Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जानिए कुछ ऐसे 100+ Indian Scientists Names And Their Inventions

Last Updated: March 31, 2022 by admin

आज दोस्तों मैं आपको Indian Scientists Names and their inventions के बारे में बताऊंगी.

जैसा कि आप जानते ही होंगे की भारत के जितने भी विज्ञानिक है उन्होंने बहुत सारी चीजों के बारे में बताया है.

उन्होंने बहुत सारी ऐसी ऐसी चीजें invent की है हम कभी सोच भी नहीं सकते. भारत के बहुत सारे ऐसे विज्ञानिक है जो चांद में भी पहुंचे हैं.

इसीलिए आज मैं आपको इनके बारे में बताऊंगी और जो इन्होंने अविष्कार किए हैं उनके बारे में भी बताऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आएगा.

Indian Scientists Names And Their Inventions

Famous Indian scientists and their inventions

मैं दोस्तों आपको कुछ Indian scientist and their inventions बारे में बताऊंगी. भारत देश में बहुत सारे ऐसे साइंटिस्ट है जिन्होंने बहुत ही खोजें की है. मैं आपको उनके नामों के बारे में बताऊंगी और साथ में ही उनकी खोजें के बारे में भी. बेनाम कुछ इस तरह है:

  • सीवी रमन (C.V Raman);

भारत में यह सबसे अच्छे साइंटिस्ट हू में इनका नाम आता है. इन्होंने बहुत सॉरी खोजें की हर एक area मैं, जैसा कि फिजिक्स(physics), दवाइयां(medicine), केमिस्ट्री(chemistry) और बहुत सारी चीजों में.

  • सलीम अली (Salim Ali);

भारत में इनको नाम “Birdman of India ” दिया है. यह एक Ornithology है.

  • होमी जहांगीर बाबा (Humi jhangir bhabha):

जो भी हम एटॉमिक एनर्जी(atomic energy) का प्रयोग करते हैं. वह इन्होंने ही बनाई है.

  • जगदीश चंद्र बोस (Jagdish Chandra Bose);

इन्होंने रेडियो और माइक्रोवेव के बारे में खोज की थी.

  • सत्येंद्रनाथ बोस (Satyander nath Bose);

यह और इनके साथ अल्बर्ट आइंस्टाइन यह theory दी थी gaslike quantities of electromagnetic induction.

  • एपीजे अब्दुल कलाम (APJ abdul kalam);

यह तो भारत के मशहूर साइंटिस्ट है. जिन्होंने न्यूक्लियर एटम बारे में खोज की थी.

  • एसएस अभियान कर (SS abhyankar);

इन्होंने algebraic geometry के बारे में बताया है.

RELATED: 7000+ Unique Tamil Baby girl Names in Tamil, Hindi, English

100 Scientist names and their inventions

Indian Scientists Names And Their Inventions

मैं आपको 20 विज्ञानिक के नाम और उनके अविष्कार के बारे में बताऊंगी. बेनाम कुछ इस तरह है:

  • थॉमस एडिसन:

इन्होंने फोनोग्राफ तथा बल्ब जैसी चीजें बनाई है. और लोगों की मदद की है.

  • अल्बर्ट आइंस्टाइन:

यह एक जर्मन के रहने वाले आदमी थे. इन्होंने एक इक्वेशन दी थी E = mc2. जो बच्चे फिजिक्स मैं पढ़ते हैं.

  • अलेक्जेंडर ग्राहम बेल:

इन्होंने टेलीफोन का अविष्कार किया था और बहुत सारी चीजों का भी.

  • हंफ्री डेवी :

इन्होंने कोयले की खानों में ज लाने के सुरक्षा दीप का आविष्कार किया.

  • गैलीलियो गैलिली:

यह एक महान ज्ञानिक जोके दूर की चीजें देख सकते थे.

  • निकोलस कोपरनिकस:

इन्होंने हमें एक important जानकारी दी थी कि हमारी पृथ्वी अंतरिक्ष के केंद्र में नहीं है.

  • मैरी क्यूरी:

मेरी रेडियम की खोज की.

  • जे जे थॉमसन:

जे जे थॉमसन ने इलेक्ट्रॉन की खोज की थी.

