Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bluetooth से internet share कैसे करें

Bluetooth से internet share कैसे करें

हेलो दोस्तों आज इस post में Bluetooth से internet share कैसे करते हैं इसके बारे में बता रहा हूं।


अभी तक आप सभी Wi-Fi और hotspots की मदद से एक mobile से दूसरे mobile में internet share करते थे परंतु दोस्तों हम उसके अलावा Bluetooth से भी internet share कर सकते हैं।

Bluetooth के बारे में तो आप जानते ही होंगे बहुत दिनों पहले Bluetooth का use java mobile में एक mobile से दूसरे mobile में file transfer करने के लिए किया जाता था, पर यह फीचर अभी Android mobile में भी उपलब्ध है और इसमें कुछ advance feature भी आ गए हैं, जिसकी मदद से हम Bluetooth से भी एक mobile से दूसरे mobile में internet share कर सकते हैं।

        Mobile internet connection share कैसे करें

कभी ना कभी और कहीं ना कहीं अक्सर ऐसा हो जाता है कि हमारे mobile का Wi-Fi और hotspots work नहीं करता है या हम wifi और hotspots की मदद से internet share नहीं करना चाहते ऐसी स्थिति में हम Bluetooth internet sharing use करके एक mobile से दूसरे mobile में आसानी से internet share कर सकते हैं तो चालिए दोस्तों start करते हैं और आगे बढ़ते हैं।

Bluetooth से internet share कैसे करें -

Bluetooth के द्वारा एक mobile से दूसरे mobile में internet share करने के लिए आपको आगे बताऐ गये सभी steps को एक के बाद एक ठीक से follow करना है उसके बाद आप भी अपने एक mobile से दूसरे mobile में Bluetooth द्वारा internet share जरूर कर पाएंगे।

1. सबसे पहले आप जिस mobile से internet share करना चाहते हैं उस mobile की settings ओपन करें।

       Users apps का backup कैसे बनाएं

2. अब आप wireless & network सेक्शन में आप more पर click करें।

3. अब यहां पर tethering and portable hotspots पर click करना है।

4. अब यहां पर आपको कुछ option दिखाई देंगे आप Bluetooth tethering इस option को enable करें।


5. अब जिस mobile को connect करना चाहते हैं उस mobile की setting ओपन करें।

6. अब आप wireless & network सेक्शन में आपको Bluetooth पर click करना है।

7. Bluetooth पर click करने के बाद आप अपने mobile के Bluetooth को on कर दीजिए और Bluetooth को search करें।

8. जिस mobile का Bluetooth tethering on किए थे उस mobile का Bluetooth नाम search हो जाने के बाद उस पर click करें।


9. Bluetooth नाम पर click करने के बाद आपके screen पर एक message तो होगा उस पर आप pair पर click करें।


10. अब दूसरे mobile में भी pair पर click करें।

11. अब आपके दोनों device एक दूसरे से pair (connect) हो गए हैं।

12. अब आप Bluetooth नाम के आगे वाले setting icon पर click करें।


13. अब आप नीचे internet access पर tick करें और Ok पर click करें।


14. अब आपके device में Bluetooth के द्वारा internet sharing start हो गई है अब आप दोनो device में internet use कर सकते हैं।

इस प्रकार से हम Bluetooth का use करके एक mobile से दूसरे mobile में internet share कर सकते हैं और बिना Wi-Fi और hotspot के दोनो device में internet use भी कर सकते हैं।

       Android mobile speed कैसे बढ़ाएं

Friends आपको यह post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई problem आये तो आप comments करना मैं आपकी help जरुर करुंगा, next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये bye...



This post first appeared on Reetrick, please read the originial post: here

Share the post

Bluetooth से internet share कैसे करें

×

Subscribe to Reetrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×