Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Heart Touching Mirza Ghalib Shayari – ग़ालिब की शेरों शायरी

Heart Touching Mirza Ghalib Shayari – आज हम आपके लिए लेकर आये है ग़ालिब द्वारा लिखी गयी कुछ Heart Touching Shayari. ग़ालिब का नाम 19वीं सदी के मशहूर शायरों में हुआ करता था जो फ़ारसी और उर्दू में लिखते थे| आज भी ग़ालिब हर जवान और बूढ़े के रूह में बसते है| माफ़ कीजियेगा, शायरी में कोई जवान और बूढ़ा नहीं होता, शायरी तो बस रूहानी होती है|

ग़ालिब की शायरी में प्रेम भी है और दर्द भी है, और सबसे बड़ी चीज़ तजुर्बा भी है| ग़ालिब की शायरी किसी भटके मुसाफिर को मोहब्बत करना सीखा देती है, और किसी दर्द में डूबे आशिक को मौज में रहना सीखा देती है|

# हमें पता है तुम कहीं ओर के मुसाफिर हो, हमारा शहर तो बस यूं ही रास्ते में आया था..!! # बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए, आज उसी ने सिखा दिया मुझे हद में रहना..!! # इन आँखों में कौन ना मरे ऐ खुदा, क़त्ल भी करते है, और हाथ में तलवार भी नहीं..!!

# जख्म का एहसास तब हुआ ग़ालिब, जब कमान देखी अपनों के हाथों में..!! # मैंने कहा वह अजनबी है, दिल ने कहा ये दिल्लगी है..!! इस तरह की और भी Heart Touching Mirza Ghalib Shayari पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े|

Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi

# कैसे करूं भरोसा गेरो के प्यार पर,
यहां अपने ही लेते हैं मजा अपनों की हार पर..!!

# अगर होता है इत्तेफाक तो कुछ ऐसा क्यों नहीं होता,
वह चले उसी राह पर जो मुझ पर खत्म हो..!!

# मेरे पास से गुजर कर मेरा हाल तक नहीं पूछा,
मैं कैसे मानू वो मेरी जुदाई में रोये है..!!

# तोड़ा उसने ताल्लुक कुछ इस अदा से ग़ालिब,
की सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे..!!

Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi 2 Lines

# हमको उन से है वफा की उम्मीद ग़ालिब,
जो नहीं जानते वफा क्या है..!!

# हम तो बे-वक़्त क़त्ल हो गए उनकी आंखे देखकर ग़ालिब,
ना जाने वो हर रोज़ आइना कैसे देखते होंगे..!!

# गुजर जाएगा यह दौर भी गालिब जरा इत्मीनान तो रख,
जब खुशी ही ना ठहरी तो गम की क्या औकात है..!!

# अजीब कश्मकश की दुनिया है यहां संभल कर चलना गालिब,
यहां पलकों पर बिठाया जाता है नजरों से गिराने के लिए..!!

# इतना दर्द न दिया कर ए ज़िन्दगी,
इश्क़ किया है कोई क़त्ल नहीं…!!

# ना कर इतना गौरव अपने नशे पे शराब,
तुझसे भी ज्यादा नशा रखती है आँखें किसी की..!!

# तेरे हुस्न को पर्दे की ज़रुरत नहीं है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…!!

Heart Touching Mirza Ghalib Shayari 2 Lines

# कितना ख़ौफ होता है शाम के अंधेरों में,
पूछ उन परिंदों से जिनके घर नहीं होते..!!

# मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले..!!

# ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ,
क्यूंकि वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में..!!

# बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर,
ख़्वाबों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर..!!

# हाथों की लकीरों पे मत जा ऐ गालिब,
नसीब उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते..!!

मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी २ लाइन

# हमें पता है तुम कहीं ओर के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो बस यूं ही रास्ते में आया था..!!

# बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया मुझे हद में रहना..!!

# इन आँखों में कौन ना मरे ऐ खुदा,
क़त्ल भी करते है, और हाथ में तलवार भी नहीं..!!

# दर्द जब दिल में हो तो दवा कीजिए,
दिल ही जब दर्द बन जाए तो क्या कीजिए..!!

# जख्म का एहसास तब हुआ ग़ालिब,
जब कमान देखी अपनों के हाथों में..!!

# मैंने कहा वह अजनबी है,
दिल ने कहा ये दिल्लगी है..!!

Heart Touching Mirza Ghalib Shayari in Hindi

# हक़ीक़त ना सही ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो..!!

# उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे,
ये आंसू हर बार बरसते रहेंगे,
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ,
बस यही सोच कर हँसते रहेंगे..!!

# कुछ इस तरह से मैंने जिंदगी को आसान कर लिया ग़ालिब,
किसी से माफ़ी मांग ली तो किसी को माफ़ कर दिया ग़ालिब..!!

# जरा सी छेद क्या हुई मेरे जेब में,
सिक्कों से ज्यादा तो रिश्तेदार गिर गए..!!

# आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
किसी न किसी की कहानी में आप बुरे ज़रूर होते है..!!

# अपनी ज़िन्दगी से हम कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर..!!

# लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए गम छुपाते छुपाते..!!

# अब तो आ जाओ बहुत उदास है दिल,
सांसों की तरह जरूरी है, अब दीदार तेरा..!!

Humsafar Shayari in Hindi

The post Heart Touching Mirza Ghalib Shayari – ग़ालिब की शेरों शायरी appeared first on AniCow.com.



This post first appeared on AniCow.com - Top List Of Everything, please read the originial post: here

Share the post

Heart Touching Mirza Ghalib Shayari – ग़ालिब की शेरों शायरी

×

Subscribe to Anicow.com - Top List Of Everything

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×