Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सरगुन मेहता का जीवनी परिचय | Sargun Mehta Biography In Hindi

Sargun Mehta , Sargun Mehta Bio, Sargun Mehta Biography , सरगुन मेहता जीवनी परिचय, Sargun Mehta Height, Sargun Mehta Age, Sargun Mehta Wikipedia, Sargun Mehta Net Worth,  Sargun Mehta Biography In Hindi, Sargun Mehta Husband  

सरगुन मेहता – पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है जिसके बारे में आपको हम आज पूरी जानकारी देंगे कि कैसे और कहां से इस अभिनेत्री के करियर की शुरुआत हुई थी वैसे तो आज के समय में इनके बारे में भला कौन नहीं जानता है लेकिन फिर भी हम सरगुन मेहता के जीवन के बारे में जानेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

सरगुन मेहता बायोग्राफी | Sargun Mehta Jivani

पंजाब राज्य के चंडीगढ़ शहर में 6 सितंबर 1988 को जन्मी सरगुन मेहता साल 2023 में 35 साल की हो जाएंगी 2013 में इनकी शादी “रवि दुबे” से हुई थी जो कि एक एक्टर है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से करते हुए फिर एक्टिंग, मॉडलिंग से लेकर एंकरिंग तक की है इनकी पढ़ाई की बात करें तो स्कूल की पढ़ाई चंडीगढ़ में ही हुई थी तथा कॉलेज के लिए यह दिल्ली यूनिवर्सिटी में पड़ी है

Sargun ने एमी विर्क, गुरनाम पुल्लर, दलजीत दोसांज तथा तकरीबन हर पंजाबी कलाकार के साथ या तो फिल्मों में काम किया है या उनके गानों में मॉडलिंग की है यह बहुत ही बड़ी बड़ी पंजाबी फिल्में कर चुकी है और ये सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ एक हिंदी फिल्म में भी मुख्य किरदार निभा चुकी है साल 2023 में ये टॉप की चुनिंदा पंजाबी एक्ट्रेस में से एक है

Sargun Mehta Biography, Age, Wikipedia, Husband, Birth Date, Instagram, Family, Net Worth

सरगुन मेहता नेटवर्थ | Sargun Mehta Net Worth

दोस्तों यह बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं इनकी अकेली की कमाई की बात की जाए तो यह लगभग 150 करोड़ से ज्यादा की मालकिन हो सकती है इस कमाई का अंदाजा हमने इनकी लोकप्रियता तथा कैरियर को देखकर लगाया है असल में कमाई कम या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि इनके द्वारा की गई हर फिल्म हिट हुई है यह कमाई का अंदाजा मार्च 2023 तक का है

एक फोटो

सरगुन मेहता कौन है? | Who Is Sargun Mehta

यह पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस हैं लेकिन इनका नाम अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी ऊंचा है यह पंजाबी गानों में मॉडलिंग फिल्मों में एक्टिंग करती हैं तथा पंजाब चंडीगढ़ शहर की रहने वाली है इन्हें तीन पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड तथा 2 फिल्म फेयर अवार्ड पंजाबी भी मिल चुके हैं ये बहुत ही सुन्दर है वैसे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2009 में ही कर दी थी जिसकी जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक आगे देंगे

सरगुन मेहता की फैमिली | Sargun Mehta Family

पिता का नाम – हर्ष मेहता

मां का नाम – Aradhana Mehta

भाई का नाम – पुलकित मेहता

पति का नाम – रवि दुबे

Sargun Mehta With Husband

सरगुन मेहता की फिल्में | Sargun Mehta Movies

सरगुन मेहता की आने वाली फिल्में | Sargun Mehta Movies

सरगुन मेहता के टीवी सीरियल सेम | Sargun Mehta Tv Serial 

सरगुन मेहता का करियर | Sargun Mehta Career, Profession 

दोस्तों सरगुन मेहता 2023 में टॉप की पंजाबी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है लेकिन अगर हम उनके कैरियर की बात करें तो स्कूल तथा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद यह सबसे पहले 2009 में “करोल बाग” नाम के एक टीवी सीरियल में दिखाई दी थी जो कि उस समय कलर्स टीवी चैनल पर आया करता था उसके बाद इनका अगला टीवी शो Phulwa  था जो 2011 और 2012 के बीच आया करता था सरगुन ने ऐसे ही कई टीवी शो में अपना किरदार निभाया है

