Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Zili App क्या है | zili App कैसे use करें

इस Article मे हम जानेंगे Zili App क्या है zili App कैसे use करें और zili App किस देश का App है? यदि आप Zili App Download करना चाहते हैं या आप इस App का पहले से ही इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इन बातों को जरूर जाना चाहिए। 

जैसा की आप जानते हैं Zili App बहुत ही पोपुलर app है और इसका उपयोग बहुत अधिक संख्या मे किया जा रहा है इस App के यह post लिखने तक लगभग 50+ Million Download हो चुके हैं और यदि इसकी रेटिंग की बात करें तो Google Play store पर इसको 4.1 की रेटिंग मिली है लेकिन किसी भी app को Install करने से पहले उसे अच्छी राहत जांच लेना चाहिए आइये जानते हैं Zili app की Details के बारे मे।


 

Zili App क्या है | zili App कैसे use करें और यह किस देश की app है


यदि आप भी Short video making का शौक रखते हैं और मनोरंजन के लिए शॉर्ट विडियो देखना पसंद करते हैं तो आज हम इसी फील्ड की एप्लिकेशन Zili App के बारे मे बताने जा रहे हैं और इस app से संबन्धित सारी जानकारी आपको इस Article मे देखने को मिलेगी। तो आइये Detail मे समझते है Zili App के बारे में।  

Zili App क्या है What is Zili App Hindi


Zili App Entertainment कैटेगरी की एप्लिकेशन है इसे आप अपने मनोरंजन के लिए और शॉर्ट विडियो बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन मे इन्स्टाल कर सकते हैं Zili App एक short video app है इसमे आप विडियो देखने के अलावा विडियो बना भी सकते हैं विडियो बनाने के लिए इसमे आपको कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनका उपयोग कर आप बेहतरीन क्वालिटी का विडियो बना सकते हैं।  

Zili App Download कैसे करें


यदि आप Zili App को download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस App को Play Store से Download करना है यह एप्प आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाती है। इस App को Download करने के लिए आप नीचे दिये Points को Follow करें। 

✦ सबसे पहले आप अपने Mobile मे Play Store को Open करें 

✦ अब आप Search ऑप्शन का उपयोग करते हुये Zili App को सर्च करें
 
✦ अब आप इस App को अपने mobile मे Download करें 

✦ Download होने के बाद आप इस App को अपने फोन मे Install करें 

✦ अब आप इस App को आसानी के साथ उपयोग कर सकते हैं। 

 

Zili App use कैसे करें


यदि आपने इस Application को आपने mobile मे install कर लिया है तो इसके बाद आपको यह भी पता होना चाहिए की आखिर Zili App को कैसे Use करें? इस App को Use करने के लिए आपको नीचे दिये Point को Follow करना है।

► सबसे पहले आप Zili App को Open करें

 


► अब आप आपके सामने कई प्रकार के पॉइंट देखने को मिलते हैं 

ऊपर की ओर: 


• Following 

Following के ऑप्शन पर क्लिक करके हम उन लोगों के video देख सकते हैं जिन्हे हम Follow करते हैं। 

• Popular

Popular ऑप्शन के माध्यम से हम इस App के पोपुलर videos को देख सकते हैं  

Side मे: 


• Like 

Like या Heart के ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी भी विडियो को लाइक कर सकते हैं 

• Comment

इस ऑप्शन के माध्यम से आप किसी भी विडियो मे कमेंट कर सकते हैं  

• Whatsapp Share

इसका उपयोग कर आप किसी विडियो को सीधे अपने whatsapp पर share कर सकते हैं 

• Download

इस ऑप्शन से आप किसी भी video को अपनी gallery मे save कर सकते हैं

निचे कि ओर: 


• Home

Home पर आने के लिए आप इस ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं 

• Discover

यदि आप किसी video को सीधे search करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। 

• Plus

यहाँ से आप अपने खुद के विडियो बना सकते हैं 

• Notification

इस पर मिलने वाले नोटिफ़िकेशन आपको यहीं दिखाई देंगे 

• Profile

Profile के option पर क्लिक करके आप अपना Account बना सकते हैं। 
 

Zili App मे Account कैसे बनाए



आइये अब समझ लेते हैं की कैसे हम इसमे sign up कर सकते हैं और अपना Account बनाकर Zili App login कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिये पॉइंट को follow करें

