Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Remush app क्या है?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Remush app क्या है? यदि आप short video making मे इन्टरेस्ट रखते हैं तो आपको इस app के बारे मे जानना चाहिए क्योंकि remush app एक शॉर्ट विडियो मेकिंग app है और users के द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है play store पर शॉर्ट विडियो बनाने के लिए और देखने के लिए कई सारी apps उपलब्ध है लेकिन आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके बारे मे जरूर पढ़ें।

Short video making category मे एक समय पर tiktok काफी ज्यादा फेमस हुआ था लेकिन भारत मे इस एप को बैन कर दिया गया और इसके बाद से अब लोग शॉर्ट विडियो category मे भारतीय एप को इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं हालांकि टिकटोक के बैन होने के बाद भी भारत मे अन्य chines app को use किया जा रहा है लेकिन बहुत से लोग इंडियन app का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ऐसे मे Remush app कई लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।


Remush app review in Hindi

भारत जैसे बड़े user base वाले देश मे जब चाइना के पॉपुलर app tiktok को बैन किया गया तो उसका स्थान लेने के लिए चाइना ने अन्य नयी एप को भारतीय मार्केट मे launch किया लेकिन अब play store पर कई भारतीय एप भी आ चुकी है जो अपने कमाल के परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं इसी क्रम मे हम आज जानेंगे Remush app के बारे मे

Remush app क्या है?

यह एक short video making app है इसकी मदद से आप शॉर्ट विडियो बनाकर लोगों के बीच share भी कर सकते हैं और साथ ही इसमे मौजूद अन्य users के विडियो को वॉच कर सकते हैं और एवं लाइक कमेंट के साथ उन्हे share भी कर सकते हैं इस एप की बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार looks के कारण यह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और play store पर इस app को 4.0 की रेटिंग मिली है और 1 लाख से ज्यादा इसके download हो चुके हैं।

Remush app कैसे download करें?

यदि आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे आप play store से इस एप को download कर सकते और इसके लिए आप नीचे दिये पॉइंट को फॉलो करें


सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल फोन मे play store open करें

अब आप play store के सर्च ऑप्शन का उपयोग करते हुये remush app को सर्च करें

अब आपके सामने यह एप दिखाई देगी जिसे आप download करें

Download होने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आप इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें

अब आप इस एप को आसानी के साथ ओपन कर use कर सकते हैं

Remush app के features

चलिये अब इस के कुछ खास फीचर्स के बारे मे जान लेते हैं और आप इस एप को इस्तेमाल करने से पहले इस एप के फीचर्स के बारे मे समझ लें

इस एप का interface काफी लोगों को पसंद आ रहा है और यह userfriendly भी है

इस app की loading स्पीड भी काफी फास्ट है जिससे आपको इसे use करने मे बहुत मजा आएगा

इस एप का सबसे बेस्ट पार्ट यह है की यह Indian app है और यह Indians users को काफी पसंद भी आ रही है

यहाँ आपको विडियो एडिटिंग के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन मिलते हैं

इस एप मे लेटैस्ट bollywood tollywood music, dance, and लेटैस्ट फेमस डायलोग पर lips-snync मिलते हैं

Ingaging video के लिए आपको यहाँ काफी बड़ी playlist मिलती है जिसका इस्तेमाल कर बेहतर क्वालिटी के विडियो बना सकते हैं।  

इस प्रकार से आप यदि पहले Tiktok जैसी app का इस्तेमाल करते थे और अब उसके बैन होने के बाद आप इंडियन app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप remush app का उपयोग कर सकते हैं उपरोक्त आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए है यदि आप इसके अलावा किसी अन्य app का इस्तेमाल करना चाहें तो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

  • Changa App (चंगा एप) क्या है?
  • Tna Tan App क्या है?
  • One Booster App क्या है? इसे कैसे Download करें?

उपरोक्त दी गई जानकारी को देखकर आप समझ ही गए होंगे Remush app क्या है?What is remush app in hindi? यदि आप शॉर्ट विडियो app की कैटेगरी मे किसी नयी application की तलाश मे हैं तो आप इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं अन्य एप की अपेक्षा इसमे आपको smoothness देखने को मिलती है इसलिए कई users को यह app पसंद भी आ रही है उम्मीद है यह जानकरी आपको पसंद आई होगी सवाल या सुझाव के लिए कमेंट जरूर करें।  

Share the post

Remush app क्या है?

×

Subscribe to How To Get Traffic On Blog? Blog पर Traffic कैसे बढ़ायें?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×