Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Blog website कैसे बनाये - पूरी जानकारी हिंदी में

Blog website कैसे बनाये - पूरी जानकारी हिंदी में

हेल्लो दोस्तों आज इस post में blog और website कैसे बनाते है इसके बारे में बता रहा हूँ.


Blogging start करना ये एक बोहोत अच्छा great idea है blogging से हम अपने ideas को online share करते हैं, और साथ साथ earning भी कर सकते है blogging start करने के लिए आपको एक blog या website की जरुरत पड़ेगी जिसमें आप अपने content publish कर सके तो इस post में हम website blog बनाना जानेंगे।

Website और blog create करने के लिए सबसे important होता है कि सबसे पहले हम एक platform choose करे जहाँ पर हम website और blog बना सके internet में बोहोत सरे platform available है जहाँ से हम blog और website create कर सकते हैं।

       Facebook group में post pin कैसे करें

Blogging के लिए 2 सबसे अच्छे platform है WordPress और blogger इन दोनों में से हम एक platform को snake कर सकते है और blogging start कर सकते हैं।

WordPress -
WordPress मे हम self hosted website और blog बना सकते हैं, सरल शब्दों में बोले तो WordPress में blog बनाने के लिए हमें hosting और domain buy करना होगा उसके बाद हम hosting में WordPress install कर के blogging start कर सकते हैं।

Blogger -
Blogger Google के द्वारा provide किए जाने बाला free blogging platform है, blogger में हम बिना कुछ buy करे अपनी एक free blogspot.com subdomain के साथ एक website create कर सकते है और कभी भी अपने blog में अपनी पसंद का dormon add कर सकते हैं।

अब आप इन 2 platform के बारे में जान गए है जिनमे से जो आपको अच्छा लगे आप उस platform को choose कर के अपनी blogging start कर सकते यदि अब भी कोई question आपके मन में है तो चलिए उनको भी clear कर लेते हैं।

Blogging के लिए कोनसा platform choose करे -
Blogging के लिए मैने ऊपर दो best और famous platform के बारे में बताया हुं blogger और WordPress तो चलिए पहले WordPress की बात कर लेते हैं।

WordPress मे हम self hosted website और blog बना सकते हैं, जिसके लिए हमें पहले hosting और domain buy करना होता है उसके बाद हम hosting में WordPress install कर के अपनी blogging start कर सकते है WordPress में हमें बोहोत सरे plugins उसे करने को मिल जाते है और WordPress blog का सारा management हमारे हाथों में ही होता है हम जैसे चाहे वैसे अपने blog को manage कर सकते हैं।

Blogger एक free blogging platform है blogger का सारा data google server में host होता है blogger में सब कुछ design html और css से ही होता है और blogger blog का manage उतना हमारे हाथों में नहीं होता जितना की WordPress में होता है, blogger blog को मैनेज करना बोहोत आसान है इसे हम मोबाइल से भी manage कर सकते हैं।

       Facebook page और group link कैसे करें

यदि आप hosting और domain buy कर सकते है तो में आपको suggest करूँगा की आप WordPress में अपना blogging start करे जहां पर आप अपने हिसाब से blog को manage भी कर पाएंगे और यदि आप एक free blog create करना चाहते है तो उसके लिए blogger एक good choice होगी।

Blog website कैसे बनाये -

Blog और website बनाने के लिए आप आगे बताए गए सभी steps को ठीक से follow करे उसके बाद आप भी अपना blog जरुर create कर पाएंगे।

Create free blogger blog -

Blogger में blog create करने के लिए आप आगे बताए गए सभी steps को ठीक से follow करें।

1. सबसे पहले आप google में जाकर blogger.com टाइप करे और search करें।

2. Blogger website ओपन करे और यहाँ पर अपने google account से login करें।

3. अब आपको यहाँ पर create your blog पर क्लिक करें।


4. अब आपके screen पर एक window ओपन होगी।

5. यहाँ पर आपको अपनी website blog का title add करना है और अपना blog का URL सेट करें।

Title (blog name) - 
Title में website का नाम लिखे जो भी नाम आपको दिखाना है।

Address (URL) - 
यहाँ पर आपको website का address डालना है जैसे मेरी website है ReeHindiTrick और मेरा address है ReeHindiTrick.blogspot.com फिर बाद में आप इसमें domain लगा सकते है जिससे ये छोटा हो जायेगा।

Template (theme) - 
यहाँ पर आपको template पर click करना ह यासे आप कोई भी template choose कै सकते हो बद में आप कभी भी theme change कर सकते हैं।

