Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (Instagram Par Follower Kaise Badhaye)

बहुत बार हम Followers बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे tool इस्तेमाल कर लेते है जिससे तब तो हमारे followers बढ़ जाते है लेकिन कुछ दिन बाद हमारे followers फिर से कम होने लगते है इसलिए जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है वो कोई apps या software नहीं है बल्कि कुछ ऐसे ticks है जिससे real followers बढ़ाए जाएं अगर आप भी चाहते है कि आपके instagram account पर followers नहीं है और followers बढ़ाना चाहते है तो आप इन ticks को जरूर फॉलो करें।

1. Optimize Instagram Account

Instagram Followers बढ़ाने के लिए ये सबसे पहला स्टेप है Optimize का मतलब होता है कि account बनाने के बाद अपनी profile को ऐड करना जैसे profile pic , bio  और अपने youtube channel या अपनी website का लिंक add कर दे क्योकि जब कोई भी हमारे अकाउंट पर आता है तो सबसे पहले profile photo और bio ही देखता है इसलिए वो optimize होना चाहिए।

2. Creative Hashtagging

Hashtag का मतलब क्या होता है ये followers बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका है जब आप किसी भी वर्ड के साथ पोस्ट में tag का इस्तेमाल करते है तो वो वर्ड keyword बन जाता है जिससे हमारे followers बढ़ाने का एक जरिया होता है ऐसे करने से ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक हमारी पोस्ट पहुँच पाती है।

3. Daily post

हम किसी भी social media पर followers बढ़ाने के लिए हमको सबसे पहले daily post करनी होती है  daily post करने से हमारे followers जरूर बढ़ते है इसलिए जितना हो सके तो daily post करें।

4. Local location

Instagram पर हम जब भी पोस्ट या कोई वीडियो ड़ालते है तो उसके साथ हमे location भी set करनी चाहिए इससे instagram सभी local location instagram users को पोस्ट send करता है इससे हमारे like और followers बढ़ने में मदद मिलती है।

5. Like And Comment

हम जब भी instagram या फिर किसी भी social media ki sites पर like या comment करते है तो इससे हमारे activeness का पता चलता है तो instagram हमारे account को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुचता है जिससे हमारे followers बढ़ने के चांस होते है।

दोस्तों अगर आप ये सब ticks को फॉलो करते है तो आप को instagram के followers बढ़ाने के लिए
किसी भी app या software की जरुरत नहीं पड़ेगी।

आप को ये जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी लेकिन अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ऐसी ही और जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

The post इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (Instagram Par Follower Kaise Badhaye) appeared first on Hindi Netbook.



This post first appeared on HindiNetBook - Internet Ki Basic Jankari Hindi Me, please read the originial post: here

Share the post

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (Instagram Par Follower Kaise Badhaye)

×

Subscribe to Hindinetbook - Internet Ki Basic Jankari Hindi Me

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×