Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

राका ( पंजाबी सिंगर ) का जीवन परिचय | Raka Singer Biography In Hindi

Raka Age, Raka Biography 2023, Raka Height, Raka Date Of Birth, Raka, Raka Net Worth, Raka Biography, Raka Wikipedia, Raka Photos, Raka Biodata, Raka Family, Raka Singer Biography In Hindi, Raka Boyfriend, Raka Lifestyle, राका का जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ, फॅमिली, आयु, फनी वीडियो, विकिपीडिया, डेट ऑफ़ बर्थ , Raka Biography In Hindi

Raka Singer – यह एक पंजाबी सिंगर है जिन्होंने अपने लाइफ में बहुत से उतर आओ चढ़ाव देखे थे तथा म्यूजिक की दुनिया में बहुत ज्यादा स्ट्रगल किया है लेकिन इन सब के बाद आज के समय में यह एक पंजाबी सिंगर के रूप में पहचाने जाते हैं आज हम राका पंजाबी सिंगर का जीवन परिचय के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते

राका सिंगर बायोग्राफी ( Raka Singer Jivani, Lifestyle )

ये पंजाब के जालंधर शहर के गांव गिलड़ा के रहने वाले हैं इनका जन्म 1999 में हुआ था इस जन्म तिथि के हिसाब से Punjabi Singer Raka Age साल 2023 में लगभग 24 साल की है इनका जन्म एक मिडिल क्लास गरीब फैमिली में हुआ था इन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है इन्हें पढ़ने लिखने का शुरू से खास शौक नहीं था यह बचपन में काफी शरारती है

यह अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि इन्होंने केवल 12 क्लास की पढ़ाई की है उनके लिए भी इन्होंने ही लगभग 11 स्कूल बदले हैं स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद इनके माता-पिता इन्हें बाहर भेजना चाहते हैं पर इनका किसी काम में मन नहीं लगता था पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे अलग-अलग प्रकार के काम किए थे जिनमे से मोबाइल रिपेयरिंग सीखना भी एक है पर उसे भी दो ही दिन में इन्होंने छोड़ दिया

Punjabi Singer Raka Biography, Age, Net Worth, Wikipedia, Instagram, Husband, Date of Birth, Family, Photo, Education, Career, Bio 

राका सिंगर कौन है ( Who Is Raka Singer )

पंजाबी सिंगर राका ये पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते कलाकार हैं जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत के साथ आज के समय में सफलता को पाया है यह बहुत ही गरीब फैमिली से थे पर आज के समय में यह काफी अच्छी कंडीशन में है पंजाब राज्य के जालंधर शहर में गिलड़ गांव के ही रहने वाले हैं पर आजकल यह चंडीगढ़ में रहते हैं

इन्हें बालों को स्टाइल तथा रंग करवाना बहुत बचपन से ही शौक था जब यह पांचवी छठी क्लास में थे तो इन्होंने पहली बार ही अपने बालों को स्टेट करवा लिया था यह एक इंटरव्यू में कैसे हैं अगर चार दोस्त एक साथ एक जगह पर बैठ गए तो फिर घंटों तक इनकी बातें नहीं रुकती क्योंकि इन्हें बोलना बहुत पसंद है यह काफी हसमुख किस्म के किरदार के इंसान है साल 2023 में ये एक सफल सिंगर बन चुके हैं इसी साल में इनके कई गीत सुपर डुपर हिट हुए है

Raka Singer Photo

राका सिंगर कैरियर ( Raka Singer Career, Profession )

दोस्तो इनके करियर की शुरुआत काफी स्ट्रगल से भरी हुई है जिन्हें हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं बात कुछ ऐसी है कि स्कूल की 12वीं क्लास पढ़ने के बाद पहले पहले इन्होंने पंजाब में ही अलग-अलग प्रकार के काम किए जिनमें से मोबाइल ठीक का काम भी एक है पर किसी भी काम में इनका मन नहीं लगा ऊपर से इनके घर में पैसे की बहुत किल्लत थी इसलिए इनके माता-पिता इन्हें दूसरे देश भेजना चाहते थे

यह काफी पॉजिटिव इंसान है तथा अपने स्ट्रगल के दिनों में यह मोटिवेशनल वीडियो और रील देखते रहते थे एक दिन उनके पास एक वीडियो आई जिसमें एक म्यूजिक को कैसे बनाया जाता है कंप्यूटर की मदद से यह दिखाया गया था फिर उन्होंने उसे अच्छे से देखा और समझने के बाद इनके पास एक लैपटॉप था 

