Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जल प्रदूषण की जानकारी हिंदी में | Water Pollution Essay In Hindi

Water Pollution Drawing, Water Pollution Essay, Water Pollution Essay in English, Simple Water Pollution Essay, How to Prevent Water Pollution Essay, Water Pollution Essay In Hindi, Causes of Water Pollution Essay, Water Pollution Essay Pdf, Water Pollution Essay 100 Words, Effects of Water Pollution Essay, Solution of Water Pollution Essay, जल प्रदूषण, जल प्रदूषण के कारण, जल प्रदूषण क्या है, जल प्रदूषण प्रकल्प Pdf, जल प्रदूषण निबंध, जल प्रदूषण किसे कहते हैं, जल प्रदूषण कारणे व उपाय, जल प्रदूषण की जानकारी हिंदी में

Water Pollution Essay – जैसे-जैसे दुनिया तरक्की कर रही है जनसंख्या बढ़ती जा रही है लोग भगवान की बनाई दुनिया को अलग-अलग प्रकार से नुकसान पहुंचा रहे हैं जैसे कि पेड़ों को काटना, हवा को दूषित करना, लगातार जगली जानवरों को मारना, जमीन को केमिकल आदि से खराब करना, पानी नदियों समुंदरों को गंदा करना, इसके अलावा भी अलग-अलग प्रकार से हम लोगों की वजह से प्राकृतिक को बहुत नुकसान हो रहा है

इन सब नुकसानों में से ही हम एक सबसे बड़े नुकसान पानी जल के बारे में आज बात करेंगे जिसके बिना हम जीवित नहीं रहे सकते हैं आज की हमारी यह पूरी पोस्ट Water Pollution Essay In Hindi पर आधारित होगी जल किस-किस तरह क्यों और इसके दूषित होने से पूरी दुनिया को क्या नुकसान हो सकता है विस्तारपूर्वक आज हम इसकी जानकारी आपको देंगे तो चलिए शुरू करते हैं

Water Pollution Essay ( जल प्रदूषण क्या है निबंध )

पूरी दुनिया में जितनी भी पानी इंसानों के पीने लायक है अगर उसे किसी तरह से गंदा किया जा रहा है तो उसे जल प्रदूषण कहते हैं पानी को गंदा करना इस दुनिया तथा लोगों के लिए बहुत खतरनाक और नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि इस दुनिया में इंसानों से लेकर छोटे-छोटे जीव, पेड़ों तक को साफ पानी की आवश्यकता जीने के लिए होती है

जिस प्रकार दुनिया पानी को आज बर्बाद कर रही है अगर इसे समय रहते ना रोका गया तो भविष्य में पीने का पानी बहुत जल्दी कुछ सालों में ही खत्म होने वाला है अगर पीने का पानी खत्म हुआ तो इस पूरी दुनिया में हाहाकार मच जाएगा हमारे आगे आने वाली इंसानी पीढ़ी पानी के लिए तरसेगी और हमें ही कोसेगी कि हमने उनके लिए पानी नहीं छोड़ा

जल प्रदूषण के कारण हिन्दी में ( Causes Of Water Pollution Essay )

आज के जिस वर्तमान में हम जी रहे हैं इसमें पूरी दुनिया में छोटी-छोटी गलतियों से लेकर बड़ी-बड़ी गलतियां करके इंसान बहुत तेजी से पीने वाले जल को दूषित कर रहा है वैसे तो कई कारण है जिसमें जल प्रदूषण हो रहा है पर हम आपको कुछ ऐसे प्रमुख कारण बताने वाले हैं जिनसे बड़ी मात्रा में पीने वाला पानी खत्म हो रहा है

औद्योगिक तथा फैक्ट्रियां – बेशक इसमें कोई दो राय नहीं है कि किसी भी नए उद्योग के खुलने से देश तथा लोगों का कुछ फायदा होता है पर प्रॉब्लम यह है कि ऐसी फैक्ट्री जिनमें साफ पानी का प्रयोग बड़ी मात्रा में होता है वह हमारे लिए ठीक नहीं है इस तरह की फैक्ट्रियां जमीन से साफ पानी को निकाल कर उसका प्रयोग अपने अलग-अलग कामों को करके जब पानी गंदा होता है तो उसे सीवरेज या पास पढ़ने वाली नदियों में छोड़ देती हैं

