Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Salaar Movie Review In Hindi, Story, Release Date, Cast, OTT, Update

सालार मूवी, सालार मूवी रिव्यू, कास्ट, स्टोरी, रिलीज़ डेट, एपिसोड, सालार मूवी कास्ट , सालार मूवी रिलीज डेट Salaar Movie Cast, Salaar Release Date, Salaar Movie Story, Salaar Movie, Salaar Movie Review In Hindi, Salaar Movie Review, Salaar 2023 Movie Review, Salaar Movie Release Date In India, Salaar Movie Update, Salaar Update, Salaar Movie Watch Online Free, Salaar Movie Release Date 

Salaar Movie Update – साल 2023 में ऐसे कई बडे सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज हुई जिनका ट्रेलर तो बहुत पहले आ गए था जिसके कारण दर्शकों के बीच हाइट बनी हुई थी तथा जब यह इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तो कई सौ करोड़ों की कमाई करके सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर हिट हो गई

अब साल 2023 जाने वाला है तथा जाने से पहले आपको सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि दो बड़ी फिल्में देखने को मिलने वाली है एक फिल्म होगी शाहरुख खान की “डंकी” तथा दूसरी फिल्म होगी साउथ के सुपरस्टार प्रभास की “सालार” इन दोनों की एक दूसरे से सिनेमाघर में कड़ी टक्कर होने जा रही है कमाई के मामले में

क्योंकि डंकी मूवी जहां 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी वही सालार मूवी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी पर आज की पोस्ट में हम आपको केवल सालार मूवी रिव्यू ही करके इससे जुड़ी प्रत्येक छोटी बड़ी खबर इस पोस्ट में बताएंगे तो चलिए अपना रिव्यू शुरू करते हैं

सालार मूवी रिव्यू ( Salaar Movie Review In Hindi )

सालार मूवी रिव्यू दिन शुक्रवार 22 दिसंबर 2023 को यह फिल्म पूरे भारत में तो रिलीज होगी ही इसी के साथ बड़ी कंट्री ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशों में भी यह रिलीज की जाएगी इस फिल्म का पूरा नाम Salaar Cease Fire Part 1 है जिससे यह पता चलता है कि इसके बाद इसका पार्ट 2 भी जरूर आएगा चाहे उसे आने में कुछ साल लग जाए

भारत में यह “Salaar Movie” मलयालम, तमिल, कन्नड़, हिंदी, तेलुगु भाषा में रिलीज होगी जो पूरी फिल्म आपको लगभग 2 घंटे 55 मिनट की देखने को मिलेगी जिसमें जबरदस्त ऐक्शन, ड्रामा तथा थ्रिलर देखने को मिलने वाला है इसके कुछ सीन आपको इसके ट्रेलर में ही देखने को मिल चुके हैं की किस लेवल का इसमें आपको एक्शन देखने को मिलेगा

इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील है जिन्होंने  K.G.F Chapter 1 और Chapter 2 बनाई थी इसी कारण दर्शन सालार मूवी को केजीएफ चैप्टर 3 समझ रहे हैं पर ऐसा नहीं है वह एक अलग फ्रेंचाइजी की फिल्म है और यह एक अलग फिल्म की कहानी है जिसे संदीप रेड्डी बंगला, चौडरी हनुमान तथा सालार मूवी के निर्देशक प्रशांत नील ने मिलकर लिखा है

अब अगर फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हुसैन, जगणपति बाबू जैसे साउथ के बड़े फिल्मी सितारे देखने को मिलने वाले हैं इसमें आपको प्रभास सालार के नाम से तथा श्रुति हुसैन आराध्या के नाम से किरदार निभाती दिखाई देने वाली है हमने इस फिल्म की पूरी कास्ट की लिस्ट जो फिल्म में मुख्य किरदार निभाएंगी उनको आगे बताया है

सालार मूवी कास्ट ( Salaar Movie Cast )

  • Prabhas
  • Prithviraj Sukumaran
  • Shruti Haasan
  • Bobby Simha
  • Jagapathi Babu
  • Shreya Reddy
  • Easwari Rao
  • Dayanand Reddy
  • Tinnu Anand
  • Garuda Ram
  • John Vijay
  • Ramachandra Raju
  • Sriram Reddy Polasani
  • Jhansi
  • Saran Shakthi
  • Jackey Mishra
  • Shrey Bhargava
  • Sapthagiri

Salaar Movie Review

सालार और केजीएफ 3 जुड़ा हुआ है ( क्या केजीएफ 3 बनेगी )

अगर सालार के ट्रेलर को देख तो इसमें हमें केजीएफ मूवी के कुछ सीन तथा फिल्म की लोकेशन देखने को मिलती है जिसके कारण दर्शकों को लग रहा है कि सालार मूवी ही  K.G.f Chapter 3 है या हो सकती है पर ऐसा बिल्कुल नहीं है Salaar Movie को बनाने वाले निर्देशक प्रशांत नील ने ही केजीएफ की फिल्मों को बनाया है इनका कहना है कि सालार तथा केजीएफ दो अलग-अलग मूवीस हैं सालार के रिलीज होने के बाद वह जल्द ही केजीएफ 3 पर काम शुरू कर देंगे

सालार मूवी स्टोरी ( Salaar Movie Story )

भरपूर एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा से भरी फिल्म की कहानी की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हो सकती है कि दो जिगरी दोस्त होते हैं जो एक गिरोह के नेता होते हैं उनमें से एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त को जो चाहिए वह लाकर देता है फिर चाहे कुछ भी हो जाए जितनी भी बड़ी मुश्किल आ जाए इसके बाद कहानी में इस ग्रुप की एक बड़े गिरोह से लड़ाई होती है इस लड़ाई की इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है हमने ट्रेलर को देखकर कहानी बताइए फिल्म के रिलीज के बाद कहानी में 19/ 20 का अंतर भी आ सकता है

सालार मूवी कितने में बनी है ( Salaar Budget And Collection )

दोस्तों इस सलाम मूवी के बनने में लगभग 400 करोड रुपए का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन अब रिलीज होने पर पता चलेगा कि यह कितना कमा आती है अपनी लागत से ज्यादा ये मूवी उन फिल्मों की लिस्ट में आती है जो की एक बड़े बजट वाली फिल्म होती हैं क्या यह मूवी इस साल की बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड बनाने वाली जिन्होंने कई करोड़ में कमाई की है उन सब का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं यह देखना होगा

सालार मूवी हिंदी ट्रेलर ( Salaar Movie Hindi Trailer )

Hombale Films के यूट्यूब चैनल पर इस मूवी का पहला हिंदी ट्रेलर 18 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया था जिसे  केवल 17 घंटे में लगभग 25 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके थे यह ट्रेलर 2 मिनट 54 सेकंड का था जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले थे हमे लगता है कि यह फिल्म जरूर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है और ब्लॉकबस्टर हिट होगी इस पूरी फिल्म को हैदराबाद तेलंगाना की रोमजी सिटी में बनाया गया है

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Salaar Movie Review ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

अन्य पढ़े – Aquaman And The Lost Kingdom Review In Hindi

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Salaar Movie Review In Hindi, Story, Release Date, Cast, OTT, Update

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×