Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

शुबमन गिल की कहानी | Shubman Gill Biography In Hindi

Shubman Gill Age, Shubman Gill Biography 2023, Shubman Gill Height, Shubman Gill Date Of Birth, Shubman Gill, Shubman Gill Net Worth, Shubman Gill Biography, Shubman Gill Wikipedia, Shubman Gill Photos, Shubman Gill Biodata, Shubman Gill Family, Shubman Gill Biography In Hindi, Shubman Gill Boyfriend, Shubman Gill Lifestyle, शुबमन गिल का जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ, फॅमिली, आयु, फनी वीडियो, विकिपीडिया, डेट ऑफ़ बर्थ 

Shubman Gill ( Cricketer ) – आज इनका नाम कौन नहीं जानता है क्रिकेटर खेल के हर एक फैन को पता है कि शुबमन गिल कौन है आज की इस पोस्ट में हम आपको इन्हीं के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं अगर हमारी जानकारी और ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो आप कमेंट जरुर करना तो चलिए शुरू करते हैं

शुबमन गिल की जीवनी परिचय ( Shubman Gill Jivani, Biography )

8 सितंबर 1999 को फिरोजपुर में इस उभरते क्रिकेटर का जन्म हुआ था इस जन्म तारीख के हिसाब से Shubman Gill Age साल 2023 में 24 साल की हो चुकी है आज के समय में यह भारतीय क्रिकेटर टीम का एक अहम हिस्सा है और टीम में ओपनर बैट्समैन के रूप में मैदान पर आते हैं इनका क्रिकेट करियर काफी अच्छे से उभर रहा है तथा यह कई रिकॉर्ड को भी तोड़ रहे हैं

इनका जन्म एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम लखविंदर सिंह गिल है जो की एक पेशे से कृषि विज्ञानी हैं तथा उनकी माता का नाम किरण गिल है जो की एक हाउसवाइफ है Shubham Gill के बचपन से ही क्रिकेट को खेलने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी थी जिसके कारण वह आज एक अच्छे तथा बड़े खिलाड़ी बन सके

खास बात यह है कि उनके पिता भी एक क्रिकेटर बनना चाहते थे पर उन्हें कभी मौका नहीं मिला तथा दूसरी और शुबमन गिल राहुल द्रविड़, वीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर को टीवी में खेलते देखकर बड़े हुए है जिससे उनके मन में भी एक क्रिकेटर बनने की इच्छा प्रकट हुई और आज यह एक सफल खिलाड़ी है

शुबमन गिल का जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ, फॅमिली, आयु, विकिपीडिया, डेट ऑफ़ बर्थ, इंस्टाग्राम, ग्रिलफ्रेंड, बॉयोग्राफी 

शुबमन गिल कौन है? ( Who Is Shubman Gill )

2023 वर्धमान में यह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं ये एक बैट्समैन है जो भारतीय टीम में ओपनिंग बैट्समैन का किरदार निभाते हैं इनका जर्सी नंबर भारतीय टीम में 77 है यह 2023 में 24 साल के हो चुके हैं तथा पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं यह एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं इनका नाम क्रिकेट के दीवाने अगले सचिन तेंदुलकर के रूप में भी देखते हैं

इन्होंने टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छे तथा बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं अब तक इन्होंने जो भी भारतीय इंटरनेशनल तथा नेशनल क्रिकेट को खिला है ऐसा बहुत कम हुआ है कि यह 50 से कम स्कोर में आउट हो ज्यादातर यह 50 से ऊपर ही स्कोर बनाते हैं तथा तीन में से एक बार मैच में इनके स्कोर 100 भी बन जाते हैं

शुबमन गिल कैरियर, प्प्रोफैशन ( Shubman Gill Career, Profession )

दोस्तों इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 से पंजाब के लिए खेल कर की थी जिसमें यह विजय हजारे ट्रॉफी पंजाब के लिए लेकर आए थे इसके बाद रंजीत ट्रॉफी के लिए मैच में शुभमन गिल ने अपना पहला शतक बनाया था 14 अप्रैल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग कोलकाता नाइट के लिए इन्होंने अपना पहला 20-20 खेल डेब्यू किया

इन्हें 2018 के 2020 के लिए लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा गया था जिसमें इन्होंने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया 2018 को चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया यह अपना पहला 2023 वर्ल्ड कप भी खेल रहे हैं जिसमें भी यह कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं

शुबमन गिल की प्रॉपर्टी कितनी है? ( Shubman Gill Net Worth )

खबरों की माने तो उनके पास 2023 नवंबर महीने में 100 करोड़ के आसपास की संपत्ति है जिसमे उनके पास टॉप मॉडल की रेंज रोवर तथा 20 लाख की एसयूवी जैसी करें शामिल है 2023 T20 से इन्होंने लगभग 25 करोड़ के आसपास पैसा कमाया था इन सब के अलावा ब्रांड प्रमोशन, टीवी ऐड, ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी अच्छी कमाई करते हैं 

Shubman Gill And Sara | Subman Gill Girlfriend

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जो अक्सर सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल के साथ ही दिख जाती हैं यह दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं तथा आगे चलकर उनकी शादी भी हो जाएगी फिलहाल 2023 में यह रिलेशनशिप में है इन दोनों की ऐसी कई तस्वीरें आपको इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलेगी जिसे साफ-साफ पता चलता है उनके इस रिश्ते के बारे में

Sara Tendulkar

Shubman Gill Records And Highlights, Facts 

  • ये ना ही स्मोकिंग करते हैं और ना ही ड्रिंकिंग करते हैं
  • इन्होंने अपना पहला क्रिकेट 11 साल की उम्र में खेला था जिसमें इन्होंने 330 रन बनाए थे और यह पंजाब के जिला स्तर पर खेल था
  • 2014 में इन्होंने पंजाब स्टेट मैच में पहली बार 200 से ज्यादा अधिक रन बनाए थे
  • 2018 में अंदर-19 क्रिकेट के कप में इन्हें उप कप्तान भी बनाया गया
  • मैदान पर खेलते समय यह अपनी जेब में हमेशा लाल रुमाल रखते हैं और उसे गुड लक मानते हैं
  • 2023 के वर्ल्ड कप में भी यह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और कई बार बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं

शुबमन गिल की फोटो ( Shubman Gill Photos )

Shubman Gill Biography

Shubman Gill

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Shubman Gill Biography Hindi ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है

अन्य पढ़े – सारा तेंदुलकर का जीवन परिचय

 
Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

शुबमन गिल की कहानी | Shubman Gill Biography In Hindi

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×