इन्होंने बच्चों के डांसिंग शो “बूगी बूगी किड्स चैंपियनशिप” को साल 2013 में पहली बार होस्ट किया था अब अगर इनके फिल्मी कैरियर की बात की जाए तो साल 2015 में पंजाबी फिल्म Angrej रिलीज हुई थी जिसमें यह अमरिंदर गिल के साथ मुख्य किरदार में थी इसके बाद 2016 में इनकी दूसरी फिल्म “Love Punjab” रिलीज हुई थी ये दोनों फिल्में सुपरहिट रही इसके बाद इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

खास बात यह है कि साल 2023 तक यह 30 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है और यह अब टीवी शो तथा फिल्मों को पर्डुस ज्ञानी की नई फिल्में में अपना पैसा लगाती है 2023 की सबसे पहली पंजाबी फिल्म Niga  Marda Ayi Ve जो 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इसी के साथ अभी तक उन्होंने कई पंजाबी गानों में मॉडलिंग भी की है

पहला टीवी शो – करोल बाग 2009

पहला होस्ट करने वाला टीवी शो – बूगी बूगी किड्स चैंपियनशिप 2013

पहली पंजाबी फिल्म – अंग्रेज 2015

पहली हिंदी फिल्म – कटपुतली 2022

Sargun Mehta Photo

सरगुन मेहता के इंस्टाग्राम, फेसबुक | Sargun Mehta Instagram, Facebook, Twitter 

11 मार्च 2023 तक इस अभिनेत्री के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 8 मिलियन फूल बरसे और फेसबुक पेज पर लगभग 1 पॉइंट 6 मिलीयन फॉलोअर्स ओं टि्वटर पर 342000 से ज्यादा फल व से ही अपने फैंस को समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपडेट करती रहती हैं इन्हें सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो तथा रेल बनाना बहुत पसंद है इनके सभी सोशल मीडिया के ऑप्शन लिंक हमने नीचे दिए हैं इन्हें सभी सोशल मीडिया पर ब्लूटूथ मिल चुका है

इंस्टाग्राम 

फेसबुक

टि्वटर

सरगुन मेहता के विवाद, फैक्ट, | Sargun Mehta Controversy, Fact 

  • 2009 से टीवी शो से करियर की शुरुआत की और 2023 तक 30 से ज्यादा बड़ी पंजाबी फिल्में कर चुकी है जो सुपरहिट रही
  • यह किसी भी हानिकारक चीज को नहीं खाती पीती है जैसे कि शराब आदि
  • इन्हें पीटीसी पंजाबी की तरफ से कई बड़े-बड़े अवार्ड मिल चुके हैं
  • साल 2023 तक इस अभिनेत्री ने केवल 2013 के एक टीवी शो बूगी बूगी को ही होस्ट दिया था
  • 2013 में इनकी शादी रवि दुबे से हुई थी पर साल 2023 तक इनका कोई भी बच्चा नहीं था
  • इनके शादी के 10 साल बाद भी इन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ
  • ये ना ही स्मोकिंग करती हैं और ना ही ड्रिंकिंग करती है
  • इन्हें खाना खाना बहुत पसंद है ये पूड़ी किस्म की इंसान हैं

निष्‍कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे हाथों और अच्छी रिसर्च करके लिखीं गई ये पोस्ट ( Sargun Mehta Biography ) आपको पसन्द आई होगी अगर ये सच है तो आप इसे अपने दोस्तों,  रिश्तेदरो को शेयर ज़रूर करें और अगर पसन्द नहीं आई तो हमारी गलती हमे इमेल, कमेंट के जरिए बताएं l

मेरा नाम हरजिंदर सिंह है मैं इस वेब साइट का मालिक हू आप मुझसे सीधा निचे दिये गए सोशल मीडिया एकाउंट से जोड़ सकते है 
Disclaimer: Hindiread.in does not promote or support piracy of any kind. Piracy is a criminal offence under the Copyright Act of 1957. We further request you to refrain from participating in or encouraging piracy of any form

FQ.

सरगुन मेहता की उम्र

35 साल ( 2023 )

Sargun Mehta Husband Name

Ravi Dubey

Sargun Mehta Famous Movie

Qismat,

Angrej



This post first appeared on Hindi, please read the originial post: here

Share the post

सरगुन मेहता का जीवनी परिचय | Sargun Mehta Biography In Hindi

×

Subscribe to Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×