Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आ की मात्रा वाले शब्द | Aa Ki Matra Wale Shabd In Hindi

दोस्तों हम आपको पिछले कुछ समय से स्कूल के छोटे बच्चों का सब्जेक्ट पढ़ा रहे हैं आज के आर्टिकल में हम आ की मात्रा वाले शब्द के बारे में जानेंगे अगर आपके बच्चे स्कूल की छोटी क्लास में है या आप एक टीचर हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

आ की मात्रा वाले शब्द 20 ( बडा आ की मात्रा वाले शब्द )

  • आ से आनार 
  • आ से आम
  • आ से अमरोद 
  • आ से आना 
  • आ से आंवला 
  • आ से आगुठी 
  • आ से आचार 
  • आ से आगुरी
  • आ से आखरोट 
  • आ से आराम 
  • आ से आहट 
  • आ से आंखे
  • आ से आमन 
  • आ से आवतर
  • आ से आत्मा 
  • आ से आफत
  • आ से आफलतुन 
  • आ से आमरी
  • आ से आमर 
  • आ से आग्नि 

ये वह कुछ वाले शब्द थे जिनमें केवल आ ही लगता है अब हम आगे आपको कुछ ऐसे शब्द बताने वाले हैं जिनमें ओ की मात्रा भी लगी होगी फिर इसके बाद हम आपको इन शब्दों से वाक्य बनाना सीखेंगे ताकि आपके बच्चे इन शब्दों को आसानी और जल्दी से सीख सकें तो चलिए हम अपने इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं

अब हम इस आर्टिकल में यहां तक पहुंच चुके हैं तो कुछ मात्रा वाले और कुछ बिना मात्रा वाले शब्दों के बारे में अब हम आपको उनके वाक्य बनाना दिखाएंगे जो असल जिंदगी में हर इंसान आम बोलता है ताकि आपके बच्चे इन शब्दों के खेल को समझ सके और उन्हें यह भी पता चले कि इन शब्दों हम कुछ रोज की आम बातों में बोल सकते हैं

आ की मात्रा वाले वाक्य ( आ की मात्रा वाले शब्द वाक्य )

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ही आर्टिकल अच्छा लगा होगा अब हम आगे किसी और अक्षर के शब्दों के बारे में नए आर्टिकल में बात करेंगे लेकिन अगर आपको किसी शब्द या किसी अक्षर के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं इस आर्टिकल के बारे में अपना सुझाव हमें जरूर दें ताकि ये आपको कैसा लगा या इसमें कोई गलती आपको मिली है तो भी आप हमें उसके बारे में जरूर बताएं

Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

आ की मात्रा वाले शब्द | Aa Ki Matra Wale Shabd In Hindi

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×