जिसमें उन्होंने कुछ सॉफ्टवेयर को भरकर म्यूजिक बनाने की कोशिश की लगभग 6 महीने तक इन्होंने अपने आप को एक कमरे में बंद रखा और घर के बाहर नहीं गए उन्होंने उन छह महीनों में म्यूजिक बनाना सीख लिया

इन्होंने यूट्यूब पर अपने म्यूजिक के साथ कुछ गीत अपलोड किए इनका म्यूजिक बहुत अच्छा था इसके बाद एक दिन इन्हें करण रंधावा के गीत में म्यूजिक करने का मौका मिला था उन्होंने उस मौके को जाने नहीं दिया साल 2020 को जुलाई के महीने में करण रंधावा का गाना “चाजरा” रिलीज हुआ जिसमें राका ने म्यूजिक किया था यह राका की लाइफ का पहला म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में गीत आया

यह “चाजरा” गीत सुपर डुपर हिट हो गया तथा इसी के साथ राका की एंट्री पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में हो गई इसके बाद एक और करण रंधावा के गाने को म्यूजिक किया तथा वह भी सुपर डुपर हिट हो गया इसी के साथ बैक टू बैक अलग-अलग सिंगरों के गीतों को यह म्यूजिक देते रहे और सफल म्यूजिक डायरेक्ट बन गए

इसके बाद जब इनके पास कुछ पैसे इकट्ठे हो गए तो उन्होंने अपना पहला गाना उसे गया और लिखा और मॉडलिंग भी खुद ही की तथा 24 जनवरी 2023 को अपने पहले गीत को रिलीज किया 

उस गीत का नाम था “Amli Anthem” यह गीत बहुत बड़ा हिट हुआ और इनकी पहचान ने एक बड़ी छलांग मारी इनका यह गीत हर पार्टी, शादी, डीजे आदि में बहुत चला और यह एक सुपर डुपर हिट बन गए इसके बाद उनके कई अच्छे और हिट गीत आए

“Amli Anthem” इनके लिए लकी गीत बनकर आया जो इन्हें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक सिंगर के रूप में पहचान दिला गया ये अपने इंटरव्यू में कहते हैं कि इन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इस कुछ ऐसा होगा बाकी की सहायता इनके दोस्तों ने भी बहुत की जो आज भी इनके साथ है तो दोस्तों यह था पंजाबी सिंगर राका की स्ट्रगल से भरी जिंदगी जिससे निकलकर वह आज के समय में एक सफल सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर तथा गीतकार हैं

राका सिंगर की नेटनेट वर्थ ( Raka Singer Net Worth )

लगभग साल 2020 में ही म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में इनकी शुरुआत हुई थी इससे पहले यह एक गरीब फैमिली से से अब अगर इनकी कमाई की बात करें तो 2020 से लेकर 2023 तक इन्होंने कुछ ज्यादा तो नहीं कमाया लगभग यह अब तक 50 से 60 लाख रुपए के आसपास हो सकते हैं इसी के साथ सफलता मिलने के बाद उन्होंने अपने गांव में एक अच्छा सा घर भी बना लिया है लेकिन फिर भी इनकी कमाई का हमारा एक अंदाजा ही है 10 जुलाई 2023 तक असल में कमाई कम या ज्यादा हो सकती है

Raka Singer Biography

राका सिंगर के गाने ( Raka Singer Hit Songs )

राका सिंगर इंस्टाग्राम ( Raka Singer Instagram, Facebook )

10 जुलाई 2023 तक इनके इंस्टाग्राम पेज पर 2,12000 फॉलवर्स थे इसी तारीख तक इनके नाम के यूट्यूब चैनल पर लगभग 334000 सब्सक्राइबर थे फिलहाल इनके इन सोशल मीडिया के अलावा हमें कोई दूसरा एकाउट नहीं मिला था और ना ही अभी इन्हें किसी सोशल मीडिया पर ब्लूटूथ मिला है 

पर खास बात यह है कि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि इनका हर गीत हिट आ रहा है जुलाई 20 23 में भी “Himkayat A Story” नाम का गीत काफी ट्रेनिंग में है इस गीत में इन्होंने अपनी लाइफ, स्ट्रेगल के बारे में बताया है

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Raka Punjabi Singer Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 

अन्य पढ़े – तिथि राज का जीवन परिचय, करियर, नेट वर्थ, फॅमिली, आयु, फनी वीडियो, विकिपीडिया, डेट ऑफ़ बर्थ

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

Raka Singer Age

24 Years ( 2023 )

Raka Singer Date of Birth

19999

Raka Singer Instagram

@raka_kon

Raka Singer Net Worth

Approx 50 To 60 Lakhs

Raka Singer Height

5’4

Raka Real Name Punjabi Singer

Raka



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

राका ( पंजाबी सिंगर ) का जीवन परिचय | Raka Singer Biography In Hindi

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×