Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बी प्राक का जीवन परिचय | B Praak Biography In Hindi

B Praak Age, B Praak Biography 2023, B Praak Height, B Praak Date Of Birth, B Praak, B Praak Net Worth, B Praak Biography, B Praak Wikipedia, B Praak Photos, B Praak Biodata, B Praak Family, B Praak Biography In Hindi, B Praak Boyfriend, B Praak Lifestyle

ये वो सिंगर है जो हिंदी तथा पंजाबी भाषा दोनों में ही हिट हो चुके हैं करोड़ों के हिसाब से इनकी फैन फॉलोइंग बस कुछ ही सालों में बनी है इन्हे तरक्की इनके पहले गानों से ही मिल गई थी जी हां हम बात कर रहे हैं प्रसिद्ध गायक बी प्राक के बारे में आज की हमारी यह पूरी बी प्राक की जीवन पर आधारित है तो चलिए शुरू करते हैं

बी प्राक की बायोग्राफी | B Praak Lifestyle, Jivani 

बी प्राक का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ शहर में 7 फरवरी 1986 को हुआ था इस जन्म तारीख के हिसाब से बी प्राक की उम्र साल 2023 में लगभग 37 साल की है आज के समय में यह एक मशहूर सिंगर है हिंदी तथा पंजाबी ये दोनों तरह की भाषाओं में गाते हैं और उनके गानों को दोनों तरह की भाषाओं वाले लोग सुनते भी हैं और प्यार भी देते हैं आज के समय में जब भी इनका कोई नया गाना रिलीज होता है तो कुछ ही घंटों में वह मिलियन व्यूज तक पहुंच जाता है

यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं बड़ी-बड़ी फिल्मों में यह प्लेबैक सिंगर के रूप में गा चुके हैं साल 2023 के जून महीने में इनका नया हिंदी गाना “क्या लोगे तुम” ट्रेंडिंग में था लाखों के हिसाब से इस गीत पर सोशल मीडिया रील बन रही थी इसी तरह इनका हर दूसरा गीत हिट के साथ-साथ ट्रेंडिंग भी होता है खास बात यह है कि यह अभी तक पंजाबी लिरिक्स “जानी” के द्वारा लिखे गाने ही गाते हैं

B Praak Biography, Net Worth, Age, Instagram, Wikipedia, Height, Date of Birth, Wife, Child, Bio, Photo, Family 

बी प्राक की नेट वर्थ | B Praak Net Worth 

दोस्तों यह बहुत बड़े सिंगर हैं इसलिए इनकी कमाई भी करोड़ों में होगी अगर सबसे पहले हम इनके एक वीडियो गाने की बात करें तो कम से कम उस गाने का कुल बजट 18 से 20 लाख रुपए का होगा और ये अपने एक लाइव शो का कम से कम 7 से ₹8 लाख लेते होंगे अब अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो जून 2023 तक 100 करोड़ से ज्यादा के मालिक ये हो सकते हैं हमारा यह कमाई का केवल एक अंदाजा ही है असल में कमाई कम या ज्यादा भी हो सकती है

बी प्राक कौन है | Who Is B Praak

इनका पूरा नाम प्रतीक बच्चन है पर जब इन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा तो अपना नाम इन्होंने बी प्राक रख लिया ये नाम इनके लिए लकी साबित हुआ और यह मशहूर तथा प्रसिद्ध हो गए आज के समय में यह हिंदी तथा पंजाबी भाषा के सफल सिंगर हैं हम विस्तारपूर्वक इनके कैरियर की बात आगे करेंगे वैसे यह सबसे पहले म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में इस इंडस्ट्री में आए थे और आज कंपोजर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर के साथ-साथ एक बड़े सिंगर भी बन चुके हैं जो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के हर बड़े पंजाबी सिंगर तथा अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं अब इनका नाम बड़े गायकों में आता है

B Praak Bio

बी प्राक का करियर | B Praak Career, Profession 

दोस्तो सबसे पहले यह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में आए थे और कई बड़े-बड़े सिंगरो जैसे कि एमी विरक, रंजीत बाबा, दलजीत दोसांझ, हार्डी संधू और इन जैसे कई कलाकारों के साथ काम किया और इनके गानों को अपना म्यूजिक दिया था इसके बाद यह साल 2018 में अपने पहले पंजाबी गाने “मन भरिया” के साथ सिंगिग लाइन में आए इसी गाने के साथ यह बहुत प्रसिद्ध हुए इनके इस गाने को कई अलग-अलग अवॉर्ड भी मिले थे

“Mann Bharrya Song” ने इनकी एक अलग पहचान बना दी थी इसके बाद यह पहली बार हिंदी फिल्म “केसरी” में भी एक गाने “तेरी मिट्टी” को गा चुके थे जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े और कुछ घंटों में ही यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज पहुंच गए यह 2019 की बात है इसके बाद तो इनके बैक टू बैक कई गीत आए और सभी सुपर डुपर हिट होते गए साल 2023 में इनका गाना “क्या लोगे तुम” सबसे प्रसिद्ध गीत बन चुका है जो जून 2023 के आसपास ट्रेंडिंग नंबर वन में था आज यह एक प्रसिद्ध सफल कलाकार है

बी प्राक की फैमिली | B Praak Family 

पिता का नाम – वीरेंद्र बच्चन

मां का नाम – पता नहीं

बहन का नाम – सोनी बचन

भाई का नाम – पता नहीं

पत्नी का नाम – मीरा बच्चन

बच्चे का नाम – अदब बच्चन

बी प्राक के प्रसिद्ध गाने | B Praak Hit Songs 

नोट – दोस्तों हमने आपको जो ऊपर कुछ 15 गाने बताए हैं वह सबसे प्रसिद्ध गाने हैं वैसे तो इनके बहुत गाने आ चुके थे लेकिन यह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और हमने आपको जो भी न्यूज जानकारी दी है वो गाने के रिलीज़ से लेकर 16 जून 2023 तक की जानकारी है अगर आप सभी गानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जा सकते हैं

बी प्राक इंस्टाग्राम, फेसबुक | B Praak Instagram, Facebook 

इनके इंस्टाग्राम पेज पर 16 जून 2023 तक 8.1 मिलियन फोलवर थे और यहां इन्हें ब्लूटिक मिल चुका था इसके बाद इसी तारीख तक इनके फेसबुक पेज पर 1.9 मिलियन फॉलवर थे और यहां भी इन्हें ब्लूटिक मिल चुका था और यूट्यूब पर 2.1 मिलियन सब्सक्राइबर थे इसके बाद इनके ट्विटर अकाउंट पर 56 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे ये अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं यह सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर रील को अपलोड करते हैं

B Praak Biography

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( B Praak Singer Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है

अन्य पढ़े – नताशा राजेश्वरी ( रिधिमा तिवारी ) का जीवन परिचय

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

B Praak Age

37 Years Old ( 2023 )

B Praak Date of Birth

7 February 1986

B Praak Wife Name

Meera Bachan

B Praak Children Name

Adabb Bachan

B Praak Net Worth In Rupees

100 Crore

B Praak Marriage Date

4 April 2019



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

बी प्राक का जीवन परिचय | B Praak Biography In Hindi

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×