सीवरेज – आज धरती के 75% हिस्से में सीवरेज को बनाया गया है जिसके रास्ते घरों, फैक्ट्री का गंदा पानी सीधा नदियों नालों में छोड़ा जाता है जो कि आगे बड़ी नदियों के रास्ते में जाकर मिलता है जिसके कारण समुद्र का पानी तो दूषित होता ही है पर उसमें रह रहे जलजीवियों की मृत्यु भी होती है

किसानों के कारण – आज के समय में किसान भी पानी को खराब करने का एक कारण बन चुके हैं क्योंकि वह जब अपनी फसलों को अच्छा करने के लिए खेतों में अलग-अलग प्रकार के केमिकल वाली खाद को डालते हैं और फिर मोटर के रास्ते जमीन से पानी निकाल कर खेतों में डालते हैं तो पानी भी केमिकल वाला हो जाता है तथा जब वह सुख कर धरती में जाता है तो भी जल प्रदूषण का कारण बनता है

Water Pollution Essay

बिना मतलब की वेस्टेज – इस दुनिया में आज के समय में एक इंसान ही ऐसा प्राणी है जिसे पानी की कदर नहीं है वह बिना मतलबी उसे बर्बाद करता रहता है चाहे फिर वह रोज गाड़ी धोना हो, नल खुला छोड़ने हो या कुछ और लेकिन पानी के खत्म होने का कारण इंसान ही होगा जिसे एक दिन पछताना पड़ेगा

समुद्री जहाज समुद्री जहाज वैसे तो बिजनेस ट्रांसपोर्ट के लिए एक बेहतरीन साधन है पर जब भी कभी किसी दुर्घटना या गलती के कारण एक समुद्री जहाज समुद्र में डूबता है तो उससे बहुत बड़ी मात्रा में समुद्री जल खराब होता है और समुद्री जानवर मारे जाते हैं क्योंकि बहुत किलोमीटर तक समुद्री जहाज का तेल समुद्र में फैल जाता है

पानी की लीकेज – ऐसा अनगिनत जगह होता होगा जहां पर आपके इस पोस्ट को पढ़ते समय भी पानी लीकेज हो रहा होगा जिसे कई लोग देख भी रहे होंगे पर कोई उसे ठीक नहीं करेगा ये भी एक समस्या है इसलिए अगली बार आप जब भी कहीं पर पानी लीकेज होता हुआ देखे तो उसे ठीक करने की कोशिश जरूर करें एक बार ताकि आप उन लोगों की गिनती में से बाहर आ सके जिन्हें पानी की चिंता नहीं है

बोरवेल तथा मोटर – आज जब भी किसी बिल्डिंग का निर्माण या कोई घर बनाया जाता है तो वो सबसे पहले जमीन में बोरवेल करवाते हैं आज के समय में आपको हर तीसरे से चौथे घर में आपको बोरवेल या मोटर मिल जाएगी इतना ज्यादा तादाद में हमने धरती पर बार-बार कर रखा है तथा आगे नए हो रहे हैं जिससे धरती का साफ पानी जल्दी खत्म हो जाएगा

इन सब के अलावा इंसानों का नदियों समुद्रों के पास घूमना फिरना और वही अपने साथ ले गए खाने के समान का कोड़ा समुंदरों के किनारे ही छोड़ना भी Water Pollution का कारण है क्योंकि वह बह कर समुद्रों में चला जाता है

जल प्रदूषण पर हिंदी निबंध 100 शब्दों में ( Water Pollution Essay In Hindi 100 Words )

अब तक आपने अगर हमारी यह पोस्ट पड़ी है तो आपको एक बात की हैरानी होगी कि जितने भी हमने आपको Causes Of Water Pollution ( जल प्रदूषण के कारण ) बताए हैं इनमें इंसान ही अहम वजह है पानी को दूषित करने के लिए फिर चाहे वह गलती से हो या जानबूझकर सीवरेज, खेतों के कारण, उद्योग तथा फैक्ट्री के कारण, बिना मतलब वेस्टेज के कारण, समुद्री जहाज के कारण, पानी की लीकेज के कारण, बोरवेल तथा मोटर के कारण, इनके अलावा इंसानों का समुद्र के किनारे कूड़े करकट को फैलाने के कारण हमारी धरती का जो पानी खराब हो रहा है जिसके बिना धरती पर रहना नामुमकिन हो जाएगा इसलिए पानी को बचाने के लिए हमे उपाय करने होंगे और इसी के साथ पानी बचाने के लिए सरकारों को भी आगे आना पड़ेगा

