Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Aquaman And The Lost Kingdom Review In Hindi, Story, India Release Date, Cast, Language

Aquaman And The Lost Kingdom Movie अपने शहर को बचाने के लिए एक्वामन आ रहा है 21 दिसंबर 2023 को यह फिल्म भारत में हिंदी भाषा में भी रिलीज होने जा रही है इसलिए एक्वामन के फैंस इसे देखने के लिए तैयार रहे आज की पोस्ट में हम इस Aquaman And The Lost Kingdom Review In Hindi करने वाले हैं जिसमें मूवी से जुड़ी हर प्रत्येक जानकारी आपको मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं

खास बात यह है कि जिस कंट्री की यह फिल्म है यानी कि यूनाइटेड स्टेट उसमें भी यह 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी लेकिन भारत में यह 21 दिसंबर को ही रिलीज होने जा रही है जिसे आप भारत की हिंदी भाषा से लेकर कुछ अलग-अलग भाषा में देख सकते हैं इसलिए आप अपने आप को खुश किस्मत भी समझ सकते हैं कि अंग्रेजों की बनाई गई फिल्म अंग्रेजों से पहले आपको देखने को मिलेगी

जेम्स वैन इस Aquaman And The Lost Kingdom मूवी के निर्देशक हैं और डेविड लेस्ली, जेम्स वैन, जेसन मोमोम ने फिल्म की कहानी को लिखा है इस फिल्म में पूरी फिल्म की कास्ट आपको अंग्रेजी फिल्म इंडस्ट्री की देखने को मिलेगी मुख्य किरदार की बात करें तो जेसन मोमो, बैन अफ्लेक, पैट्रिक वालिसों डालो लंडगेन के साथ कुछ और कलाकार भी होंगे जो आपको फिल्म की स्क्रीन में बार-बार दिखाई देंगे फिल्म की पूरी कास्ट लिस्ट हमने आपको नीचे दी है

Aquaman And The Lost Kingdom Cast ( एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम कास्ट )

डीसी कंपनी की इस फिल्म का “Aquaman” नाम से पहला भाग साल 2018 की 21 दिसंबर को ही रिलीज हुआ था अब इसके दूसरे भाग को लगभग पूरे 5 साल बाद ही रिलीज किया जा रहा है फिल्म लेट होने का कारण फिल्म के कुछ मुख्य कलाकारों पर कानूनी केस को बताया जा रहा है पर जब पहला ट्रेलर आया था एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई तो दर्शकों के बीच इसे देखने की खुशी साफ नजर आई थी

Aquaman And The Lost Kingdom Review In Hindi

एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम की कहानी ( Aquaman And The Lost Kingdom Story )

फिल्म में आपको जबरदस्त एनीमेशन तथा वीएफएक्स का कमाल देखने को मिलने वाला है अब अगर फिल्म की कहानी को ट्रेलर के हिसाब से विस्तार पूर्वक समझने की कोशिश करें तो कहानी इस प्रकार हो सकती है की फिल्म के पहले भाग में जब एक्वामन को पता चला कि वह आधा इंसान और आधा अटलांटिस वंश का खून है और समुद्र के बीच अटलांटिस साम्राज्य का असली उत्तर अधिकारी है

तो वह अपने सौतेली भाई से लड़ाई करके वहां का राजा बन जाता है अब दूसरे भाग की कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक्वामैन का सौतेली भाई अब फिर से वापस आ रहा है इसका मकसद है कि समुद्र के नीचे के अलग-अलग प्रकार के सातों राज्य को एक साथ करके पृथ्वी के लोगों पर हमला करना और उन्हें मारना तथा एक्वामैन से उसका साम्राज्य छीनाना

अब खास बात यह है कि इस दूसरे भाग में आपको दिखाया गया है कि एक्वामैन की शादी हो चुकी है उसका एक बच्चा भी है और दूसरी और उसका सौतेला भाई दुष्ट शक्तियों के साथ से और भी ज्यादा ताकतवर हो चुका है अब एक्वामैन को भी अपनी पूरी शक्तियों को पहचान कर अपने भाई से पृथ्वी तथा समुद्र को उसकी दुष्ट साजिश से बचना होगा इसी के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी घूमने वाली है जिसे आप जरूर देखने जाना

एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम ट्रेलर ( Aquaman And The Lost Kingdom Hindi Trailer )

ये पूरी फिल्म लगभग 2 घंटे 23 मिनट के आसपास की है और एडवेंचर, एक्शन, फेंटेसी, साइंस फिक्शन से भरी देखने को मिलेगी वार्नर ब्रदर इंडिया के यूट्यूब चैनल पर फिल्म का हिंदी ट्रेलर 14 सितंबर 2023 को रिलीज किया गया था

जिसे 20 दिसंबर 2023 तक लगभग 27 लाख 70000 से ज्यादा दर्शक देख चुके थे और 71000 लाइक भी मिल चुके थे ट्रेलर 2 मिनट 46 सेकंड का था जिसमें आपको जबरदस्त सीन देखने को मिलते हैं अब देखना ये है कि Aquaman And The Lost Kingdom Movie क्या कमाल दिखाती है

Aquaman And The Lost Kingdom Release Date In Hindi

21 December 2023 

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Aquaman And The Lost Kingdom Movie Review ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

अन्य पढ़े – ड्राई डे मूवी रिव्यू 

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Aquaman And The Lost Kingdom Review In Hindi, Story, India Release Date, Cast, Language

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×