Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Emotional Shayari – पतंग और ज़िन्दगी लगभग एकसमान है

Emotional Shayari in Hindi – हर इंसान की ज़िन्दगी किसी ना किसी emotion से बना है| कोई इन emotion के जरिये ज़िन्दगी के हुनर सिख चूका है, कोई प्यार में धोका खा कर संभल चूका है, कोई अकेला रहकर ज़िन्दगी में आगे बढ़ चूका है, और कई बर्बाद भी हो चुके है|

आज की शायरी इन्ही emotions के इर्द गिर्द घूमती है| यहाँ हमने हर तरह के heart touching emotional shayari को आपके सामने रखा है| # इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है, बिल्लियां तो बेचारी यूं ही बदनाम हैं…!

# जनाजा बहुत भारी होगा मेरे, सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हूँ..!! इस तरह की और भी emotional shayari पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े|

Emotional Shayari in Hindi on Life

# मुसीबतों से निखरती है शख्सियत यारों,
जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का..!!

# आमदनी कम हो तो खर्चो पर काबू रखिये,
जानकारी कम हो तो लफ्ज़ो पर काबू रखिये.!!

# पापी गुनाह करके दुनिया से बचना चाहता है,
वो मुर्ख ये नहीं जानता की सजा दुनिया नहीं, समय देता है..!!

# ज़िन्दगी के हाथ भले ही ना हो,
पर उसकी मार सबसे जोरदार होती है..!!

# छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था,
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया..!!

# मौत भी मेरे पास आकर रोती है,
कहती है तुझे क्या मारु तू तो हर रोज मरता है…!

# ज़िन्दगी जला दी हमने जैसे जलानी थी,
अब धुए पर तमाशा कैसा, और राख पर बहस कैसी..!

Emotional Shayari in Hindi 2 Line

# जो आपकी किसमत में लिखा है वो भाग कर आएगा,
और जो नहीं लिखा वो रहकर भी भाग जायेगा..!!

# उम्र छोटी हो तो क्या हुआ,
मैंने देखा है ज़िन्दगी का हर मंजर,
जिसके चेहरे पर अपनापन और मुस्कान देखी है,
उसी के बगल में देखा है खंजर..!!

# जितनी ढील दोगे दुनिया को,
उतनी ही तुम्हारे तमाशे की पतंग उड़ेगी..!!

# एक जज़्बा ही इंसान को जिन्दा रखता है,
वरना सांस तो मरा हुआ इंसान भी लेता है मरने के कुछ देर तक..!!

# लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोड़ा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए…!

2 Line Emotional Shayari in Hindi on Life

# मैंने खुद को क्या जीता,
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी..!!

# डूबना नहीं था मुझे ज़िन्दगी की नईया में,
इसलिए मैंने सपनों की नाव तैयार रखी..!!

# ना चाँद अपना था, और ना तू अपना है,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना है..!!

# किश्तों में कटी ज़िन्दगी कुछ इस कदर साहब,
पता भी ना चला कभी कि जी रहे है हम..!!

# मिलता तो बहुत कुछ है इस जीवन में,
पर हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सके..!!

Heart Touching Emotional Shayari

# ज़िन्दगी का सबसे जोर दार चांटा,
वक़्त मारता है..!!

# लगे है सब खुद को सही साबित करने में,
जैसे ये ज़िन्दगी नहीं कोई इल्जाम है..!!

# पतंग और ज़िन्दगी में लगभग एक समानता है,
ऊंचाई में जब तक हो, तब तक वाह वाह होती है..!!

# ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती वही होती है,
जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते..!!

# ज़िन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज़ नहीं करती..!!

Best Emotional Shayari in Hindi

# ज़िन्दगी कभी भी छोटी नहीं होती,
बस हमारी ख़्वाहिशें बढ़ जाती है..!!

# स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहाँ लोग सेकड़ो है पर कोई अपना नहीं..!!

# ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा कर गुजारो,
क्योंकि आप भी नहीं जानते, और कितनी बाकी है..!!

# ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल काम है,
अपनों में अपनों को ढूंढ़ना..!!

# ज़िन्दगी की कोई रिमोट नहीं मेरे भाई,
जागो, खुद उठो, और उसे खुद बदलो..!!

Emotional Shayari in Hindi on Life

# उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन,
एक लड़के की मोहब्बत की तबाही ना बचा सकी…!

# उन्होंने हमें देखकर जब अपना मुंह मोड़ लिया,
तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं…!

# आंसू सुख गए है मेरे रोते रोते,
अब कोई दर्द भी देता है तो सोचता हूँ,
शायद उसकी कोई मजबूरी ही रही होगी..!!

# इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यूं ही बदनाम हैं…!

# जनाजा बहुत भारी होगा मेरे,
सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हूँ..!!

# ज़िन्दगी की राह में कुछ ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हे हम पा नहीं सकते, सिर्फ चाह सकते है..!!

# मौत से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी,
ज़िन्दगी तूने भी कम नहीं दिए धोके मुझे..!!

Bharosa Shayari in Hindi

The post Emotional Shayari – पतंग और ज़िन्दगी लगभग एकसमान है appeared first on AniCow.com.



This post first appeared on AniCow.com - Top List Of Everything, please read the originial post: here

Share the post

Emotional Shayari – पतंग और ज़िन्दगी लगभग एकसमान है

×

Subscribe to Anicow.com - Top List Of Everything

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×