Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Apple iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें

इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Apple iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? आज के समय मे कई लोग एप्पल के डिवाइस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं आईफोन अपने शानदार फीचर्स और महंगे दामों के लिए जाना जाता है ऐसे मे बहुत से लोग इस फोन का इस्तेमाल करना अपनी शान भी समझते हैं आईफोन सुरक्षा और परफॉर्मेंस के नजरिए से बेहतरीन फोन होते हैं एक ओर जहां इसके शानदार फीचर्स लोगों को खूब इम्प्रेस करते हैं वहीं दूसरी ओर कई लोगों को यहाँ वॉइस रिकॉर्ड करने मे समस्या होती है। 


एप्पल आईफोन मे सुरक्षा और प्राइवसी को देखते हुये इनबिल्ट रूप से Voice call recording का फीचर नहीं आता है ऐसे मे कुछ लोगों को इनकमिंग कॉल या आउट गोइंग कॉल को रिकॉर्ड करने की जरूरत होती है लेकिन चूंकि आईफोन मे कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं होता है इसलिए अक्सर एप्पल यूजर्स को इससे संबन्धित समस्या होती है लेकिन आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है यदि आपको आईफोन पर कॉल रिकॉर्ड करना है तो आप यहाँ दी गई जानकारी को पढ़ें। 



Apple iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें


यदि आप एक iPhone यूजर हैं तो आप जानते ही होंगे की इस फोन मे call recording से संबन्धित यहाँ कोई ऑप्शन नहीं होता है कई लोगों के मन मे यह सवाल उठता है की एप्पल कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन क्यों नहीं देता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें एप्पल यूएस बेस्ड कंपनी है और iPhone मे यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुये वॉइस कॉल रिकॉर्ड का फीचर नहीं दिया गया है लेकिन फिर भी यदि आपको किसी जरूरी कारण से वॉइस कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत होती है तो आप यहाँ बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।


बिना किसी एप के आईफोन पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें


यदि आपके पास apple का आईफोन है और उसमे आप बिना किसी बाहरी एप के वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अलग से किसी अन्य डिवाइस की जरूरत होती है जिसमे आप कॉल आने पर स्पीकर ऑन करके कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी डिवाइस मोबाइल, लैपटाप या अन्य रिकॉर्ड करने वाले डिवाइस की जरूरत पड़ती है। 


• सर्वप्रथम अपने किसी भी डिवाइस जैसे लैपटाप, कम्प्युटर या अन्य मोबाइल मे रिकॉर्डर को एक्टिव रखें  

• अब आप अपने मोबाइल मे कॉल करें 

• कॉल कनैक्ट होने के बाद मोबाइल का लाउडस्पीकर ऑन करें 

• अब डिवाइस के पास मे फोन को करते हुये कॉल पर बात करें 

• कॉल समाप्त होने पर रिकॉर्डिंग को सेव करें 

• इस प्रकार से आप अन्य डिवाइस के माध्यम से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। 


Google Voice से कैसे कॉल रिकॉर्ड करें?



यदि आप अपने आईफोन मे वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप Google voice का उपयोग भी कर सकते हैं इसके उपयोग से आप बहुत ही आसानी से अपने एप्पल के मोबाइल से कॉल रेकॉर्ड को संभव बना सकते हैं लेकिन आप गूगल वॉइस की हेल्प से केवल इनकमिंग कॉल को ही रिकॉर्ड कर सकते हैं। 


यदि आप जानना चाहते हैं कि Google Voice का उपयोग कर कैसे वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करें तो यहाँ दी गई जानकारी को फॉलो करें 


Step 1. सबसे पहले आप अपने iPhone मे Google Voice को इन्स्टाल करें 

Step 2. गूगल अकाउंट के माध्यम से इस एप मे लॉगिन करें 

Step 3. साइन इन करने के बाद एप को ओपन कर सर्च ऑप्शन पर जाएँ 

Step 4. अब उस नंबर को सिलैक्ट करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं 

Step 5. नंबर को कन्फ़र्म कर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें 

Step 6. अब आप अपने मोबाइल नंबर को एंटर करें 

Step 7. इसके बाद आपके आईफोन नंबर पर एक OTP या वेरिफिकेशन कोड आएगा 

Step 8. नंबर कन्फ़र्म करने के बाद आपका गूगल वॉइस का अकाउंट कंप्लीट हो जाएगा 


कॉल रिकॉर्ड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें 


► ब्राउज़र कि हेल्प से Google Voice कि वैबसाइट को ओपन करें 

► ऊपर कि ओर राइट साइड मे दिये गए gear के ऑप्शन पर क्लिक कर सेटिंग  ऑप्शन पर tap करें 

► Menu के अंदर कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें 

► स्क्रोल डाउन कर इनकमिंग कॉल ऑप्शन को इनेबल करें 


जब आपके पास कॉल आएगी तो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको 4 प्रेस करना होगा जब आप किसी व्यक्ति कि कॉल रेकॉर्ड करेंगे तो उसे कॉल रिकॉर्डिंग का नोटिफ़िकेशन मिल जाएगा। 