  • कार्ल सेगन :

इन्होंने पृथ्वी से इधर ब्रह्मांड में जीवन की खोज करने के लिए एक ऐसा सिस्टम बनाया था.

  • ऍडविन पावल हबल:

इन्होंने हमें गैलेक्सी के बारे में बहुत कुछ बताया.

  • रॉबर्ट हुक:

रॉबर्ट हुक ने हमें cell के बारे में बताया.

  • ग्रेगर जॉन मेंडल:

इन्होंने मटर के दानों के ऊपर खोज की थी.

  • जेम्स क्लर्क मैक्सवेल:

इन्होंने एक ऐसी चीज बनाई थी जिससे रेडियो और टेलीविजन अविष्कार संभव हो सका था

  • विलियम हार्वे:

इन्होंने शरीर रचना और शरीर विज्ञान मैं अपना योगदान दिया था.

  • जोहान्स केप्लर:

इन्होंने हमें बताया कि पृथ्वी पर समुदों में ज्वारभाटा चंद्रमा के आकर्षण के कारण आता है।

  • जॉर्ज वॉशिंगटन कार्वर:

उन्होंने मिट्टी की कमी को रोकने के लिए कपास और बैकलिफ्ट फसलों को बढ़ावा दिया.

  • एडवर्ड ओसबोर्न विल्सन:

इन्होंने हमें चींटियों के बारे में बताया है.

  • माइकल फैराडे:

इन्होंने इलेक्ट्रिक मोटर और जरनेटर बनाया है.

  • ओटो हैन:

इन्होंने बहुत सारी गैसों की खोज की जैसे कि रेडियम, थोरियम और यूरेनियम.

  • गाटफ्रीड विलहेल्म लाइबनिज:

इनका गणित में बहुत बड़ा स्थान है.

RELATED: 7000+ Islamic Baby Boys Names from Quran with Meaning जो बढ़िया हैं

Top 10 scientists of India

Indian Scientists Names And Their Inventions

मैं आपको top 10 scientists of India के बारे में बताऊंगी. हमारे भारत में बहुत से विज्ञानिक है. जैसे कि;

  • श्री निवासन रमन उज्जैन
  • सीवी रमन
  • एपीजे अब्दुल कलाम
  • हरगोविंद खुराना
  • एसएस अभियान कर
  • सलीम अली
  • सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
  • होमी जहांगीर बाबा
  • जगदीश चंद्र बोस
  • राज रेडी
  • बीरबल साहनी

RELATED: सारे 12 Months Name in Hindi, English, Urdu जानिए अभी के अभी

FAQs about Indian Scientists Names And Their Inventions

Q. Who is the No 1 scientist in the India?

Ans. Imran Ali

Q. Who are the famous Indian scientist?

  • Sir Jagadish Chandra Bose
  • Prafulla Chandra Ray.
  • Srinivasa Ramanujan.
  • Sir Chandrasekhara Venkata Raman.
  • Meghnad Saha.
  • Satyendra Nath Bose.
  • K. Chandrasekharan.
  • Har Gobind Khorana.
  • G. N. Ramachandran.
  • Harish Chandra.
  • M. K. Vainu Bappu.

Q. Who is the great scientist?

Ans. Albert Einstein

  • Best PUBG Clan Names
  • Download PUBG Mobile Lite
  • PUBG Wallpaper HD Download
  • Best Names for PUBG

Conclusion

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको Indian Scientists names and their inventions के बारे में बताया. अगर आपके मन में कोई भी परेशानi है तो मुझे आप पूछ सकते हो comment section मैं.

अगर आप यह चाहते हो कि यह information दूसरों तक पहुंचे. तो please आप इसे दोस्तों तक share कर सकते हो. आप इसे Social networks पर भी शेयर कर सकते हो. शुक्रिया.

The post जानिए कुछ ऐसे 100+ Indian Scientists Names And Their Inventions appeared first on Cutehindi.



This post first appeared on Cutehindi-Internet Ki Puri Jankari Hindi Me Janiye, please read the originial post: here

Share the post

जानिए कुछ ऐसे 100+ Indian Scientists Names And Their Inventions

×

Subscribe to Cutehindi-internet Ki Puri Jankari Hindi Me Janiye

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×