Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Irrfan Khan Biography in Hindi – उनकी यादें रह गयी हमेशा..

Irrfan Khan Biography in Hindi – आज इर्र्फान खान हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के बदौलत इंडस्ट्री में जो छाप छोड़ी है उसके चलते आज भी वो सभी के दिलों में बसते है| आज इस लेख में हम इर्र्फान खान की बायोग्राफी के बारे में जानेंगे| इसके साथ साथ उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों पर भी चर्चा करेंगे|

इर्र्फान खान (Irrfan Khan) का पूरा नाम Sahabzade Irrfan Khan था| पेशे से इर्र्फान एक एक्टर और प्रोडूसर थे| इर्र्फान ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है|

इर्र्फान खान का जन्म जयपुर के एक मुस्लिम नवाब परिवार में हुआ था| इर्र्फान ने National School of Drama (NSD) से अपना ग्रेजुएशन साल 1987 में ख़तम करने के बाद टेलीविज़न में काम करना शुरू कर दिया| इर्र्फान ने कई टीवी सीरियल में काम किया जिनमें चंद्रकांता, सारा जहान हमारा, बनेगी अपनी बात, चाणक्य, मानो या ना मानो, इत्यादि प्रमुख है|

बॉलीवुड में इर्र्फान का करियर

अगर बॉलीवुड में lead role की बात की जाए तो इर्र्फान ने अपनी कहानी साल 2005 में रिलीज़ हुई मूवी ‘रोग’ से शुरू की थी| मूवी के lead role में इर्र्फान को काफी पसंद किया गया| इर्र्फान को साल 2003 में अपनी मूवी ‘हासिल’ के लिए Filmfare Best Villain Award से भी नवाज़ा गया|

Irrfan Khan का लाइफस्टाइल

# इर्र्फान को क्रिकेट खेलने का और किताबे पढ़ने का बड़ा शौक था

# इर्र्फान का favourite restaurant फ्रांस का ‘Grand Hotel du Cap Ferrat’ था

# इर्र्फान क्रिकेट में CK Nayudu Tournament के लिए select भी हुए थे

# इर्र्फान जब जयपुर से अपनी MA की पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें National School of Drama (Delhi) के लिए स्कालरशिप मिला और फिर वो NSD चले गए

# फिल्म इंडस्ट्री में उनकी debut movie ‘Salaam Bombay’ थी

# जब वो National School of Drama के final year में थे तो उन्हें Salaam Bombay मूवी के लिए chance मिला था

# उन्होंने British-Indian movie ‘The warrior’ में भी अच्छी एक्टिंग की थी जिससे उन्हें एक अलग पहचान मिली

# साल 2003 में फिल्म ‘हासिल’ में negative role के लिए उन्हें काफी fame और पहचान मिला

# हासिल मूवी के लिए इर्र्फान को Filmfare award भी मिल चूका है

Irrfan Khan से जुड़ी रोचक तथ्य

# जब इर्र्फान ने National School of Drama से Diploma किया तो उन्हें कई टीवी सीरियल के लिए रोल मिले जैसे चंद्रकांता, चाणक्य, भारत एक खोज, इत्यादि

# उनके मूवी ‘Lunch Box’ को भारत और विदेशो में काफी पसंद किया गया

# उनकी मूवी ‘Blackmail’ के script को उन्होंने final signature करने से सिर्फ 2 घंटे पहले ही पढ़ी थी और फिर वो राज़ी हो गए थे

# उन्होंने ‘Life of Pi’ और ‘Slumdog Millionaire’ में काम किया है और दोनों ही फिल्मों को Academy Awards मिल चुके है

# उनकी मूवी ‘Lunch Box’ को TFCA (Toronto Film Critics Association) Award भी मिल चूका है

# इर्र्फान अपनी पत्नी Sutapa Sikdar से National School of Drama में मिले थे जहाँ वो दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे

# इर्र्फान की पत्नी Sutapa एक Script writer है

Irrfan Khan best movies list

इर्र्फान ने कई बॉलीवुड मूवी में काम किया है जिनमें से कुछ प्रमुख है-

Angrezi medium, Blackmail, Piku, Karwaan, Murder at teesri manzil, Madaari, Hindi medium, Qarib qarib singlle, Lunch box, Talvar, Haider, Jazbaa, D-day, Saheb biwi aur gangster returns, 7 khoon maaf, Paan singh tomar, Hisss, Krazzy 4, Billu barber, Life in a metro, The killer, Maqbool, Pita, Chocolate, Yeh saali zindagi, Life of pi, etc.

ये कुछ ऐसी मूवी है जिन्हे पब्लिक ने काफी पसंद किया है| इन मूवी के हर एक किरदार में इर्र्फान के professional versatile acting की झलक देखने को मिलती है|

Also read-

Sabse jyada kamai karne wali movie

The post Irrfan Khan Biography in Hindi – उनकी यादें रह गयी हमेशा.. appeared first on AniCow.com.



This post first appeared on AniCow.com - Top List Of Everything, please read the originial post: here

Share the post

Irrfan Khan Biography in Hindi – उनकी यादें रह गयी हमेशा..

×

Subscribe to Anicow.com - Top List Of Everything

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×