Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जुलाई से ऑटोमेटिकली सिंक नहीं होंगे Google Photos व Drive, गूगल ने हटाया फीचर

Google Drive और Google Photos में सिंक से होने वाली दिक्कत बहुत जल्द ख़त्म हो जाएगी। इससे अब नहीं होंगे फोटो डिलिट। गूगल ने दोनों को अलग करने का ऐलान किया है। आइये जानते हैं क्या थी दिक्कत और कैसे होगी सही।

क्या थी दिक्कत

गूगल के ज़रिये फोटोज़ और विडियो सेव करने के लिए गूगल फोटोज़ और गूगल ड्राइव में सिंक से कई फोटोज़ और विडियो डिलीट हो जाते थे। दरअसल गूगल ड्र्ाइव में गूगल फोटोज़ के फोटोज़ और विडियो ब्राउज़ किये जा सकते थे जिनसे दोनों में से किसी एक से भी कुछ भी डिलिट किये जाने पर वो दूसरे से भी डिलिट हो जाता था। जिससे यूजर्स को ख़ासा परेशान होना पड़ता था। 

क्या किये बदलाव

इस दिक्कत को समझने के बाद अब गूगल फोटोज़ और गूगल ड्राइव को अलग कर दिया जाएगा। यानि इन दोनों को एकसाथ सिंक नही किया जा सकेगा। जिससे डाटा डीलिट होने की समस्या खत्म की जा सकेगी। किसी एक सर्विस में कंटेंट डीलिट करने से दूसरे में डीलिट नही होगा। वहीं इससे यूज़र को कोई भी डाटा को अलग अलग सेव करना होगा और अलग अलग डिलिट करना होगा। गूगल ने इन बदलावों को जुलाई से लागू किये जाने की बात कही है। इस सुविधा को अपने फोन या कम्प्युटर में इस्तेमाल करने के लिए आपको एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा।


पहले से सेव किये हुए फ़ोटोज़ और विडियो का क्या होगा

पहले से सेव किये फ़ोटोज़ और विडियो में कोई बदलाव नही होंगे। आप उन्हे वैसे ही उन ही फिचर्स के साथ सिंक कर सकेंगे। आपका पुराना डाटा गूगल फ़ोटोज़ और ड्राइव में देखा जा सकेगा। यहां तक की जुलाई से पहले सेव किया जाने वाला डाटा भी दोनों में देखा जा सकेगा। हालांकि अपडेट के बाद से दोनों में अलग अलग फोटोज़ और विडियो सेव करने पड़ेंगे।
              इस बदलाव को करने से पहले ही गूगल का नोटिफिकेशन दिखने लगा है जिस पर लिखा है गूगल फोटोज़ फोल्डर बदल रहा है। जुलाई के बाद से गूगल ड्राइव को गूगल फोटोज़ से सिंक नही किया जा सकेगा। यह फोल्डर फिर भी एक्सिस किया जा सकेगा पर नए फोटोज़ के साथ ऐसा नही हो पाएगा।

गूगल ड्र्ाइव को फ़ोटोज में कैसे करें मूव

अपने पूराने डाटा को गूगल फोटोज़ मे मूव करने के लिए आप अपने गूगल ड्र्ाइव अकाउंट पर जा कर अपलोड फ्राॅम ड्र्ाइव पर क्लीक कर के आप अपना डाटा मूव कर सकते हैं। यह फीचर आपको गूगल फोटोज़ के एप या वेबसाइट दोनों मिल जाएगा। जिससे आप अपने गूगल ड्राइव अकाउंट से गूगल फोटोज़ में टा्र्ंसफर कर सकते हैं।


Get all latest news about what is happening in the world as well as read all kinds of blogs on Lookchup, enhance your knowledge & download Lookchup App!


This post first appeared on Lookchup - Facebook Alternative, please read the originial post: here

Share the post

जुलाई से ऑटोमेटिकली सिंक नहीं होंगे Google Photos व Drive, गूगल ने हटाया फीचर

×

Subscribe to Lookchup - Facebook Alternative

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×