Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Facebook में notification hide और stop कैसे करें

Facebook में notification hide और stop कैसे करें

हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में Facebook में Notification को hide और stop कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं।


दोस्तो आपने देखे होंगे जब भी कोई हमें Facebook में tag करता है तो उस पोस्ट में आने वाले सभी comment हमें हमारे notification बार में दिखाई देते हैं कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जिन पर बहुत ज्यादा comment आते हैं और जितने बार new comments आते हैं उतनी ही बार हमें notify होता है उस से हम कई बार बहुत परेशान होते हैं।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब हम किसी भी post में comment कर देते हैं तो उस poster में जब भी कोई new comment आते हैं तो हमें notify होता है इसीलिए हम और कहीं ज्यादा comment नहीं करती क्योंकि यदि जितना ज्यादा comment करेंगे उतना ही ज्यादा notification आएगा।

       Facebook post में comments off कैसे करें

इससे बचने के लिए Facebook ने कुछ दिन पहले new feature launch किया है जिसकी मदद से हम किसी भी poster का notification hide  या stop कर सकते हैं जिस post का हम notification stop करते हैं या hide करते हैं फिर उस post से हमें कोई notification नहीं आता और notification hide करने के बाद आया हुआ notification hide हो जाता है दिखाई नहीं देता।

Facebook में नोटिफिकेशन hide और stop क्या है -

Notification hide -
Notification hide इस feature की मदद से Facebook defecation में दिखाए जाने वाले किसी भी notification को hide कर सकते हैं जिस notification को हम hide करते हैं वह notification फिर से show नहीं होता है।

Notification stop -
Stop notification इस feature की मदद से हम जिस post के notification को stop करते हैं notification stop करने के बाद उस post के कोई भी notification show नहीं होते हैं।

दोस्तों अब तो आप इन features के बारे में समझ ही गए होंगे और अब भी इन features को use करना जरूर चाहेंगे तो चलिए दोस्तों start करते हैं और जानते हैं Facebook में notification hide और stop feature use कैसे करते हैं।

Facebook में notification hide या stop कैसे करें -

Facebook में notification hide और stop करने के लिए आगे बताए गए सभी steps को ठीक से follow करें उसके बाद आप भी notification hide और stop feature का use जरुर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप Play Store पर जाएं और यहां से Facebook app डाउनलोड और install करें।

2. Facebook app install हो जाने के बाद ओपन करें और अपनी Facebook ID से login करें।

       Facebook friend list hide कैसे करें

3. Facebook ओपन हो जाने के बाद notification icon पर क्लिक करें।

4. अब यहां पर आपको आपके सभी notification दिखाई देंगे।

5. जिस भी नोटिफिकेशन को आप hide या stop करना चाहते हैं उस notification पर कुछ देर तक प्रेस करके रखें।


6. नोटिफिकेशन को थोड़ी देर तक क्लिक रखने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे hide this notification और turn off notification about this photo


7. यदि आपको नोटिफिकेशन को छुपाना है तो hide this notification पर click करें।

8. यदि आपको उस पोस्ट का नोटिफिकेशन stop करना है तो आप turn off notification about this photo पर click करें।

9. अब आप Facebook में जिस notification को hide और stop करना चाहते थे वह notification hide और stop हो जाएगा।

       Facebook में mobile नंबर hide कैसे करें

इस प्रकार से हम facebook में किसी भी notification को hide या stop कर सकते हैं और बार बार आने वाले notification से बच सकते हैं।

Friends आपको यह post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई problem आये तो आप comments करना मैं आपकी help जरुर करुंगा, next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये bye...



This post first appeared on Reetrick, please read the originial post: here

Share the post

Facebook में notification hide और stop कैसे करें

×

Subscribe to Reetrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×