Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Intro maker app क्या है इसे कैसे use करें?

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Intro maker app क्या हैइसे कैसे use करें? आज के समय मे बहुत से लोग यूट्यूब मे अपना खुद का चेनल बनाकर इसमे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और यूट्यूब से पैसे भी कमाना चाहते हैं लेकिन एक अच्छे यूट्यूब चेनल की शुरुआत करने के लिए यह आवश्यक है की आपको अच्छे से विडियो बनाने व विडियो एडिटिंग का नॉलेज होना चाहिए इसी के साथ एक अच्छे विडियो के लिए एक अच्छे Intro की भी बहुत अहमियत होती है।

एक बेहतरीन व प्रोफेशनल यूट्यूब विडियो मे एक Intro का मुख्य योगदान होता है लेकिन यदि आप एक नया चेनल स्टार्ट करते हैं और आप अपने चेनल के लिए मोबाइल से intro बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं Intro maker इसी प्रकार की एक app है जिसकी मदद से आप अपने youtube चेनल के लिए introduction पार्ट बना सकते हैं आइये Intro maker app के बारे मे डीटेल मे समझते हैं।


Intro maker app review in Hindi

जब कोई व्यक्ति एक नया यूट्यूब चेनल बनाता है तो उसे अपने चेनल से संबन्धित intro video बनाना पड़ता है  इसके अलावा यदि आप किसी अन्य use के लिए video का intro बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस intro maker app का use कर सकते हैं इसके अंतर्गत आप कई प्रकार के अलग अलग intro बना सकते हैं आइये समझते है intro maker app के बारे मे।

Intro maker app क्या है?

यह एक प्रकार का video का intro बनाने वाला app है इसकी सहायता से आप बहुत की कम समय मे और आसानी के साथ अपने ब्रांड या यूट्यूब चेनल का Intro video बना सकते हैं इस एप का उपयोग कई लोगों के द्वारा youtube के विडियो Intro को बनाने के लिए किया जाता है इस एप के कमाल की परफॉर्मेंस के कारण इस एप को गूगल play store मे 4.6 की रेटिंग मिली हुयी है और 10 million से ज्यादा बार इसे download किया जा चुका है।

Intro maker app कैसे Download करें?

यदि आप इस कमाल के और शानदार एप को download करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी के साथ गूगल play store से download कर सकते हैं और अधिक डीटेल मे समझने के लिए आप नीचे दी गई steps को follow कर सकते हैं।



Step 1. यदि आप एक android user हैं और इस एप को download करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल मे play store ओपन करें

Step 2. अब आप play store मे सर्च बॉक्स मे Intro maker लिखकर सर्च करें

Step 3. अब आपके सामने यह एप दिखाई देगा जिसे आप अपने मोबाइल मे download करें

Step 4. Download होने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे install करें

Step 5. अब आप intro maker app आसानी के साथ ओपन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Intro maker app कैसे use करें?

जब आप इस एप को अपने डिवाइस मे download कर install कर लेते हैं तो आपके सामने यह सवाल आता है की इस एप को कैसे use किया जा सकता है यदि आप इस बारे मे समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए पॉइंट्स को फॉलो करें।

सर्वप्रथम आप Intro maker app को ओपन करें



अब आपके सामने इसके कई सारे intro बनाने से संबन्धित video के ऑप्शन दिखाई देंगे

अब आप इनमे से किसी भी एक intro को सिलैक्ट करें



जब आप यहाँ Intro को सिलैक्ट करते हैं तो यहाँ आपको कुछ फ्री व paid दोनों की प्रकार के Intro मिल जाते हैं

यहा Intro मे पहले से ही सबकुछ set होता है आपको बस अपने चेनल या ब्रांड का नाम title के स्थान पर लगाना पड़ता है और इसके लिए बस आप Title पर क्लिक कर नाम अपने अनुसार लिख लें



इसके अलावा आपको इसमे इसमे नीचे म्यूजिक का ऑप्शन मिलता है जहां क्लिक कर आप कई प्रकार के music को found कर सकते हैं



इस प्रकार से आप यहाँ से एक बेहतर Intro बस कुछ ही समय मे बना सकते हैं

यहाँ से आप जब कोई Intro बनाते हैं तो आपको इसमे Intro maker app watermark साथ मे मिलता है जो की इसके फ्री वर्शन मे उपलब्ध रहता है।

इस प्रकार से आप ऊपर दिये गए पॉइंट्स को रीड कर इस Intro maker का use कर सकते हैं शुरुआत मे कोई भी व्यक्ति ऐसे work के लिए सरल और फ्री वर्शन का उपयोग करता है ऐसे मे आप यदि एक शानदार विडियो का इंटरों अपने मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

  • PickU App क्या है | इसे कैसे Use करें
  • Koo App क्या है? इसे कैसे Use करें
  • B612 किस देश का App है

उपरोक्त जानकारी से आपको अब समझ मे आ गया होगा Intro maker app क्या है? एक शानदार youtube चेनल की शुरुआत के लिए अक्सर लोगों को एक बेहतरीन Intro Part की आवश्यकता होती है और इसके लिए आप चाहे तो एक intro बनवा भी सकते हैं लेकिन यदि आप फ्री मे अपने मोबाइल से ही एक अच्छा और यूज़फुल intro video बनाना चाहते हैं तो आप Intro maker app का उपयोग कर सकते हैं।

Share the post

Intro maker app क्या है इसे कैसे use करें?

×

Subscribe to How To Get Traffic On Blog? Blog पर Traffic कैसे बढ़ायें?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×