जल प्रदूषण पर हिंदी निबंध 200 शब्दों में ( Water Pollution Essay In Hindi 200 Words )

साइंस मंगल ग्रह पर पानी खोजने में अरबो रुपए खराब कर रही है पर अगर अब हमारे पास पानी है तो हमें इसकी चिंता नहीं है ऐसी धरती पर कई जगह है जहां के लोगों के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं है लोग गंदा पानी पीने के लिए ही मजबूर है पर हमें उनकी अब कदर नहीं है भविष्य में हम साफ पानी को तरसने वाले हैं अगर हमने इसे आज नहीं बचाया तो पिछले कुछ सालों में हमने इतने ज्यादा पेड़ काट दिए हैं 

जिससे मौसम भी गड़बड़ा गया है तथा हर साल बारिश की भी बहुत ज्यादा कमी हो रही है इस पृथ्वी का 70% हिस्सा पानी मतलब की समुंद्रो से ढका है तथा केवल 30% ही धरती है लेकिन फिर भी पीने वाला पानी अब इससे भी काम बचा है समुद्री पानी को अभी तो हम पी नहीं सकते हैं लेकिन पानी की कमी के कारण हो सकता है कि इंसान आगे चलकर किसी तरह समुद्र के पानी को पीने लायक बनाने की कोशिश कर ले या कोई तरीका खोज ले

लेकिन अब जितना हो सके हमें कोशिश करनी चाहिए इस साफ पानी को बचाने के लिए ताकि आगे आने वाली इंसानों की पीढ़ी को Water Pollution की समस्या से न जूझना पड़े इसलिए हम अब कुछ ऐसी बातों को जानेंगे जिससे हम कुछ पानी की बचत कर पाएंगे और आगे ऐसा हर इंसान करेगा तो साफ पानी जल्दी खत्म होने से बच सकता है

अन्य पढ़े – संचार साथी पोर्टल की पूरी जानकारी

जल प्रदूषण को रोकने के लिए 5 उपाय ( जल प्रदूषण को रोकने के लिए 10 उपाय )

  • बिना मतलब का साफ पानी कभी कहीं ना फेक 
  • साफ पानी को ज्यादा लंबे समय तक भरकर ना रखें जीतने की आवश्यकता है उतना ही भर लें और उसे इस्तेमाल करें
  • फैक्ट्री के मालिकों को चाहिए कि जितना हो सके वह पानी ज्यादा से ज्यादा री इस्तेमाल करें
  • सरकारों को Water Pollution पर कुछ खास नियम बनाने चाहिए
  • किसी टेक्नोलॉजी से सीवरेज से निकलने वाले पानी को पहले साफ किया जाना चाहिए फिर उसे समुद्री नालों में छोड़ना चाहिए इससे अबके मुकाबले कम पानी प्रदूषित होगा
  • किसानों को खेतों में ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए
  • पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाना चाहिए तथा कम काटना चाहिए ताकि बारिश सही समय पर सही मात्रा में हो सके और वह अपनी धरती में जाए जो हमें फिर से मिलेगा साफ पानी के रूप में
  • हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे बारिश का पानी एक जगह इकट्ठा होकर सीधा धरती में जाए
  • अगर आप समुंदरों के किनारो पर जाते हैं तो उसे गंदा नहीं करना चाहिए और अगर वह गंदे हैं तो जितना हो सके उतना साफ करने की कोशिश करनी चाहिए
  • सरकारों को कोशिश करनी चाहिए कि अभी जो समुद्र नदियां जल प्रदूषण के कारण खराब है उसे साफ किया जाए

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट (  Wate Pollution Essay In Hindi ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

जल प्रदूषण की जानकारी हिंदी में | Water Pollution Essay In Hindi

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×