6. Blog title  blog URL, blog theme सेट करने के बाद आप save button पर क्लिक करें।


7. अब आपका blog successfully create हो गया है।


8. Successfully blog create हो जाने के बाद आपको आपके blog को optimize करना है।

9. Blog optimize करने से आपके blog की search engine visibility increase होगी जिससे आपको सर्च से भी traffic मिलेगा।

       Bluetooth से internet share कैसे करें

10. अब आप view blog पर click करके अपना blog live देख सकते हैं।

इस प्रकार से हम blogger में free blog create कर सकते है और blogger platform से blogging start कर सकते हैं।

WordPress में blog website कैसे बनाये -

WordPress में blog website बनाने के लिए आप आगे बताए गए सभी स्टेप्स को ठीक से फॉलो करे उसके बाद आप भी अपनी WordPress blog website जरूर बना पाएंगे।

WordPress website बनाने के लिए जरुरी चीज़े -
WordPress website बनाने के लिए हमें सबसे पहले दो चीजों की जरुरत पड़ती है domain और hosting यदि हमारे पास domain और hosting है तो हम wordpress website बना सकते हैं।

1. Domain -
सबसे पहले आप किसी domain provider company से एक अच्छा top level domain register करें।

2. Hosting -
Domain register करने के बाद आपको किसी hosting provider company से hosting register करना है।

3. Add domain to hosting -
यदि अपने domain और hosting अलग अलग company (website) से register किये है तो आपको सबसे पहले अपना domain को hosting से connect करना होगा।

Domain add करने के लिए आप अपना hosting C panel ओपन करे और add domain पर click करे अब आपको hosting का name server में add करना है।

Install WordPress -
Hosting और domain register और domain को hosting से connect करने के बाद अब हम आसानी से hosting में wordpress install कर सकते है तो चलिए start करते है और wordpress install करते हैं।

1. सबसे पहले आप hosting website में जाये और login करे login करने के बाद आप अपना C panel ओपन करें।

2. अब आप cpanel में web application (script installer) section पर जाये।

3. अब आपको यहाँ पर WordPress दिखाई देगा आप WordPress पर click करें।


4. अब wordpress installation page ओपन हो जायेगा आप यहाँ पर install this application" (install) पर click करें।


5. अब next पेज में हमें install set up करना है तो आप इस type से set up करें।


A. Domain - http://www.reehinditrick.in

B. Directory (optional) -  इसे खाली ही रहने दे।

C. Version - choose latest version

D. Language - English

उसके बाद आपको कुछ checkbox दिखाई देंगे आप इनको अपने अनुसार set करें।


या फिर इन checkbox को डिफ़ॉल्ट ही रहने दे मतलव जैसे पहले से set है वैसे ही रहने दे।


E. Administrator user name - Reehinditrick

F. Administrator password - choose strong password

G. Administrator Email - add your email address [email protected] या default ही रहने दे।

H. Website title - अपनी वेबसाइट का नाम लिखे ReeHindiTrick

I. Website tagline - add your website tagline " all tech info hindi me"

अब आपको यहाँ पर कुछ और checkbox दिखाई देंगे आप इन्हे अपने अनुसार set करें।


या फिर इन checkbox को default ही रहने दे मतलव जैसे पहले से set है वैसे ही रहने दे।

6. Install setting करने के बाद आप install button पर click करें।


7. अब आपकी hosting में WordPress successful install हो गया है।

8. अब आप WordPress dashboard पर जाये उस पर जाने के लिए आप इस type की link पर click करें।
www.reehinditrick.in/wp-admin/


9. अब आपकी screen में WordPress dashboard ओपन हो जायेगा यदि आपसे username password मांगे तो आप install setup करते time add किये गए username और password add करके login हो सकते हैं।


10. Wordpress dashboard ओपन करने के बाद आप आप अपनी website अपने अनुसार customize कर सकते है।

11. अब आपकी website successfully create हो गयी है अब आप WordPress में अपनी blogging start कर सकते है।

       Android mobile speed कैसे बढ़ाएं

इस प्रकार से हम hosting में WordPress install कर सकते है और WordPress website ब्लॉग start कर सकते है।

Friends आपको यह post कैसी लगी बताना जरुर यदि आपको कोई problem आये तो आप comments करना मैं आपकी help जरुर करुंगा, next post मे फिर से मिलेंगे तब तक के लिये bye...



This post first appeared on Reetrick, please read the originial post: here

Share the post

Blog website कैसे बनाये - पूरी जानकारी हिंदी में

×

Subscribe to Reetrick

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×