumar Age लगभग 33 साल की हो चुकी है वैसे इनका पूरा नाम जितेंद्र कुमार ही है पर इन्हें इनके छोटे नाम जीतू से भी बुलाया जाता है

इन्हें बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कई बड़े-बड़े फिल्मी अवॉर्ड भी मिल चुके हैं इनकी फैमिली में माता-पिता का नाम तो अभी पता नहीं है पर इनकी दो बहने भी हैं एक का नाम है चित्रा और दूसरी का नाम है रितु जितेंद्र कुमार कभी-कभी ड्रिंक भी कर लेते हैं तथा इनका जन्म एक हिंदू परिवार में राजस्थान के छोटे से गांव में हुआ था

Jitendra Kumar Biography, Age, Net Worth, Wikipedia, Instagram, Husband, Date of Birth, Family, Photo, Education, Career, Bio, Web Series, Marriage, Boyfriend 

जितेंद्र कुमार का कैरियर ( Jitendra Kumar Career, Profession )

अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2013 में “Munna Jazbaati” के नाम से सीरीज आई थी यूट्यूब पर उसमें यह मुख्य किरदार में थे ये इनकी पहली सीरीज वायरल हुई और कई मिलियन में इस पर व्यूज आए थे दर्शकों को इनकी एक्टिंग तथा काम काफी अच्छा लगा तथा इसके बाद 2014 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई “Shuruaat Ka Interval” के नाम से जिसमें यह मुख्य किरदार में थे

इनकी पहली वेब सीरीज भी साल 2014 में Permanent Roommates के नाम से ही आई थी पर अगर इनकी सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वेब सीरीज देखे तो “Bhaag Jeetu Bhaag” इनकी सबसे ज्यादा मशहूर वेब सीरीज निकली जिससे इनका नाम हुआ था और यह दर्शकों की नजरों में आए तथा अब इनकी हर साल कई वेब सीरीज रिलीज होती है आज के समय में यह एक सफल अभिनेता है

जितेंद्र कुमार कौन है ( Who Is Jitendra Kumar )

Jitendra Kumar – ये एक भारतीय एक्टर हैं जो की हिंदी भाषा की वेब सीरीज तथा फिल्में करते हैं इनका नाम आज के समय में अच्छे और मशहूर कलाकारों में आता है इनका घर वैसे तो राजस्थान में है पर यह अपने फ़िल्मी करियर के चलते आजकल मुंबई शहर में रहते हैं भविष्य में भी यह काफी एक्टिव है और आगे भी इनकी कई फ़िल्में और वेबसाइट आपको देखने को मिलती रहेगी

जितेंद्र कुमार की फिल्में ( Jitendra Kumar Movies )

  • Shuruaat Ka Interval ( 2014 )
  • Ayan ( 2018 )
  • Gone Kesh ( 2019 ) 
  • Shubh Mangal Zyada Saavdhan ( 2020 )
  • Jaadugar ( 2022 ) 
  • Dry Day ( 2023 )

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ( Jitendra Kumar Web Series )

  • Permanent Roommates ( 2014 )
  • Tvf Pitchers ( 2015 )
  • Bhaag Jeetu Bhaag ( 2016 )
  • F. A. T. H. R. S ( 2017 ) 
  • Bisht Please ( 2017 )
  • Tvf Bachelor’s ( 2017 To 2018 )
  • Pa Gols ( 2018 )
  • Tvf Celebraties In College ( 2018 )
  • Mr & Mrs ( 2018 )
  • Immature ( 2019 )
  • Tvf Tripling ( 2019 )
  • Humorously Yours ( 2019 )
  • Cheese Cake ( 2019 )
  • Kota Factory ( 2019 To 2021 )
  • Panchayat ( 2020 To 2022 )

जितेंद्र कुमार की नेटवर्थ ( Jitendra Kumar Net Worth )

दोस्तों इनकी 2024 की कमाई का इनकी हिट वेब सीरीज तथा फिल्मों के हिसाब से पूरी नेटवर्थ को देख तो यह काम से कम 1 जनवरी 2024 तक 9 से 10 करोड रुपए के मालिक होंगे आगे भी इनकी लगातार नई वेब सीरीज तथा फिल्में साल 2024 में देखने को मिलेगी इनकी प्रसिद्धि काफी तेजी से बढ़ रही है है हमें लगता है कि जल्द ही इनकी कमाई में उछाल आएगा

जितेंद्र कुमार इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर ( Jitendra Kumar Instagram, Facebook, Twitter )

अब अगर इनके सोशल मीडिया की बात करें तो सबसे पहले 1 जनवरी 2024 तक इनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन लगभग 16 लाख से ज्यादा दर्शक थे तथा इन्हें यहां ब्लूटिक मिल चुका था 2019 की संख्या इनके फेसबुक पेज पर थी और फेसबुक पर भी इन ए ब्लूटिक मिल चुका था लगातार इनके फैंस की संख्या सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है

क्या जितेंद्र कुमार ने आईआईटी किया है ( What Is The Qualification Of Jitendra Kumar )

जी हां दोस्तों वेब सीरीज के हीरो जितेंद्र कुमार ने आईआईटी खरगपुर कॉलेजे से B.Tech सिविल इंजीनियरिंग कर रखी है अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही इन्होंने इंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था

जितेंद्र कुमार फोटो ( Jitendra Kumar Photos )

Jitendra Kumar Age

Jitendra Kumar Biography

Jitendra Kumar

जितेंद्र कुमार की पत्नी ( Jitendra Kumar Wife )

दोस्तों 2024 तक उनकी शादी नहीं हुई थी

Jitendra Kumar Famous Web Series

इनकी पंचायत वेब सीरीज काफी प्रसिद्ध हुई थी जिसका पहला सीजन 2020 में और दूसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ था

Jitendra Kumar Height

जितेंद्र कुमार की लंबाई लगभग 5 फुट 1 इंच के आसपास है

जितेंद्र कुमार की आने वाली फिल्में और वेब सीरीज ( Jitendra Kumar Upcoming Movie And Web Series )

  • Panchayat Season 3 ( 2024 )
  • Untitled ( In Production ) ( 2024 )

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट (  Jitendra Kumar Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

अन्य पढ़े – Mandan Karimi Biography Hindi

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Jitendra Kumar Actor Biography | Jitendra Kumar Biography In Hindi

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×