Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Gemini AI क्या है ? जेमिनी एआई कि सारी जानकारी

Google ने Google Gemini AI नामक app को भारत मे लांच कर दिया है। शुरुआत में इसे केवल अमेरिका में हीं लांच किया गया था। इस पोस्ट में हम आपको इसका काम , उपयोग का तरीका व फायदे बताएंगे :

जेमिनी एआई क्या है (Gemini AI Kya Hai?)

Gemini AI गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया एक AI Model है जो अनेकों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमताओं से लैस है। इसे प्रसिद्ध AI Chatbot चैट जीपीटी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है।

पूर्व में इसे बार्ड एआई (Bard AI) के नाम से जाना जाता था लेकिन वर्तमान में इसका नाम बदल में Gemini AI रख दिया गया है। ज्ञात हो कि हाल में ही इसका App भी भारत मे लांच किया जा चुका है , जो Google INC. द्वारा निर्मित है।

Gemini AI का उपयोग कैसे करें ?

जेमिनी एआई को आप किसी भी सामान्य ब्राउज़र से ओपन कर के उपयोग में ला सकते हैं । इसके लिए आपको gemini.google.com वेबसाइट खोल कर लॉगिन करना होगा।

वर्तमान में मोबाइल पर भी Gemini AI का application उपलब्ध है जिसका उपयोग करने का तरीका इस प्रकार है :-

  1. मोबाइल में play store ओपन करें
  2. अब Google Gemini सर्च करें ,
  3. Google Gemini डाउनलोड करें
  4. एप्प पर gmail से लॉगिन करें
  5. अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल में एप्प व अन्य डिवाइस में ब्राउज़र की मदद से जेमिनी एआई का उपयोग कर सकते हैं।

जेमिनी एआई से संबंधित जानकारी :

जेमिनी एआई क्या करता है?

यह एक चैट बॉट है जो आपके लिए prompts तैयार कर सकता है।

मैं जेमिनी एआई का उपयोग कहां कर सकता हूं?

आप इसका उपयोग अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस में कर सकते हैं।

जेमिनी एआई कैसे डाउनलोड करें?

जेमिनी एआई आप प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल का सबसे शक्तिशाली एआई क्या है?

गूगल का सबसे शक्तिशादी एआई ‘जेमिनी’ है। पूर्व में इसे बार्ड कहा जाता था।



This post first appeared on HindiNetBook - Internet Ki Basic Jankari Hindi Me, please read the originial post: here

Share the post

Gemini AI क्या है ? जेमिनी एआई कि सारी जानकारी

×

Subscribe to Hindinetbook - Internet Ki Basic Jankari Hindi Me

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×