कॉल समाप्त होने के बाद आपके द्वारा रिकॉर्ड कि गयी वॉइस कॉल, वॉइस मेल बॉक्स मे प्राप्त होगी। इसके माध्यम से आप जितना चाहे उतना रिकॉर्ड कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप incoming और outgoing कॉल दोनों को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 


स्पेशल फीचर्स: 

• यहाँ आपको एक से अधिक शेयरिंग के ऑप्शन मिलते हैं 

• यह एक एड फ्री एप है 

• यहाँ आप हाई क्वालिटी मे वॉइस कॉल रेकॉर्ड कर सकते हैं 


TapeACall Pro 



यह एक ऐसा एप है जो आईफोन मे कॉल रेकॉर्ड करने का ऑप्शन प्रदान करता है इसके फ्री वर्शन का इस्तेमाल कर आप 60 सेकेंड तक के वॉइस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से आप इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों ही कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

 

स्पेशल फीचर्स:

• इस एप कि हेल्प से आप अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं 

• यहाँ आप रिकॉर्ड किए गए कॉल को शेयर भी कर सकते हैं 

• रिकॉर्डिंग मे लेबल भी अटेच कर सकते हैं 

• रिकॉर्ड किए गए वॉइस कॉल को mp3 मे कन्वर्ट कर सकते हैं। 


Call Recorder iCall



इस एप कि हेल्प से भी आप अपने apple आईफोन के मोबाइल पर वॉइस कॉल को रेकॉर्ड कर सकते हैं यहाँ फ्री ट्राइल के रूप मे 3 दिनों तक इस एप को फ्री मे उपयोग कर सकते हैं। यह पसंद आने पर आप इसके पैड वर्शन के साथ जा सकते हैं। 


स्पेशल फीचर्स:

• इस एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है 

• कॉल करने दौरान यह बहुत ही फ्लैक्सिबल है  

• यहाँ कॉल रेकॉर्ड करने का कोई भी duration नहीं है 

• यह इंटरनेशनल कॉल को भी सपोर्ट करता है। 


Automatic call recorder



शानदार इंटरफ़ेस के साथ यह एक कमाल का कॉल रिकोर्डर एप है जिसे बहुत से यूजर कॉल रिकॉर्डर के रूप मे इस्तेमाल करते हैं। यह भी कई आकर्षक फीचर प्रोवाइड करती है। 


स्पेशल फीचर्स:

• यहाँ आप कैटेगरी के अनुसार वॉइस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं 

• इस एप मे आप रिकॉर्डिंग को एडिट भी कर सकते हैं 

• इस एप मे आपको स्पीच टेक्स्ट रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है  

• यहाँ आप बिना कनेक्टिविटी के कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं 


iPhone के लिए iRec Call Recorder 



यह आईफोन के लिए कॉल रिकॉर्ड करने वाली एक बेहतर एप है जिसे आप फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सालाना फीस देना पड़ता है यह उपयोग करने भी काफी आसान एप है। 


स्पेशल फीचर्स:

• यहाँ आप आसानी से इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं और कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं 

• यह एप speech to text recording option भी प्रोवाइड करता है  

• इसमे आपको स्क्रीन रिकॉर्ड का ऑप्शन भी मिल जाता है 


Call log Pro



यह एप अपने 10 दिनों के ट्रायल वर्शन के साथ उपलब्ध है इसे आप Android व iPhone दोनों के लिए ही उपयोग कर सकते हैं यहाँ आपको रिकॉर्डिंग को शेयर करने का ऑप्शन मिलता है इस एप को उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार कि कनेक्टिविटी कि जरूरत नहीं होती है मतलब आप ट्रेवलिंग के समय भी इसे यूज कर सकते हैं। 


स्पेशल फीचर्स:

• यहाँ आप कॉल रेकॉर्ड history को एक्सपोर्ट कर सकते हैं 

• यहाँ पर आप group कॉल भी कर सकते हैं 

• इस एप मे कॉल को ट्रेक करने का ऑप्शन भी होता है 

• इस एप के माध्यम से कॉल हिस्ट्री स्टेटस को आसानी से देखा जा सकता है 


इस जानकारी से अब आप समझ गए होंगे Apple iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? यहाँ हमने आपको फ्री व पैड दोनों ही वर्शन के बारे मे बताया गया है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं लेकिन आप इस बात का ख्याल रखें कि आप इन एप को उपयोग कर इसका मिसयूजन करें एवं बिना किसी कि सहमति के कॉल रिकॉर्ड न करें। 

यह भी पढ़ें 

  • Changa App से विडियो कैसे डाउनलोड करें 
  • Kindaa App से विडियो कैसे डाउनलोड करें
  • Reddit Video Download कैसे करें

Share the post

Apple iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कैसे करें

×

Subscribe to How To Get Traffic On Blog? Blog पर Traffic कैसे बढ़ायें?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×