➊ सबसे पहले आप Zili App को Open करें 

➋ अब आप Profile के Option पर क्लिक करें


 
➌ अब आपके सामने Sign up के निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे जहां से आप किसी भी एक को सिलैक्ट करें 

  ✶  Sign up in Using Phone Number 

  ✶  Continue with Facebook 

  ✶  Continue with Google 



➍ हम यहाँ फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं आप अपना मोबाइल नंबर डालकर continue करें 

➎ अब आपके mobile पर एक OTP आएगा जिसे आप डालकर Signup करें 

➏ अब आपका Zili App Account बन चुका है

 


➐ आप Edit Option का प्रयोग कर अपनी profile को Edit कर सकते हैं 
 

Zili App पर Video कैसे बनाए


यदि आप Zili App पर सफलता पूर्वक अपना Account बना लेते हैं और अब आप इस पर अपना video बनाना चाहते हैं तो आपको सिम्पल नीचे दिये Steps को समझना है।

Step 1. सर्वप्रथम आप Zili App को Open करें 

Step 2. अब आप नीचे दिये Plus + के निशान पर क्लिक करें 




Step 3. अब आपके सामने आपका camera start हो जाएगा जिसकी मदद से आप बेहतरीन विडियो बना सकते हैं। 




Step 4. recording करने के बाद आप ऊपर दिये Next के ऑप्शन पर क्लिक करें 

Step 5. अब आपको बने हुये video को share करने लिए जरूरी tags लगाना होता है जो आपके video के topic से रिलेटेड हो 




Step 6. अब आप ऊपर दिखाई दे रहे Publish ऑप्शन पर क्लिक करके Post को Publish करें 

अब आप अपने द्वारा बनाए video को पब्लिश कर सकते हैं। 

Zili App किस देश का App है


यदि आप Zili App का उपयोग करते हैं या करना चाहते हैं तो आपके मन मे भी यह सवाल जरूर आया होगा की Zili App किस देश का App है तो आपकी जनकरी के लिए बता दें, की Zili App एक Chines App है Zili App को china मे develope किया गया है अतः हम कह सकते हैं Zili App एक चाइनीस App है। 

क्या Zili App India मे Ban है


जैसा की आप सभी जानते हैं अभी हालही मे India मे कई सारी लगभग 59 chines app को बैन किया गया था जिसमे टिकटोक जैसी पोपुलर app भी शामिल है लेकिन यदि Zili App की बात करें तो यह अभी भारत मे बैन नहीं है और इसका खूब उपयोग किया जा रहा है।   

क्या Zili App Harmful है


यदि आप Zili App का उपयोग करते हैं या करना चाहते हैं तो आपको यह सवाल जरूर परेशान करता होगा की क्या Zili App Harmful App है? तो आपको यह जान लेना चाहिए की यह एप्प Google Play Store पर उपलब्ध है इसलिए Play store इसे download करने की पर्मिशन देता है। 

लेकिन यह एक chines App है इसलिए बहुत से लोग इस पर भरोसा नहीं करते हैं इसलिए आप अपने अनुसार चाहें तो इस app को use कर सकते हैं अपनी रिस्क पर। 

Conclusion 


दोस्तों आए दिन Android Apps का निर्माण हो रहा है आपको अपने Play Store पर कई प्रकार की apps देखने को मिल जाती है लेकिन हमे किसी भी App को उपयोग करने से पहले अच्छे से उसकी जानकारी ले लेना चाहिए क्योंकि यह जरूरी नहीं की हर एक App जो Play Store पर है वह सुरक्षित है हमे किसी भी एप्प को इन्स्टाल करने से पहले उसकी प्राइवसी पॉलिसी को अच्छे से पढ्ना चाहिए इसके अलावा app को Install करते समय उसमे लेने वाली पर्मिशन को भी अच्छे से पढ्ना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- 

  • Snack Video App किस देश का App का है 
  • क्या Vidmate App Harmful है
  • Triller App क्या है | Triller App कैसे Use करें

इस प्रकार से यदि आप जागरूक होकर किसी भी एप्लिकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो आप इन apps से सुरक्षित हो सकते हैं। 

उम्मीद है यह जानकारी Zili App क्या है zili App कैसे use करें आपको जरूर आई होगी यदि आप किसी प्रकार का सवाल या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट जरूर करें। 

Share the post

Zili App क्या है | zili App कैसे use करें

×

Subscribe to How To Get Traffic On Blog? Blog पर Traffic कैसे बढ़ायें?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×