Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ऑनलाइन एटीएम पिन चेंज करने का तरीका (New ATM Pin कैसे बनाएं ?)

अगर आप डेबिट कार्ड (एटीएम) का पिन अथवा पासवर्ड भूल गए तो उस का पासवर्ड कैसे पता करें ये सवाल आता है। हो सकता है आप नई पासवर्ड जेनेरेट या चेंज करने की सोच रहे हैं तो उस की जानकारी हमने यहां दी है।

सभी बैंकों में एक जैसा ही सिस्टम होता है जहाँ सारी सुविधाएं मिलती है जिसमे से एटीएम और डेबिट कार्ड ज्यादा पॉपुलर माना जाता है और ये ही कार्ड आपको उपयोग करने के लिए दिए जाते है और इसके अलावा एक रुपये कार्ड भी होता है जो भामाशाह के अंतर्गत आता है ।

एटीएम पिन क्यों बदला जाता है ?

एटीएम पिन चेंज करने के बहुत कारण हो सकते है जैसे आप पासवर्ड भूल गए हो या भूल जाने पर फिर किसी को आपका कोड पता चल गया हो जिसका गलत इस्तेमाल हो सकता है तो उसके लिए पासवर्ड बदलना ही ठीक रहेगा ।

इसलिए यहाँ आपको एटीएम पिन कैसे चेंज करे और पासवर्ड बदलने का तरीका बताया गया हैं । और ये काम आपको ऑनलाइन भी कर सकते हैं ।

पहला तरीका : Atm Pin Online Kaise Change Kare

BOB , SBI , PNB ATM Debit Card Pin Change Kaise Kare online or offline

एटीएम पासवर्ड बदलने के दो तरीके है एक तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफ़लाइन । सीधे किसी नजदीक के Atm ब्रांच में जाके पिन बदलना जा सकता है ।

दूसरा आप मोबाइल नंबर की ही मदद से घर बैठे बदल सकते हैं उसके लिए आपको एक मैसेज भेजने की जरूरत होगी । लेकिन ध्यान रहे इससे भी काम पूरा नही होने वाला ब्रांच में जाना तो तब भी पडेगा । उसका कारण मैं आपको आगे बात रहा हूँ ।

दूसरा तरीका : मोबाइल के माध्यम से न्यू एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

इसके लिए आपको एक मैसेज करना होगा । इसके अलावा नेट बैंकिंग से भी ये काम कर सकते हैं लेकिन सबसे सरल तरीका sms के माद्यम से है तो आइए जानते है ।

1. सबसे पहले ये जाने की कौनसा मोबाइल नंबर आपकी बैंक से जुड़ा हुआ है । ये पहले पता कर लेंगे तो नया पिन बनाने में आसानी होगी । इसके साथ ही सिम में दो रुपये होना चाहिए ।

2. अब इनबॉक्स खोले और उसमें नीचे बताया गया sms टाइप करें ।

PIN CCCC AAAA

यहाँ पे c का मतलब कार्ड के आखिरी नंबर और a का मतलब एकाउंट के आखिरी चार नंबर से हैं 

तो ये मैसेज इनबॉक्स में जमा ले जैसे कि मैंने नीचे बताया है और इसको 567676 पर भेज दे ।

थोड़ी देर में आपके पास रिप्लाई में एक sms आयगा जिसमे पिन नंबर होगा ।

लेकिन ध्यान रखे वो सिर्फ 24 घंटे के लिए मान्य होगा इसके बाद काम करना बंद कर देगा इससे हमेसा के लिए एक्टिव करना होगा उसके लिए क्या करना है ये जानिए ।

अब नजदीकी एटीएम सेंटर पर जाए और वहां जाके पासवर्ड बदल लें । सेंटर पर कैसे बदलना है ये आप जानते होंगे अगर नही तो ये टिप्स फॉलो करें ।

तीसरा तरीका : एटीएम सेंटर में पिन बदले

1. अपना कार्ड बॉक्स में लगाये

2. पुराना या जो अभी नया genetare किया गया है उस पिन को लगाए

3. लेफ्ट या राइट साइड में देखे पिन चेंज का ऑप्शन आ रहा होगा उसमे एंटर करें ।

4. आगे वाली सभी स्टेप सीधी हैं उसको फॉलो करें ।

ऊपर बताई गई दोनों ट्रिक्स सबसे सरल हैं क्यों कि बैंक ब्रांच में जाकर अधिकारियों के पास अपना समय खराब ना करे ।

BOB SBI PNB जैसी किसी भी बैंक के एटीएम पिन भूल जाने पर कैसे चेंज करे और कैसे पता लगाएं की कौनसा लगाए ये आपने यह जाना । अगर नया नंबर कोड बनाने में कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए नीचे कमेंट करें ।



This post first appeared on HindiNetBook - Internet Ki Basic Jankari Hindi Me, please read the originial post: here

Share the post

ऑनलाइन एटीएम पिन चेंज करने का तरीका (New ATM Pin कैसे बनाएं ?)

×

Subscribe to Hindinetbook - Internet Ki Basic Jankari Hindi Me

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×